विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 मई 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई)

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिले के चार केन्द्रो पर सम्पन्न हुई
  • प्रथम में 615 और द्वितीय प्रष्न पत्र में 602 परीक्षा अनुपस्थित

vidisha map
मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग के द्वारा वर्ष 2014 के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज नौ मई को किया गया था। उक्त परीक्षा विदिषा जिले के चार केन्द्रो पर सम्पन्न हुई। जिले के परीक्षा केन्द्रो पर कुल 2314 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रथम प्रष्न पत्र में 1699 उपस्थित और 615 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार द्वितीय प्रष्न पत्र में 1712 उपस्थित रहे तथा 602 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला स्तर पर बनाएं गए नोड्ल अधिकारी ने परीक्षा केन्द्रवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति के संबंध में बताया है कि एसएटीआई डिग्री काॅलेज में कुल एक हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रथम प्रष्न पत्र में 743 उपस्थित और 257 अनुपस्थित रहें। द्वितीय प्रष्न पत्र में 750 उपस्थित रहे और 250 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में कुल 600 परीक्षार्थियों में से प्रथम प्रष्न पत्र में 429 उपस्थित, 171 अनुपस्थित तथा द्वितीय प्रष्न पत्र में 437 उपस्थित और 163 अनुुुुपस्थित रहें।  सेन्टमेरी स्नातकोत्तर काॅलेज में कुल पांच सौ परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रथम प्रष्न पत्र में 378 उपस्थित, 122 अनुपस्थित रहें। द्वितीय प्रष्न पत्र में 375 उपस्थित और 125 अनुपस्थित रहें। उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में कुल 214 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रष्न पत्र में 149 उपस्थित, 65 अनुपस्थित रहें और द्वितीय प्रष्न पत्र में 150 उपस्थित तथा 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

सतत निगरानी
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए चारों परीक्षा केन्द्रो पर सतत निगरानी रखी गई। मध्यप्रदेष लोेक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों, उड़नदस्ता, सेक्टर मजिस्टेªट और केन्द्राध्यक्षों द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रो पर नजर रखी। 

कोई टिप्पणी नहीं: