कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर वन रैंक वन पेंशन के मामले में वादे से मुकरने का आरोप लगाया। साथ ही कहा इस संबंध में केंद्र पर दबाव बनाने की जरुरत है।
कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधिनियों से मुलाकात में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर वादे से मुकरने का अारोप लगाते हुए कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि सरकार पूर्व सैनिकों की इस लंबी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। राहुल ने कहा कि हम इनके साथ और हम सब मिलकर इनके लिए लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में निर्णय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) सरकार पहले ही ले चुकी थी और चुनाव के बाद केंद्र में आई मोदी सरकार को इसके क्रियान्वयन के बारे में ही फैसला लेना था लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे है। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मामला है और इसके के लिए सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें