भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपने मतभेद से इन्कार करते हुये आज केन्द्र सरकार के काम की जम कर तारीफ की । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ आने पर आज उनका जोरदार स्वागत किया गया ।उन्होंनें कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी केन्द्र सरकार ने पिछले एक साल में कई ऐतिहासिक फैसले लिये । जनधन योजना के अलावा कल शुरू की गयी पेंशन और बीमा योजना से गरीबों को लाभ मिलेगा । इसके अलावा स्वच्छता अभियान का भी असर हुआ है । श्री मोदी के काम की तारीफ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां में हो रही है ।
श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ न/न तो मतभेद है और न/न मनभेद । दरअसल प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी श्री मोदी से मुलाकात ही नहीं हो पायी है । उन्होंनें कहा कि वह पार्टी के नेतृत्व की सहमति से ही कहीं जाते हैं ।पार्टी उन्हें जो भी भूमिका देगी वह उसे निभायेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें