सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 मई 2015

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (12 मई)

आगामी माह में श्रवणवाधित निःशक्तजनों के लिए परीक्षण एवं श्रवणयंत्र वितरण शिविर आयोजित किया जायेगा

सीधी 12 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि आगामी माह जून में एडीपी योजना के अंतर्गत सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशन में अलीयावर जंग श्रवणवाधितार्थ संस्थान मुम्बई के द्वारा सीधी जिले में 5 दिवसीय श्रवणवाधित निःशक्तजनों के लिए परीक्षण एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिया है कि इस शिविर में अस्थिवाधित, दृष्टिवाधित एवं मानसिक विकलांगों को आने के लिए निर्देश न दिया जावे। शिविर में आने वाले हितग्राहियों को ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र जो वार्षिक 96 हजार रूपये से कम हो तथा पासपोर्ट साइज की दो फोटो लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने शिविर आयोजन की तिथियों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत बघवार में 11 जून को शिविर आयोजित किया जायेगा। जनपद पंचायत सिहावल के ग्राम पंचायत अमिलिया में 12 जून को, जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत धुम्मा में 13 जून को, जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत टंसार में 14 जून को और जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत ताला में 15 जून को शिविर आयोजित किया जायेगा। 

सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर कलेक्टर ने 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की

सीधी 12 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो मृतकों के निकटतम परिजनों को 15 हजार रूपये प्रत्येक के मान से 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि गोपद बनास तहसील के ग्राम जमुनिहा के राम सजीवन पाण्डेय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी रामकली पाण्डेय को 15 हजार रूपये की सहायता राशि जारी की है। तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम अगडाल के राकेश साहू की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हो जाने पर उसके पिता भगवानदीन साहू को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। 

एसडीएम चुरहट ने मड़वा के तत्कालीन सरपंच और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है

सीधी 12 मई 2015   चुरहट के अनुविभागीय दण्डाधिकारी जे0पी0यादव ने ग्राम पंचायत मड़वा के तत्कालीन सरपंच जगनन्दन साहू, सचिव राजेन्द्र कुमार दाहिया को अनियमितताएं बरतने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति अवचार का दोषी पाए जाने पर सरपंच को धारा 40 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने एवं सचिव को पद से पृथक करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

जनसुनवायी में 145 आवेदन प्राप्त

sidhi news
सीधी 12 मई 2015   ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए आज जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जन सुनवायी की। आज आयोजित जन सुनवायी में 145 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों को प्राप्ति रसीद दी गयी। प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के पास भेज दिया गया। आज हुयी जनसुनवायी में सिहावल तहसील के ग्राम बेलहा के 75 वर्षीय रामेश्वर साहू कलेक्टर के पास आए और बहुत उम्मीद के साथ उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत कम सुनाई देता है। अतः उन्हें श्रवण यंत्र (कान की मशीन) दिलवा दी जाय। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक संतोष शुक्ला को कान की मशीन देने के निर्देश दिए गए। उप संचालक ने रामेश्वर साहू के कान की जाॅच जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में आइडियो मीटर से करायी गयी। पात्र पाए जाने पर रामेश्वर साहू को श्रवणयंत्र प्रदान किया गया। श्रवणयंत्र प्राप्त होते ही रामेश्वर साहू को सुनाई देने लगा। उन्होंने कलेक्टर को लाख-’लाख धन्यवाद दिया।         

जल जहाज में सिक्योरिटी आफीसर्स के 300 पद रिक्त

सीधी 12 मई 2015   जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले0कर्नल पी.गंगा ने बताया कि सीधी एवं सिंगरौली जिले के रोजगार के इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों के लिए जल जहाज में सिक्योरिटी आफीसर्स के 300 पद रिक्त हैं। जो भूतपूर्व सैनिकों से भरा जाना है। इच्छुक पूर्व सैनिक इस रोजगार अवसर का लाभ ले सकते हैं। उनकी सेना में सेवा कम से कम 5 वर्ष की हो। उनके पास विदेश में जाने के लिए पासपोर्ट हो, अग्रेजी का पूर्ण ज्ञान हो, मेडिकल कटेगरी शेप-1 हो, आयु 25 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो, ऐसे पूर्व सैनिक मोबाइल नम्बर 09958894830-08888154830 से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। महीने का वेतन 36 हजार 248 रूपये एवं पारा कमांडो को 60 हजार रूपये वेतन प्राप्त होगा।

कलेक्टर आज सर्व शिक्षा अभियान के प्रगति की समीक्षा करेंगे

सीधी 12 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले आज 13 मई को सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के प्रगति की समीक्षा करेंगे। उपरोक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री गढ़पाले आज 13 मई को अपरान्ह 2 बजे से आदिवासी विकास विभाग एवं एकीकृत आदिवासी परियोजना कुसमी के प्रगति की समीक्षा करेंगे। 

राजस्व अधिकारियों की बैठक 14 मई को आयोजित होगी

सीधी 12 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में 14 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक पूर्वान्ह 11.30 बजे से आयोजित होगी।  कलेक्टर श्री गढ़पाले की अध्यक्षता में 14 मई को अपरान्ह 3 बजे से परियोजना अधिकारी डूडा एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी है। 

कलेक्टर ने अन्न उत्सव के दिन लापरवाही बरतने पर 22 अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

सीधी 12 मई 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अन्न उत्सव विगत 7 मई को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में नोडल अधिकारी के रूप मंे नियुक्त करने पर भी दुकान में अनुपस्थित रहने पर 22 अधिकारियों को दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री रमाकान्त मिश्रा नोडल अधिकारी के रूप में रामपुर नैकिन के उचित मूल्य की दुकान पैपखरा से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री विजय सिंह सीधी के उचित मूल्य की दुकान रामगढ़ से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री बाबूलाल गुप्ता शासकीय उचित मूल्य की दुकान बडेसर से अनुपस्थित रहे। उपयत्री विश्वनाथ तिवारी उचित मूल्य की दुकान रतवार से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री अरूण कुमार सिंह उचित मूल्य की दुकान मोहनी से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री कृष्ण कुमार मिश्रा उचित मूल्य की दुकान जमुनिहा से अनुपस्थित रहे। लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) के उपयंत्री चन्द्रशेखर प्रसाद तिवारी उचित मूल्य की दुकान बरम्बाबा से अनुपस्थित रहे। महान नहर के उपयंत्री वीरेन्द्र सिंह उचित मूल्य की दुकान बढ़ौना नं-2 से अनुपस्थित रहे। महान नहर के सहायक मान चित्रकार रवीन्द्रनाथ मिश्रा उचित मूल्य की दुकान पनवार बघेलानटोला से अनुपस्थित रहे। महान नहर संभाग सेमरिया के उपयंत्री एन.सी.दुवे उचित मूल्य की दुकान बम्हनी से अनुपस्थित रहे। महान नहर संभाग सीधी के उपयंत्री एन.सी.दुवे उचित मूल्य की दुकान मनकीसर से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री मुन्नीलाल अग्रवाल उचित मूल्य की दुकान मड़वा से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री अश्वनी कुमार द्विवेदी उचित मूल्य की दुकान बेल्दह से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री रामगोपाल कुमावत उचित मूल्य की दुकान हनुमानगढ़ नं.2 से अनुपस्थित रहे। उपयंत्री जय कृष्ण द्विवेदी उचित मूल्य की दुकान अकौरी से अनुपस्थित रहे। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री संग्राम सिंह उचित मूल्य की दुकान सिरसी नं-1 से अनुपस्थित रहे। गोपद बनास के पटवारी विद्यपति गौतम उचित मूल्य की दुकान कोचिटा से अनुपस्थित रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुरेखक उमाकान्त तिवारी उचित मूल्य की दुकान बरगवां से अनुपस्थित रहे। सिहावल नहर उप संभाग रामपुर नैकिन के सुपरवाइजर डी.पी.सेन उचित मूल्य की दुकान रिमारी से अनुपस्थित रहे। कृषि विभाग कुसमी के आर.ई.ओ.एल.पी.शुक्ला उचित मूल्य की दुकान दुआरी से अनुपस्थित रहे। टमसार के वन परिक्षेत्राधिकारी के.सी. अहिर उचित मूल्य की दुकान ठाढ़पाथर से अनुपस्थित रहे। जनपद पंचायत कुसमी के उपयंत्री आर.बी.नागर उचित मूल्य की दुकान टमसार से अनुपस्थित रहे।  कलेक्टर ने इन अधिकारियों को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में लिखा है कि अन्न उत्सव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था किन्तु इनके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का पालन न करते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान से अनुपस्थित रहे हैं। इनका यह कृत्य शासन के आदेश की अवहेलना एवं उदासीनता का द्योतक है। इनके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया गया है। जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत दण्डनीय है। अतः इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 3 एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया

सीधी 12 मई 2015   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0के.के.शुक्ला ने विगत दिवस उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बिना अवकाश एवं सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर एएनएम को असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक उप स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ नं-1 के भ्रमण के दौरान एएनएम श्रीमती हिरण सिंह अनुपस्थित पाई गई जबकि उक्त स्थान पर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया जाना था। बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं धात्री माताओं को सेवाएं उपलब्ध नहीं पायी। उन्होंने बताया कि विगत 6 मई को उप स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिया के भ्रमण के दौरान एएनएम श्रीमती पुष्पा सिंह अनुपस्थित पायी गयीं। इसी प्रकार विगत 8 मई को उप स्वास्थ्य केन्द्र बिठौली के भ्रमण के दौरान एएनएम श्रीमती अन्नू केवट अनुपस्थित पायी गई। इनकी दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: