कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 18 मई से दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आयेंगे । छुटि्टयां बिताने के बाद श्री गांधी पहली बार अमेठी आ रहे हैं । वह हाल ही में अमेठी क्षेत्र में बस में लगी आग से हताहत लोगों से भी मिल सकते हैं । वह चौपाल लगाकर किसानों से मिलेंगे और उनके हालात जानेगें । कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी अपने इस दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ।
इससे पहले श्री गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड चुकी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मति ईरानी आगामी 12 मई को अमेठी पहुंचेगी । वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें