बिहार में सरकार बनाएंगे : अरुण जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 मई 2015

बिहार में सरकार बनाएंगे : अरुण जेटली


will-firm-government-in-bihar-said-jaitely
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस साल के अंत तक होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर आश्वस्त है। जेटली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमारी पार्टी को बिहार में होने वाले चुनाव में जीत की उम्मीद है। एक अव्यवहारिक गठबंधन के जरिए हमें रोकने की कोशिश की जा रही है। हमें यकीन है कि हम अपने सहयोगी दलों के साथ बिहार में सत्ता में आएंगे।" जेटली ने भाजपा को भारतीय राजनीति का केंद्रबिंदु बताते हुए कहा, "हम राजनीति के केंद्र में हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी और कार्यकर्त्ता हमारे प्रदर्शन से गौरवान्वित हैं। यह पिछला साल भाजपा के लिए ऐतिहासिक रहा है।" जेटली ने कहा, "पारदर्शी शासन ने भ्रष्टाचार की जगह ले ली है और उदार नीति मित्रवादी पूंजीवाद पर हावी हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले एक साल में प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रति लोगों की विश्वसनीयता बहाल हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: