नई दिल्ली। दिल्ली में महिला अपराधों से निबटने के लिए और महिलाओं को अपनी रक्षा में सक्षम बनाने के उदेश्य से दिल्ली पुलिस व द्वारका हैलो मॉम संस्थान (एन जी ओ) के संयुक्त प्रयास से दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के पौचनपुर गाँव में स्थित बाल्मीकि चौपाल परिसर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दिल्ली पुलिस की युवा योजना के तहत इस शिविर का आयोजन हुआ। इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में लगभग 65 लड़कियों को प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आत्म सुरक्षा के गुर सिखाए गए। संस्था की अध्यक्षा रजी कुरूप एवं प्रवक्ता रीता माथुर ने बताया कि इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में दक्षिणी-पश्चिमी जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नुपुर प्रसाद तथा एस.एच.ओ. कुलदीप सिंह रावत ने प्रशिक्षिण ग्रहण करने वाली लड़कियों को सराहा।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों को सहभागिता पत्र प्रदान किए गए। दिल्ली पुलिस की ओर से आत्म सुरक्षा से जुडी जो तकनीकी शिक्षा आत्मबल बढ़ाने और रक्षा करने की तरकीबें बताई गयी इनमें विभिन्न तरह के पंच, टाइल व ईट को तोड़ने सहित कई तरह की तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया था । समारोह में लड़कियों ने अपना दमखम दिखाते हुए कराटे,मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो की मिली जुली तकनीकों से सभी का ध्यान खींचा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें