जिला योजना समिति की बैठक आज, प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय करेंगे बैठक की अध्यक्षता
खण्डवा 22 मई,2015 - जिला योजना समिति की बैठक 23 मई को अपरांह 4ः30 बजे से आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेष के नगरीय प्रषासन तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाष विजयवर्गीय करेंगे। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने बताया कि यह बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में कृषि महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं अटल पेंषन योजना की समीक्षा भी की जायेंगी। इसके अलावा बैठक में स्कूल चलें अभियान, ग्रीष्म काल में पेयजल प्रदाय तथा मौसमी बीमारियों के प्रबंधन पर भी चर्चा की जाएगी।
किसानों को दी जाएगी खेती की नई नई तकनीकों की जानकारी
- कृषि क्रांति रथ पंधाना विकासखंड के 66 ग्रामों का करेगा भ्रमण
खण्डवा 22 मई,2015 - आगामी 25 मई से 15 जून तक जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किया जायेंगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय से एक-एक कृषि क्रांति रथ समारोह पूर्वक रवाना किए जायें तथा जिस गॉंव में यह रथ जायें वहॉं उस गॉंव में पदस्थ सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान ग्रामीणों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाए। उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि क्रांति रथ पंधाना विकासखंड के ग्राम सींगोट में प्रातः 8 बजे जायेंगा। यहॉं किसानों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी देकर यह रथ प्रातः 11ः30 बजे जलकुऑं तथा अपरांह 3 बजे सुतारखेड़ा जायेंगा। इसी तरह 26 मई को यह रथ भगवानपुरा, गरणगॉंव व राजनी, 27 मई को पोखरकला, पांगरा व बरार रैयत, 28 मई को राजगढ़ रैयत, अम्बापाट, व सेमल्या, 29 मई को गुडीखेड़ा, हांडियाखेडा व बामन्दा, 30 मई को बोरखेडा, भिलाईखेडा व गुजरीखेड़ा, 31 मई को गौण्डवाडी, भूतनी एवं छिरवां, का दौरा कृषि क्रांति रथ द्वारा किया जायेंगा। 1 जून को कृषि क्रांति रथ सुबह 8 बजे से कारपुर , प्रातः11ः30 बजे चांदपुर तथा अपरांह 3 बजे नहारमाल जायेंगा। इसके बाद 2 जून को रथ हीरापुर रैयत, टाकलखेडा, व गोलखेडा, 3 जून को पिपलौदखास, रामपुरी रैयत व कुमठा, 4 जून को भीलखेडी, सराय व पाडल्या, 5 जून को गॉंधवा कोहदड़, व छनेरा , 6 जून को डोंगरगॉंव, राजौरा व बोरगांवबुजुर्ग, 7 जून को पीपरहटटी, पांचम्बा, टाकली, 8 जून को शेखपुरा, बगमार व जामलीकलां, 9 जून को सेगवाल, सरोला व टेमीखुर्द, 10 जून को खिडगांव , मोरदड़ व बिहार, 11 जून को बडगांव पिपलौद, चीचखेडा व जिरवन, 12 जून को बलवाडा, लछोराकलां व शाहपुरा, 13 जून को रूस्मतपुर, पिपलौदखुर्द व बलखडघाटी, 14 जून को माकरला, बलरामपुरा व कुमठी, 15 जून को खिराला, इस्लामपरुा एवं धनोरा का दौरा किया जायेंगा।
कृषि महोत्सव के दौरान छैगॉवमाखन विकासखण्ड के 60 ग्रामों में जायेंगा कृषि क्रांतिरथ
खण्डवा 22 मई,2015 - आगामी 25 मई से 15 जून तक जिले में कृषि महोत्सव आयोजित किया जायेंगा। कलेक्टर डॉ. एम.के. अग्रवाल ने उप संचालक कृषि श्री ओ.पी. चौरे को निर्देष दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड मुख्यालय से एक-एक कृषि क्रांति रथ समारोह पूर्वक रवाना किए जायें तथा जिस गॉंव में यह रथ जायें वहॉं उस गॉंव में पदस्थ सभी अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें। इस दौरान ग्रामीणों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी दी जाए। उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे ने बताया कि कृषि क्रांति रथ छैगॉंवमाखन विकासखंड के ग्राम छैगॉंवमाखन में प्रातः 8 बजे जायेंगा। यहॉं किसानों को खेती की नई-नई तकनीक तथा जैविक खेती की जानकारी देकर यह रथ प्रातः 11ः30 बजे सोनूद तथा अपरांह 3 बजे हरसवाड़ा जायेंगा। इसी तरह 26 मई को यह रथ भुईफल, काल्दाखेडी व बिलनखेडा, 27 मई को छिरवेल, बरूड व भोजाखेडी, 28 मई को नावली, सिर्रा व रोहनाई, 29 मई को रोहनाई, चिचगोहन व अत्तर, 30 मई को तलवडिया, काकरिया व रेवाडा, 31 मई को बामझर, केनूद एवं सालई, का दौरा कृषि क्रांति रथ द्वारा किया जायेंगा। 1 जून को कृषि क्रांति रथ सुबह 8 बजे से जामन्या , प्रातः11ः30 बजे लखनगॉंव तथा अपरांह 3 बजे टिटगांव जायेंगा। इसके बाद 2 जून को रथ देवलामाफी, अंजटी व अहमदपुर, 3 जून को टेमीकला, मलगांव व टोकरखेड़ा, 4 जून को भिंगावानाकारी, सुरगांव जोषी व छेगांवदेवी, 5 जून को टाकलीमोरी, दोदवाडा व मोकलगांव , 6 जून को कोडावद, बडियाग्यासुर व सोनगीर, 7 जून को डुल्हार, सिलोदा व सैयदपुर, 8 जून को आबूद, चमाटी व संगवाडा, 9 जून को आवल्या, कोलाडिट व डाभी, 10 जून को पोखरकला, भोण्डवा व भीलखेडी, 11 जून को सिरसौद, व निहालवाडी, 12 जून को बरखेडी व खारवा, 13 जून को रोषिया, धनगांव, 14 जून को देलगांव, बेडियाखुर्द, 15 जून को छैगांवमाखन का दौरा किया जायेंगा।
फरार अपराधी की सूचना देने वाले को मिलेगा 500 रू. का पुरूस्कार
खण्डवा 22 मई,2015 - पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने अपराधी मदन पिता साकरिया भील एवं कांता बाई पति देवीसिंह निवासी झाबुआ को गिरफ्तार कराने के लिए सूचना देने वाले व्यक्ति को 500 रूपये नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि दोनों अपराधी को गिरफ्तार करेगा या करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके । ऐसी सूचना जो भी देगा उसका नाम पता सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस प्रषासन की मदद करें।
प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय आज खण्डवा आयेंगे
खण्डवा 22 मई,2015 - प्रदेष के नगरीय प्रषासन तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कैलाष विजयवर्गीय 23 मई को खण्डवा आयेंगे। तथा जिला योजना समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय बुरहानपुर से 3 बजे रवाना होकर अपरांह 4 बजे खण्डवा आयेंगे। तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद अपराहं 4ः35 बजे प्रभारी मंत्री श्री विजयवर्गीय जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंत्री श्री विजयवर्गीय रात्रि 8ः30 बजे रेल मार्ग द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें