राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा नौ को आयोजित, परीक्षार्थियों की फोटो एवं वीडियोग्राफी प्रतिबंधित
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा (प्रारंभिक परीक्षा) वर्ष 2014 की परीक्षा का आयोजन नौ मई शनिवार को दो सत्रों में किया जाएगा। प्रथम प्रश्न पत्र प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किया गया है। जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से आज गुरूवार को लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक सेवानिवृत्त डीआईजी श्री आरडी शर्मा ने गहन समीक्षा बैठक ली उन्होंने लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के तहत परीक्षा सम्पादित कराने की समझाईंश दी।
चार केन्द्र
जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के चार केन्द्रो पर कुल 2314 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केन्द्र इंजीनियरिंग काॅलेज एसएटीआई में सर्वाधिक एक हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में छह सौ, सेन्टमेरी स्नातकोत्तर काॅलेज में पांच सौ और उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में 214 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
केन्द्र प्रभारी
अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए एक-एक परीक्षा केन्द्र प्रभारी भी नियुक्त किया है। तदानुसार एसएटीआई डिग्री परीक्षा केन्द्र के लिए केन्द्र प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, शासकीय महारानी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए सहायक संचालक श्रीमती विनिता कासबा, सेन्टमेरी पीजी काॅलेज परीक्षा केन्द्र के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एमके मुद्गल को तथा परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल का केन्द्र प्रभारी आत्मा परियोजना के प्रोजेक्टर डायरेक्टर श्री आनंद बडोनिया को बनाया गया है।
कार्यपालिक मजिस्टेªट
परीक्षा केन्द्रों के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट भी नियुक्त किए गए हैं जिसके अनुसार एसएटीआई डिग्री परीक्षा केन्द्र के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट गुलाबगंज के अतिरिक्त तहसीलदार श्री संजय जैन, शासकीय महारानी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए विदिशा के अतिरिक्त तहसीलदार श्री राजन शर्मा, सेन्टमेरी पीजी काॅलेज परीक्षा केन्द्र के लिए ग्यारसपुर के तहसीलदार श्री बृजेश सक्सेना को और परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट विदिशा के अतिरिक्त तहसीलदार श्री केएन ओझा को दायित्व सौंपा गया है। संबंधित मजिस्टेªट परीक्षा केन्द्र पर सतत निगरानी रखकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखेगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है।
कंट्रोल रूम
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम अधीक्षक भू-अभिलेख के कार्यालय में संचालित होगा जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-237880 है। कंट्रोल रूम के बेहतर संचालन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
चिकित्सक मौजूद रहंेगे
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर चिकित्सक की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराई गई हैै। चिकित्सक मेडीकल किट सहित उपस्थित रहंेगे।
प्रतिबंधित
राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 2014 के लिए जारी मार्गदर्शिका में स्पष्ट उल्लेख है कि परीक्षा केन्द्रों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पूर्णतः प्रतिबंधित की गई है। इसके अलावा परीक्षार्थियों को मोबाइल, केलकुलेटर इत्यादि इलेक्ट्राॅनिक उपकरण एवं पठन सामग्री लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
प्रवेश की अनुमति
परीक्षार्थियों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र की मूल प्रति परीक्षा केन्द्र पर लानी होगी। परीक्षा कक्ष में नौ मई शनिवार को प्रथम प्रश्न पत्र के लिए प्रातः 9.30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। प्रश्न पत्र वितरण अर्थात 10 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए दोपहर 1.45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। प्रश्न पत्र वितरण के उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश के पूर्व इस बात की जांच की जाएगी कि परीक्षार्थी के पास मूल परिचय पत्र, प्रवेश पत्र पर लगे फोटो, अंकित नाम से आवेदक के फोटो का मिलान हो रहा है कि नही। मूल परिचय पत्र ना होने पर अथवा परिचय पत्र एवं प्रवेश पत्र पर लगे फोटो का मिलान ना होने पर आवेदक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा इस परीक्षार्थी के नाम तथा अनुक्रमंाक की सूचना तत्काल जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दी जाएगी। इसी प्रकार जिन परीक्षार्थियों के पास प्रवेश पत्र नही है तथा उनका रोल नम्बर लिस्ट मंे भी नाम नही है उन्हें प्रवेश नही दिया जाएगा। जिन परीक्षार्थियों केे प्रवेश पत्र में हस्ताक्षर एवं फोटो स्पष्ट नही पाए जाएंगे ऐसे आवेदकों को प्रवेश पत्र में छपे महत्वपूर्ण निर्देश क्रमांक 11 पर दिए गए निर्देशो का पालन करना होगा।
ओएमआर शीट
परीक्षार्थियांें को प्रदाय की गई ओएमआर शीट में उत्तर देने के लिए सेट के गोले में काली स्याही डाॅट पेन से गोेले को भरना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा के उपरांत प्रश्न पत्र अपने साथ वापिस ले जा सकते है। प्रश्न पत्र चार सेट एबीसीडी क्रम के होंगे।
दृष्टिहीन एवं निःशक्तजन आवेदकों के लिए
प्रत्येक सत्र दो घंटे का होगा किन्तु ऐसे परीक्षार्थी जो दृष्टिहीन है जिनके दोनो हाथ नही है या जो दोनो हाथों से लिख नही पाते है उन्हें चालीस मिनिट प्रति सत्र अतिरिक्त अनुकम्पा समय दिया जाएगा। परीक्षार्थी से उसकी निःशक्तता के संबंध में सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र लिया जाएगा।
घोषणा पत्र
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सम्पादन हेतु नियुक्त किए गए अधिकारी, कर्मचारियों को घोषणा पत्र में जानकारी देनी होगी। ऐसे अभिभावकगण को प्रारंभिक परीक्षा के सम्पादन का दायित्व सौंपा गया है। उनकी ड्यूटी उनके परिजन के परीक्षा केन्द्र पर नही लगाई जाए।
मिशन इन्द्रधनुष, द्वितीय चरण का शुभांरभ
जिला चिकित्सालय में गुरूवार सात मई को मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण का शुभांरभ डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा रमेश सोनकर और सिविल सर्जन सह अधीक्षक डा मंजू जैन ने नवजात शिशुओं को पोलियो ड्राप्ट और अन्य टीके लगाकर किया। इस अवसर पर तहसीलदार श्री रविशंकर राय, डब्ल्यूएचओ के सलाहकार डाॅ राजावत, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डाॅ सुरेन्द्र सोनकर, डीपीएम श्री खरे भी मौजूद थे। रोटरी क्लब के द्वारा बच्चों को खिलौने प्रदाय किए गए। मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 14 मई तक क्रियान्वित किया जाएगा। एक सप्ताह की अवधि में सात प्रकार की जानलेवा बीमारियों से निजात दिलाने के लिए दो वर्ष की आयु तक के बच्चो और गर्भवती माताओं को सात प्रकार के टीके लगाए जाएंगे।
सर्विस प्रोवाइडर का लायसेंस जारी हेतु आवेदन आमंत्रित
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने बताया कि जिले के उप पंजीयक कार्यालयों के लिए सर्विस प्रोवाइडर का लायसेंस जारी किया जाएगा। चयन हेतु आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। सेवा प्रदाता के लिए व्यक्तिगत, बैंक, वित्तीय संस्थाएं या डाक-घर आवेदन कर सकेंगे। सर्विस प्रोवाइडर का लायसेंस के लिए जो पात्रताएं निर्धारित की गई हैं उनमें सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम की विभिन्न धाराओं एवं उपबंधो के अनुसार इलेक्ट्राॅनिक हस्ताक्षर, कम्प्यूटर प्रिन्टर, बायोमैट्रिक डिवाइस, इलेक्ट्राॅनिक रायटिंग पेन, वेब केमरा, यूपीएस, स्केनर के अलावा ब्राड बेण्ड, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शनधारित होना चाहिए। ई-स्टाम्प के विक्रय एवं अन्य संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए साख-सीमा प्राप्त करने के लिए वित्तीय रूप से सक्षम होना चाहिए। हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में सेवा उपलब्ध कराने की क्षमता होनी चाहिए। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला पंजीयक कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना के तहत जिले के कृषकों से आवेदन 10 मई तक आमंत्रित किए गए हैं। योजना की सम्पूर्ण जानकारी एवं आवेदन प्रपत्र का प्रारूप किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचातपेीपण्वतह तथा मंडी बोर्ड की बेवसाइट ूूूण्उंदकपइवंतकण्वतह से प्राप्त की जा सकती है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने जानकारी देेते हुए बताया है कि किसानों को खेती की नवीन एवं उन्नत तकनीकी उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से क्रियान्वित मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना के तहत जिले से पांच कृषको का चयन किया जाना है। चयनित कृषकगण हालेण्ड, जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, स्पेन, चिली, पेरू, एवं ब्राजील देश दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलेण्ड, केन्या, आस्टेªलिया, दक्षिण एशिया के देशो में से राज्य सरकार द्वारा चयनित विदेशो की अध्ययन यात्रा पर भेजे जा सकेगे। भ्रमण यात्रा दस दिवसीय होगी। योजनातंर्गत लघु एवं सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। जबकि सामान्य वर्ग के अन्य कृषकों को पचास प्रतिशत और अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कृषकों को 75 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी। आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष होना चाहिए। किसान को पासपोर्ट स्वंय को बनवाना होगा। पूर्ण भरे आवेदन के साथ पासपोर्ट की फोटो प्रति, पांच फोटोग्राफ, तीन वर्ष का आयकर रिटर्न एवं कृषक ऋण पुस्तिका का भाग एक, दो, खसरा पांच साल का एवं खतोनी की प्रमाणित छायाप्रति और बैंक खाते का छह माह तक का स्टेटमेंट की प्रति बैंक की सील सहित इसके अलावा आवेदक को पेनकार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। आवेदक कृषक को दस रूपए के नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें