शाला त्यागी व अप्रवेशीय के लिए समर केम्प का आयोजन
जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयोें में समर केम्प का आयोजन 15 जून तक किया जाएगा। उक्त केम्प ऐसी बालिकाएं जो शाला त्यागी व अप्रवेशीय है के लिए आयोजित किया गया है। समर केम्प में विशेष रूप से नौ वर्ष से अधिक की आयु की बालिकाओं का चयन किया जाएगा और उन्हेें 30 अपै्रल तक प्रवेश दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाना था। यदि कोई पात्र बालिका जो समर केम्प के लिए निर्धारित पात्रता रखती है और प्रवेश से वंचित है तो उसका नियमानुसार विकासखण्ड के छात्रावास में संचालित समर केम्प में प्रवेश दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीडब्ल्यूएसएन बालिकाओं के लिए समर केम्प 15 जून तक संचालित किए जाएंगे। इन केम्पों में संबंधित बालिकाओं को शैक्षणिक स्तर से अवगत कराया जाएगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा केन्द्र की सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति केदारे के मोबाइल नम्बर 9407555781 एवं श्री एस विश्वकर्मा के मोबाइल नम्बर 9691497500 पर कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।
आवास सहायता योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आवास सहायता योजना संचालित की जा रही है। इन वर्गो के ऐसे विद्यार्थी जो अध्ययन अवधि के दौरान किराए के आवासांे में निवास करते है तो उन्हें इस योजना से लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यार्थियों से आवेदन 20 जून तक आमंत्रित किए गए है। आवास सहायता योजना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को गतवर्ष की अंक सूची की छाया प्रति, मकान मालिक एवं किराएदार का शपथ पत्र, बैंक खाते का स्टेटमेंट, मकान मालिक एवं किराएदार के एग्रीमेट की छायाप्रति, किराएदार की सूचना थाना प्रभारी को दी गई की जानकारी तथा मूल निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं आधार लिंक बैंक खाते की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी।
पीसीपीएनडीटी की बैठक आज
गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम के तहत गठित पीसीपीएनडीटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक नौ मई को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में पुराने पंजीकृृत सोनोग्राफी सेन्टर के नवीनीकरण पंजीकृत करने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया जाएगा।
छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित
पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा क्रियान्वित अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन आमंत्रित किए गए है शैक्षणिक संस्था के प्रमुख के माध्यम से आवेदन 31 जुलाई तक सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा किए जा सकते है। कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करंें। आफ लाइन छात्रवृत्ति फार्म संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी जमा कर सकते है। इसी प्रकार कक्षा नौ से दसवीं तक के विद्यार्थी आॅन लाइन आवेदन भारत सरकार के स्कालरशिप पोर्टल ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर निर्धारित प्रपत्र में जानकारियां अंकित कर सम्मिट कर सकते है।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पिछडा वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस वित्तीय वर्ष के लिए जिले को अल्पसंख्यक वर्ग के लिए पांच और पिछडा वर्ग के लिए 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि जिले में निवास कर रहे पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बरोजगार युवक युवतियां जो स्वंय का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक है तो वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट केम्पस में संचालित पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें