बिहार में अंतरजातीय विवाह पर दबंगों ने लगाया कर! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 मई 2015

बिहार में अंतरजातीय विवाह पर दबंगों ने लगाया कर!


tax-in-bihar-on-inter-cast-marriage
बिहार में अबतक आपने रंगदारी (जबरदस्ती पैसे वसूलने) के विभिन्न तरह के मामले सुनते रहे हैं। परंतु बिहार के कटिहार जिले के अरिहाना पंचायत अंतर्गत गोगरा गांव में एक अंतरजातीय विवाह करने वाले से दबंगों ने 50,000 रुपये रंगदारी मांगी है। रंगदारी की राशि नहीं देने पर गांव में नहीं रहने की चेतावनी भी दी गई है।  अरिहाना पंचायत के मुखिया महेन्द्र रविदास ने बताया कि गोगरा गांव निवासी और होटल में काम करने वाले छोटू कुमार यादव ने पास के गांव रोहिया की रहने वाली और धानुक जाति की लड़की सोनी से गत नवंबर में विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों के परिजनों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था, परंतु गांव के कुछ दबंगों को यह विवाह रास नहीं आया। दबंगों ने अंतरजातीय विवाह करने के आरोप में दंपति पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगा दिया।  छोटू का आरोप है कि दबंगों ने जीना मुहाल कर दिया है। रुपये की मांग को लेकर कई बार उनके परिजनों से मारपीट भी की गई है। 

सालमारी सहायक थाने के प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि छोटू यादव के पिता पूरन यादव के बयान के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही दिनेश यादव सहित चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पूरन का कहना है कि दबंगों के डर के कारण पुत्र और पुत्रवधू घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कटिहार के पुलिस अधीक्षक छत्रनिल सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: