कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीति से करीब दो महीने की छुट्टी के बाद अपनी पहली बैठक में कांग्रेस सचिवों से मुलाकात की और उनसे लोगों तक पहुंचने और सार्वजनिक मुद्दों को उठाने का निर्देश दिया. राहुल के दो घंटे की बैठक में ‘खुलकर चर्चा’ हुई लेकिन उन्होंने आरोप-त्यारोप पर ध्यान नहीं दिया.
सूत्रों ने कहा कि कुछ सचिवों ने जब कुछ लोगों की शिकायत की तो राहुल ने उनसे कहा कि इसके बजाए वह बताएं कि राज्यों में उन्होंने क्या काम किया जिन राज्यों का उन्हें प्रभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि सचिवों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे बाहर नहीं बताएं कि दो घंटे की बैठक में क्या हुआ.
बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सचिवों से उनके प्रभार वाले राज्यों की राजनीतिक स्थिति और पार्टी सांगठनिक ढांचे की जानकारी ली. राहुल ने सचिवों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में उन्हें ज्यादा जिम्मेदारियां दी जाएंगी.
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें