राहुल दो दिन के दौरे पर 18 को पहुंचेंगे अमेठी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 मई 2015

राहुल दो दिन के दौरे पर 18 को पहुंचेंगे अमेठी

rahul-visit-amethi-on-18th
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 18 मई से दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी आयेंगे । छुटि्टयां बिताने के बाद श्री गांधी पहली बार अमेठी आ रहे हैं । वह हाल ही में अमेठी क्षेत्र में बस में लगी आग से हताहत लोगों से भी मिल सकते हैं । वह चौपाल लगाकर किसानों से मिलेंगे और उनके हालात जानेगें । कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि श्री गांधी अपने इस दो दिवसीय दौरे में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ।

इससे पहले श्री गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड चुकी केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मति ईरानी आगामी 12 मई को अमेठी पहुंचेगी । वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: