पार्टी सचिवों के साथ राहुल ने की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 मई 2015

पार्टी सचिवों के साथ राहुल ने की बैठक

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीति से करीब दो महीने की छुट्टी के बाद अपनी पहली बैठक में कांग्रेस सचिवों से मुलाकात की और उनसे लोगों तक पहुंचने और सार्वजनिक मुद्दों को उठाने का निर्देश दिया. राहुल के दो घंटे की बैठक में ‘खुलकर चर्चा’ हुई लेकिन उन्होंने आरोप-त्यारोप पर ध्यान नहीं दिया.

सूत्रों ने कहा कि कुछ सचिवों ने जब कुछ लोगों की शिकायत की तो राहुल ने उनसे कहा कि इसके बजाए वह बताएं कि राज्यों में उन्होंने क्या काम किया जिन राज्यों का उन्हें प्रभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि सचिवों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे बाहर नहीं बताएं कि दो घंटे की बैठक में क्या हुआ.

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सचिवों से उनके प्रभार वाले राज्यों की राजनीतिक स्थिति और पार्टी सांगठनिक ढांचे की जानकारी ली. राहुल ने सचिवों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में उन्हें ज्यादा जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

कोई टिप्पणी नहीं: