पार्टी का कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना पूरा होगा : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 10 मई 2015

पार्टी का कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना पूरा होगा : अमित शाह

bjp-will-make-congress-clean-india
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि पार्टी का कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का सपना पूरा होगा और इसके लिए कार्यकर्ताओं को और मेहनत करना होगी। श्री शाह ने पार्टी द्वारा आयोजित सुशासन संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जोश दिलाते हुए कहा कि देश के 13 राज्यों में भाजपा की सरकारें है और आने वाले समय में पूरे देश में भाजपा की सरकारें बनेगी जिससे पार्टी का कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प जल्द पूरा होगा. भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इनके शासन काल में आये दिन घोटाले होते थे लेकिन जब से देश में भाजपा की सरकार बनी सिर्फ काम़ ही काम हुए है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा हाल में घोषित की गयी तीन नई योजनाओं की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार ने एक रूपए प्रति माह में जनता को दो लाख रूपए का दुर्घटना बीमा देकर प्रसंशनीय कार्य किया है।

भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर उन्होंने कांग्रेस की जमकार आलोचना की और कहा कि वह भ्रांतियां फैलाकर किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बिल के पास हो जाने से किसानों की हालत में सुधार होगा और उन्हें चार गुना मुआवजा दिया जायेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगने से रोजगार के अवसर भी बढेगे। देश की विकास दर को लेकर उन्होंने कहा कि केन्द्र में जब वाजपेयी सरकार थी तब देश की विकास दर आठ प्रतिशत से ज्यादा थी लेकिन इसके बाद केन्द्र में यूपीए सरकार बनी और उसने अपने दस वर्षो के शासन में देश की विकासदर घटकर 4़ 4 पर पहुंच गयी। इसे अब भाजपा सरकार ने बढाकर 5़ 7 में पहुंचा दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे यहां से संकल्प लेकर जाये की उन्हें जो काम दिया गया है उसे समर्पण की भावना से पूरा करे। सुशासन संकल्प सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन में विकास की तडप होनी चाहिए। तभी गांव की हालत और शहर का स्वरूप बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कमी आडे नहीं आयेगी और विकास के लिए जितने धन की जरूरत होगी सरकार देगी।

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल ने कहा कि सदस्यता की दृष्टि से भाजपा विश्व की सबसे बडी पार्टी बन गयी है यह कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह को धन्यवाद दिया कहा कि उनके जुनून का नतीजा है कि देशभर में पार्टी के दस करोड सदस्य बने हैं। उन्होंने कहा कि सदस्यता महा अभियान के बाद अब पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान चलाया जायेगा जिसमें कार्यकर्ता घर घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को प्रशासन के तंत्र के बारे में जानकारी होनी जाहिए जिससे कि उन्हें जनता के काम करवाने आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पार्टी द्वारा आगामी जुलाई माह में एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आने वाले समय में देश एक बडी ताकत बनकर उभरेंगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यो की बदौलत यह बहुमत जनता ने दिया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय के अलावा प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , गृह मंत्री बाबूलाल गौर , पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी , गोपाल भार्गव सहित अन्य नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री शाह को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: