सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 27 जून 2015

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 जून)

कलेक्टर ने नर्मदा तट के गांवों में देखी बाढ़ से निपटने की तैयारीष्

sehore news
नर्मदा तट के किनारे बसे गांवों में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े ने बाढ़ से निपटने के लिए बर्षा पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। जिससे कि समय रहते उचित प्रबंध किये जा सके। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक मनीष कपूरिया, एडीएम केदार सिंह, सहायक कलेक्टर लोकेष कुमार जांगीड़, तहसीलदार दिनेष तोमर, नायब तहसीलदार डाॅ. अम्बर पंथी सहित प्रषासनिक अमला साथ था । कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाड़े ने षाहगंज सहित सुड़ानिया, हथनोरा, सरदारनगर, जैत, नारायणपुर, जनवासा, नांदनेर, कुसमखेड़ा, सोमलबाड़ा आदि ग्रामों का दौरा किया। ग्राम पंचायत सरदार नगर के हायर सेकंडरी स्कूल में यहाॅं की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान बकतरा कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष रामसेवक पटैल मंझले भैया सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे। कलेक्टर डाॅ. खाडे सरदारनगर के श्रीराम जानकी मंदिर पहॅुंचे दर्षन से पूर्व महंत केषवदास जी महाराज से चर्चा की एवं मन्दिर की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। 

वर्षाकाल में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का  क्रियान्वयन सावधानी पूर्वक करने के दिशा निर्देश 

sehore news
वर्षाकाल में कई स्थानों पर अधिक वर्षा होने पर शाला के किचिनशेड में पानी भर जाने के कारण मध्यान्ह भोजन की सामग्री खराब हो सकती है। ऐसी दशा में मध्यान्ह भोजन बनाने में सावधानियां रखे जाने संबंधी निर्देश कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे द्वारा समस्त लक्षित शालाओं तक भेजे जाने हेतु जिला परियोजना समन्वयक-एसएसए, समस्त बीआरसीसी, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  कलेक्टर डाॅ खाडे द्वारा जारी दिशा निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि मध्यान्ह भोजन में प्रयुक्त होने वाली सामग्री मे फफूंद युक्त/खराब न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। मध्यान्ह भोजन में ताजी सब्जियो का उपयोग करे तथा वर्षाकाल में पत्तेदार सब्जी का उपयोग न किया जाए। अगर किचिनशेड में पानी भरा हुआ है तथा मध्यान्ह भोजन अन्य स्थान पर बनाया जा रहा है ऐसी स्थिाति मे मध्यान्ह भोजन संबंधित शिक्षक की देखरेख मे बनाया जाए। भोजन वितरण के पूर्व शिक्षक अनिवार्य रूप से भोजन चखे फिर बच्चो को भोजन परोसे। भोजन पकाने एवं पीने हेतु स्वच्छ पानी का उपयोग किया जाए तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम किसी भी स्थिति में प्रभावित न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: