तैयारियों का जायजा
डीजल लोकोमोटिव के टेªक्शन आॅल्टरनेटर कारखाने का शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को लिया। ज्ञातव्य हो कि शिलान्यास कार्यक्रम विदिशा जिला मुख्यालय पर पुरानी गल्ला मंडी में 26 मई को प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री ओझा ने आयोजन के परिपेक्ष्य में तैयार किए जा रहे टेन्ट, मंच, व्हीआईपी आवागमन और पार्किंग के लिए चिन्हित किए गए स्थलों का भी जायजा लिया। उन्होंने आयोजन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहें अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
रोजगार मेला 28 को
जिले के शिक्षित बेरोजगारो के लिए निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से एक दिवसीय रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 28 मई को विदिशा के जालोरी गार्डन में किया गया है। रोजगार मेला प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से आयोजित रोजगार मेला के संबंध में विभागीय अधिकारी ने बताया कि बारहवीं से लेकर स्नातकोत्तर, एमबीएधारी रोजगार मेला में भाग ले सकते है। रोजगार मेले में निजी कंपनी एवं बैंक क्रमशः आईसीआईसीआई बैेंक, आईएनजी वैश्य बैंक, कोटक महिन्द्रा, बिरला सनलाइफ, रिलायंस कम्युनिकेशन और सोम ग्रुप आफ कम्पनीज में रिक्त सेल्स आफीसर, असिस्टेंट मैनेजर, एजेन्सी मैनेजर, सेल्स एज्युकेटिव, क्वालिटी कंट्रोल इत्यादि पदो के लिए संबंधित संस्था के द्वारा चयन किया जाएगा। योग्यता एवं पद के अनुरूप छह हजार से 15 हजार रूपए तक का वेतन कंपनियां देगी।
आवश्यक दस्तावेंज
रोजगार मेला मंे शामिल होने वाले इच्छुकगण अपनी अंक सूची की छायाप्रतियां एवं मूल प्रतियां, अनुभव या लायसेंस यदि हो तो राशन कार्ड, मूल निवासी या अन्य पहचान पत्र के अलावा तीन पास पोर्ट साइज फोटो और रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड अपने साथ अनिवार्यतः लाएं। रोजगार मेले में कैरियर काउंसलिंग की भी सुविधा मुहैया कराई गई है ताकि शिक्षित बेरोजगारों को कैरियर निर्माण के क्षेत्र में आवश्यक मार्गदर्शन विषय विशेषज्ञो द्वारा दिया जाएगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर अथवा कार्यालय से कार्यालयीन दिवसों में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
कृषि महोत्सव के लिए नोड्ल अधिकारी नियुक्त
जिले में 25 मई से 15 जून तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाना है उक्त अवधि में कृषि क्रांति रथ भी भ्रमण कर कृषकों को कृषि क्षेत्रो में हुए आशातीत परिवर्तन और वैज्ञानिक विधियों की जानकारी देंगे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कृृषि क्रांति रथो के सुचारू संचालन एवं कठिनाईयों के निराकरण और उनकी माॅनिटरिंग के लिए विकासखण्डवार जिलाधिकारियों को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है सभी नोड्ल अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि कार्य क्षेत्र के विकासखण्ड के ग्रामों में सतत भ्रमण कर कार्यो की माॅनिटरिंग करें और दल को होने वाली कठिनाईयों का निराकरण करते हुए की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया ने बताया है कि प्रत्येक विकासखण्ड के लिए दो-दो नोड्ल अधिकारी नियुक्त किए गए है। तदानुसार विदिशा विकासखण्ड के लिए आरईएस के ईई श्री पीसी गुप्ता और उद्यान विभाग के सहायक संचालक श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर, ग्यारसपुर विकासखण्ड हेतु पशु चिकित्सा सेवा के उप संचालक डाॅ एमएल मेहरा एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, बासौदा के लिए आत्मा परियोजना के संचालक डाॅ आनंद बडोनिया एवं हलयंत्र शाखा के सहायक कृषि यंत्री श्री प्रताप सिंह शाक्य, नटेरन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल एवं रेशम विभाग के सहायक संचालक श्री योगेश कुमार परमार, सिरोंज के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ईई श्री एमके मुद्गल और मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के ईई श्री समीर शर्मा, कुरवाई के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे तथा मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री एके दीक्षित इसके अलावा लटेरी विकासखण्ड के लिए सहकारी संस्थाएं के उपायुक्त श्री भूपेन्द्र सिंह और डीपीआईपी के जिला परियोजना प्रबंधक श्री नरेन्द्र गुप्ता को नोड्ल अधिकारी बनाया गया है।
कृषि क्रांति रथ का भ्रमण कार्यक्रम
कृषि क्रांति रथ जिले के सभी सातो विकासखण्डो में 25 मई से 15 जून तक भ्रमण करेंगे। इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया के द्वारा जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर कृषि क्रांति रथ की माॅनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसी प्रकार के कंट्रोल रूम सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी बनाए गए है। कंट्रोल रूम के बेहतर संचालन हेतु प्रभारी एवं नोड्ल अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। कृषि क्रांति रथ हर दिन क्रमशः तीन-तीन ग्रामो का भ्रमण करेगा और भ्रमणित ग्राम में कम से कम तीन घंटे रूककर कृषि की अद्यतन जानकारियां देगे एवं किसानों की समस्याओं का निदान करेंगे। ऐसी समस्याएं जिनका मौके पर हल किया जाना संभव नही है उनकी जानकारियां जिला कार्यालय को संबंधितों के द्वारा प्रेषित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ 25 मई कोे जिले के सभी विकासखण्डो के मुख्यालयों से कृषि क्रांति रथ रवाना होगे उनमेें विदिशा विकासखण्ड अंतर्गत विदिशा, पठारी हवेली और हांसुआ का भ्रमण करेगा। ग्यारसपुर विकासखण्ड में ग्यारसपुर, हिम्मतपुर, कोलुआधामनोद मंे, बासौदा विकासखण्ड मंे हतौडा, कंजना, बरेठ, नटेरन विकासखण्ड में नटेरन, ताजखजूरी, घटवाई, सिरोंज विकासखण्ड के सिरोंज, करीमाबाद, कांजीखेड़ी, कुरवाई विकासखण्ड में कुरवाई, शाहपुर, घुरावली और लटेरी विकासखण्ड में लटेरी, मूडरासागर, ग्राम मुरवास एवं रूटचार्ट में सम्मिलित ग्रामों का भ्रमण करेगा।
शैक्षणिक संस्थाओं की मान्यता एवं नवीनीकरण के आवेदन आॅन लाइन दर्ज होंगे
अशासकीय शिक्षण संस्थाओं की मान्यताओं का नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता शैक्षणिक सत्र वर्ष 2015-16 के लिए आवेदन एमपी आॅन लाइन के माध्यम से प्रेषित किए जाएंगे। ततसंबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया है कि नवीन मान्यता के लिए एमपी आॅन लाइन पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन फार्म को पूरा भरना होगा और समस्त मान्यता संबंधी दस्तावेंज भी अपलोड करने होंगे इसके अलावा प्रक्रिया शुल्क एवं पोर्टल शुल्क का भी भुगतान करना होगा। संकुल केन्द्र प्राचार्य अपने लागिंग पासवर्ड के माध्यम से नवीन विद्यालय द्वारा प्रस्तुत दस्तावेंजो का सत्यापन टिप्पणी के साथ सम्मिट करेंगे। संकुल केन्द्र के सत्यापन उपरांत ही नवीन विद्यालय डीईओ के लागिंग पर डिस्प्ले होगा। मान्यता प्राप्त नवीनीकरण के प्रकरणो में एमपी आॅन लाइन पोर्टल पर विद्यालय की पहले से उपलब्ध जानकारी पूर्व अपलोड मंे नवीन जानकारी भरनी होगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल के संभागीय कार्यालय से लागिंग पासवर्ड प्राप्त किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें