बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 जून 2015

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

28 जून को कृषि मंत्री करेंगें किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी का शुभारंभ 
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार कृषि तकनीक के प्रचार प्रसार के लिए राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव द्वारा 28 जून 2015 को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के सभागार में प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय किसान संगोष्ठी, कृषक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री बोधसिंह भगत करेंगें। कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, विधायक श्री के.डी. देशमुख, डॉ. योगेन्द्र निर्मल, सुश्री हीना कावरे, श्री संजय उईके, डॉ. विजय खेरे एवं जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति उपस्थित करेंगें। राणा हनुमान सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.एल. राउत, उप संचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी एवं कृषि महाविद्यालय वारासिवनी के अधिष्ठाता  डॉ. पी.के. बिसेन ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे 28 जून को उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में आयोजित इस संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों और इसका लाभ उठायें।  

जिले में 194 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 273 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 27 जून 2015 तक 194 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 112 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 273 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 118 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। चालू वर्ष में कटंगी तहसील में 259 मि.मी., बैहर में 175 मि.मी. एवं लांजी तहसील में 147 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। 27 जून को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान केवल बैहर तहसील में 15 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।

सैनिक कल्याण अधिकारी का 30 जून को बैहर आगमन
भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए आगामी 30 जून को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का बैहर आगमन हो रहा है। अपने बैहर प्रवास के दौरान वे विश्राम गृह बैहर में प्रात: 11 बजे से जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री एल.आर. दमाहे ने जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बैहर प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। 

आंगनवाड़ी सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना कटंगी द्वारा ग्राम गर्रागुसाई के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर आगामी 03 जुलाई 2015 तक दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते है। ग्राम गर्रागुसाई के आंगनवाड़ी केन्द्र में सहायिका के लिए शकुन्तला को प्रथम, लक्ष्मी धुर्वे को द्वितीय व हेमलता को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इस अनंतिम चयन सूची पर जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे प्रमाण के साथ अपने दावे आपत्ति आगामी 03 जुलाई 2015 तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कटंगी में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते है। समय सीमा में प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी जायेगी। 

घरों पर नम्बर प्लेट लगाने की दी गई अनुमति निरस्त
अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे द्वारा रामपुर कालोनी जिला कैमूर निवासी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घरों पर मकान मालिकों की सहमति से नम्बर प्लेट लगाने के लिए दी गई अनुमति निरस्त कर दी गई है। इसके बाद भी प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा घरों पर नम्बर प्लेट लगाने का कार्य किया जा रहा हो तो उसके विरूध्द तत्काल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने कहा गया है। प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा अपर कलेक्टर को आवेदन दिया गया था कि उसके द्वारा शासकीय योजनाओं के प्रचार के लिए भवनों पर क्रमांक डालकर नंबर प्लेट लगाने का कार्य किया जाता है। उसके द्वारा बताया गया था कि बिना शासकीय खर्च पर भवन मालिक की सहमति से मात्र 30 रु. का मेहनताना लेकर मकान पर नंबर प्लेट लगाई जायेगी। उसके इस आवेदन पर अपर कलेक्टर द्वारा उसे घरों पर नंबर प्लेट लगाने की अनुमति दी गई थी। आम जनों से प्रवीण श्रीवास्तव के बारे में शिकायत प्राप्त होने पर नंबर प्लेट लगाने की दी गई अनुमति 22 मई 2015 को निरस्त कर दी गई है।

कृषि उपज मंडी में बैंक भवन, विश्राम गृह, शौचालय एवं केंटीन के लिए भवन की सुविधा उपलब्ध
कृषि उपज मंडी समिति गोंगलई में किसानों, व्यापारियों एवं जनसाधारण की सुविधा के लिए मंडी द्वारा बैंक भवन, विश्राम गृह, सुलभ शौचालय एवं केंटीन का भवन निर्मित कर दिया गया है। मंडी प्रांगण में स्थित इन भवनों का उपयोग करने कर किसानों एवं आम जनता को सेवायें देने की इच्छुक शासकीय या अर्ध्दशासकीय या स्वयं सेवी संस्था या अन्य व्यक्ति मंडी कार्यालय बालाघाट से सम्पर्क कर सकते है। मंडी कार्यालय से अनुबंध कर मंडी प्रांगण में बैंक, सुलभ शौचालय, केंटीन एवं विश्राम गृह का संचालन किया जा सकता है। 

अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम में अतिथि शिक्षकों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिला मुख्यालय बालाघाट में आदिवासी वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए बालक आश्रम संचालित किया जा रहा है। इस बालक आश्रम में  कक्षा पहली से 7 वीं तक गणित विषय में एक, अंग्रेजी विषय में एक एवं अन्य समस्त विषय में दो अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है। अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाने के इच्छुक व्यक्ति को अंग्रेजी माध्यम से स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए। आवेदक अपने शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ आगामी 30 जून 2015 को शाम 5 बजे तक आश्रम अधीक्षक शासकीय आदिवासी अंग्रेजी माध्यम बालक आश्रम बालाघाट में आवेदन कर सकते है। 

सिंचाई प्रबंधन पर जल उपभोक्ता संथा खुरसीपार के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
balaghat news
सिंचाई विभाग द्वारा सिंचाई में कृषकों की सहभागिता विषय पर 23 से 27 जून 2015 तक 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें वाल्मी भोपाल से आए हुए मास्टर ट्रेनर (विषय विशेषज्ञ) श्री दिनेश कुमार तुलसीकर, मुबीन अहमद मंसूरी एवं श्री प्रदीप कुमार बाथरी द्वारा जल उपभोक्ता संथा खरखड़ी के अध्यक्ष एवं सदस्यों को नहरो के रखरखाव उसके चालन में उनकी भूमिका एवं कृषि में जल के महत्व के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । 27 जून 2015 को कार्यपालन यंत्री वैनगंगा संभाग बालाघाट श्री सुभाष पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री तिरपुड़े द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी, सहायक यंत्री, कृषि विस्तार अधिकारी एवं अमीनों की उपस्थिति भी दर्ज की गई ।  

अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं का सेवन एवं अवैध तस्करी निषेध दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम सम्पन्न

म.प्र.जन अभियान परिषद विकासखंड लांजी में विकासखंड समन्वयक राकेश महोबिया के निर्देशानुसार नवांकुर संस्था एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा आज 26 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय नशीली दवाओं का सेवन एवं अवैध तस्करी निषेध दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। म.प्र.जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मोहारा के द्वारा ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम हेतु बैठक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र पारधी ने उपस्थित ग्रामीण जनों को बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू और शराब के सेवन से बचने की अपील करते हुये एवं उनके दृष्परिषामों से होने वाले बीमारीं जैसे दमा, टी.बी. केंसर जैसी भयानक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच शकुंतला पारधी, प्रधान पाठक न.मा.शा.मोहारा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, उपसंरपच सुनीता भालाधरे, सचिव ग्राम पंचायत राजेन्द्र नखाते एंव समस्त पंच गण सहित कार्यक्रम में लगभग 100 ग्रामीण जन उपस्थित रहें। इसी क्रम में जिला कार्यालय बालाघाट में भी इस दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को नशीले पदार्थो के सेवन एवं उससे होने वाले दुष्परिणामों में विषय में जानकारी दी गई एवं पास के स्कूल दिवास, समीप के कार्यालय में जागरूकता हेतु पाम्पलेट एवं पोस्टर लगाये गये। साथ ही आने जाने वाले ग्रामीण जनों को भी पाम्पलेट एवं पोस्टर वितरित किया गया एवं नशली पदार्थो का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राकेश महोबिया, निर्मल कुमार लिल्हारे, खेमेन्द्र मोहारे, निकास एडे, अरूण मेश्राम, बी.सी.मंडलवार एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
balaghat news
आम जनता को मादक प्रदार्थों एवं मादक द्रव्यों के सेवन से बचाव के प्रति जागरूक बनाने के लिए 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर श्याम बिहारी वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में शासकीय कलापथक दल के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रमुख कलाकार श्री अशोक मिश्रा के नेतृत्व में श्री पीताम्बर भार्गव, सुग्रीव धारवाल, शेख रफीक एवं अन्य कलाकारों द्वारा नशे के दुष्परिणामों पर गीत एवं नाटक प्रस्तुत किये गये, जिसे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी सराहा और जीवन में कभी भी नशा नहीं करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: