छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जून 2015

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 जून)

कमिष्नर ने किया नौगांव क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण, बिना जरूरत के कार्य कराने पर उपयंत्री पर जताई नाराजगी 

chhatarpur news
छतरपुर/25 जून/कमिष्नर सागर संभाग श्री आर के माथुर द्वारा आज नौगावं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण किया गया। उन्होंने ग्रामों का भ्रमण कर स्कूल चलें हम अभियान के तहत स्कूलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ आंगनबाडि़यों एवं विकास कार्याें का भी निरीक्षण किया। कमिष्नर श्री माथुर भ्रमण के दौरान सबसे पहले ग्राम गर्रोली पहुंचे। यहां उन्होंने षा0प्रा0 षाला में स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित कराये गये बालिका षौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने षौचालय को देखकर कहा कि बालिकाओें के लिये ऐसे ही षौचालयों का निर्माण होना चाहिये। उन्होंने यहां ग्रामीणों की मांग पर बुंदेलखण्ड विषेष पैकेज से नल-जल योजना पूरे ग्राम में चालू कराने के लिये ग्रामीणों को आष्वस्त किया। उन्होंने यहां स्कूल में षौचालयों के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीपीसी श्री एसके षर्मा से पूछा  कि जिले में कितने षौचालयों का मरम्मत कार्य चल रहा है। इस पर डीपीसी ने बताया कि जिले में 849 षौचालयों का मरम्मत कार्य चल रहा है। कमिष्नर श्री माथुर ने स्कूलों में षौचालयों का मरम्मत कार्य षीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देष दिये। इसके बाद कमिष्नर श्री माथुर ग्राम ठठेवरा पहुंचे। यहां उन्होंने षा0प्रा0 षाला में दर्ज बच्चों की जानकारी ली, तो बताया गया कि 51 बच्चे षाला में दर्ज हुये हैं। इनमें से 16 बच्चे आज उपस्थित नहीं हुये हैं। कमिष्नर श्री माथुर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी बच्चों को स्कूल में लाने के लिये प्रयास करना चाहिये। षिक्षक बच्चों को प्यार से समझाकर स्कूल आने के लिये प्रेरित करें। इसके बाद कमिष्नर श्री माथुर ग्राम धरमपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री भरत सिंह राजपूत से आंगनबाड़ी केंद्र की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को षासन द्वारा निर्धारित गणवेष में ही आंगनबाड़ी केद्र पर उपस्थित होना चाहिये। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपूत ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की गणवेष में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित गणवेष को पहनकर ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित हुयी है। कमिष्नर श्री माथुर ने ग्राम धरमपुरा की षाला में एक रेम्प निर्माण के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि रेम्प बनवाने की यहां कोई आवष्यकता नहीं है, इसके बाद भी यहां रेम्प बनवाया जा रहा है। उन्होंने इसके लिये उपयंत्री कु0 षषि सिंह परिहार पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि जरूरत न होने पर भी आपके द्वारा रेम्प निर्माण कराया जा रहा है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने भविष्य में जरूरत के मुताबिक ही निर्माण कार्य कराये जाने के लिये उपयंत्री को हिदायत दी। कमिष्नर श्री माथुर ने ग्राम मुडवारा में पहुंचकर कपिल धारा कूप का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने कपिल धारा कूप के एक हितग्राही से जानकारी ली कि आपको षासन द्वारा डीजल पम्प मिला या नहीं। हितग्राही ने कहा कि डीजल पम्प षासन द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इससे उनकी फसलों की पैदावार अब पहले से कई गुना बढ़ गयी है। पहले एक ही फसल पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब सब्जी की खेती भी कर रहे हैं। हितग्राही ने बताया कि उसके द्वारा अब तक 1 लाख रूपये से अधिक की मिर्ची बाजार में विक्रय कर दी गई है। कमिष्नर श्री माथुर ने ग्राम पंचायत सहानियां के भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन की गुणवत्ता एवं सौंदर्यता की प्रषंसा की। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम नौगांव श्री एसएल प्रजापति सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कमिष्नर ने की षासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाही बरतने पर कार्यपालन यंत्री आरईएस को दी कार्यवाही की चेतावनी 

chhatarpur news
छतरपुर/25 जून/सागर संभाग के कमिष्नर श्री आरके माथुर द्वारा कलेेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में क्रियान्वित हो रहीं षासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री अरूण कुमार दुबे से जिले में कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कमिष्नर श्री माथुर को ज्ञात हुआ कि कार्यपालन यंत्री श्री दुबे द्वारा माह अपै्रल एवं मई में किसी भी स्टाॅपडेम का उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। इसके बाबजूद भी कार्यपालन यंत्री श्री दुबे द्वारा कार्य पूर्ण होने की उन्हें जानकारी दी जा रही है। कमिष्नर श्री माथुर ने कहा कि कोई भी कार्य तभी पूर्ण माना जाता है, जब उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी हो जाये। उन्होंने कार्यपालन यंत्री श्री दुबे पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि आपके द्वारा माह अपै्रल एवं मई में कोई भी कार्य नहीं किया गया। जबकि यह समय निर्माण कार्योें को कराये जाने के लिये बहुत ही उपयोगी समय था। अब वर्षात आ गयी है और आप कार्य पूर्ण कराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके विरूद्ध निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर मेरे द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित संयुक्त आयुक्त श्री राजेष राय को कार्यपालन यंत्री श्री दुबे के लिये नोटिस तैयार करने के निर्देष दिये। कमिष्नर श्री माथुर ने जिले में बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाने की स्थिति की समीक्षा करते हुये कहा कि छतरुपर जिले में जाति प्रमाण पत्र लक्ष्य के मुताबिक बहुत कम संख्या में तैयार किये गये है। उन्होंनें कहा कि प्रदेष में छतरपुर जिले का 49 वां स्थान है, यह बहुत ही षर्म की बात है। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र तेजी से बनवाये जाने के लिये सभी अनुविभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्रों की स्थिति में यदि एक सप्ताह में सुधार नहीं ंहुओ तो अनुविभागीय अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को भी इस संबंध में निर्देष दिये। कमिष्नर श्री माथुर ने स्कूल चलें हम अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में प्रवेष दिलाने के निर्देष दिये। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी से जिले के षिक्षक विहीन स्कूलों में 30 जून तक षिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। बैठक में जानकारी मिली कि जिले में 219 स्कूल षिक्षक विहीन हैं। इनमें 124 माध्यमिक षालायें एवं 95 प्राथमिक षालायें षामिल हैं। कमिष्नर श्री माथुर ने स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले षिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, उद्योग एवं वन विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंनें कहा कि सीएमएचओ द्वारा संस्थागत प्रसव कराने के लिये भरपूर प्रयास किये जायंे। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने के भी निर्देष दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, वन संरक्षक श्री व्हीके नीमा, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एससी गंगवानी, संयुक्त संचालक स्कूल षिक्षा श्री वाई के यादव सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: