भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 64.20 रुपये प्रति डॉलर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 मई 2015

भारतीय मुद्रा का संदर्भ मूल्य 64.20 रुपये प्रति डॉलर


rupees-cross-64-per-dollar
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को रुपये का संदर्भ मूल्य डॉलर के मुकाबले 64.20 रुपये और यूरो के मुकाबले 71.91 रुपये तय किया। इससे पिछले कार्य दिवस सोमवार को यह मूल्य क्रमश: 63.84 रुपये और 71.51 रुपये निर्धारित किया गया था। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को जारी नियमित विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

बैंक ने रुपये का संदर्भ मूल्य पाउंड के मुकाबले 100.03 रुपये तय किया, जो इससे पिछले सत्र को 98.46 रुपये था। बैंक ने रुपये का मूल्य प्रति 100 येन के मुकाबले 53.43 रुपये निर्धारित किया, जो इससे पिछले सत्र को 53.25 रुपये था। 

डॉलर अमेरिका की, यूरो यूरोपीय संघ की, पाउंड ब्रिटेन की और येन जापान की आधिकारिक मुद्रा है। रिजर्व बैंक के बयान के मुताबिक, संदर्भ मूल्य कुछ चुने हुए बैंकों की दोपहर की दर पर आधारित होते हैं और एसडीआर-रुपया विनिमय दर इस संदर्भ दर पर आधारित होती है।

कोई टिप्पणी नहीं: