मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एमबी ओझा के मार्गदर्शन में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र के समक्ष 102 आवेदकोें ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिसमें से मौके पर 35 आवेदनों का निराकरण किया और शेष लंबित आवेदनों पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए हैै। जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागोें के जिलाधिकारी मौजूद थे।
तहसीलदार सुश्री वर्मा के पदस्थापना आदेश
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने स्थानांतरित होकर आई तहसीलदार सुश्री निधि वर्मा के द्वारा जिले में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत सुश्री वर्मा को तहसीलदार सिरोंज के पद पर आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ करने के आदेश जारी कर दिए है।
इनाम की उद्घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना बासौदा देहात में दर्ज अपराध क्रमांक 156/15 के फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद कराने वाले को दो हजार रूपए की नगद राशि से पुरस्कृत करने की उद्घोषणा जारी की है। जारी उद्घोषणा में उल्लेख है कि थाना बासौदा देहात के पूर्व उल्लेखित अपराध क्रमांक का आरोपी गगन राजपूत पुत्र भगवान सिंह निवासी पठारपुरा राजेन्द्र नगर बासौदा की सूचना देने अथवा गिरफ्तार कराने वालो को पूर्व उल्लेखित राशि इनाम के रूप में दी जाएगी। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
दो लाख की सहायता राशि भेंट
भूकम्प पीडि़तों को हर संभव मदद मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा राशि संग्रह कर उन्हें भेजी जा रही है। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को आज विदिशा जनपद पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा एक दिन का वेतन नेपाल के भूकम्प पीडि़तों को सहायतार्थ के रूप में संग्रह राशि दो लाख आठ हजार 151 रूपए भेंट की है।
बीज तैयारियों संबंधी बैठक 14 को
खरीफ वर्ष 2015 के लिए बीज व्यवस्था, भण्डारण की तैयारियों के परिपेक्ष्य में 14 मई को बैठक आयोजित की गई है। उक्त बैठक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया की अध्यक्षता मंे उनके कार्यालय में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में फसलवार, किस्मवार, श्रेणीवार बीज उपलब्धता की अद्यतन जानकारी की समीक्षा की जाएगी। बैठक में समस्त बीज उत्पादक सहकारी समितियों को आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें