झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 जून 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जून)

जय बजरंग व्यायाम शाला में खिलाडियों का हुआ सम्मान

jhabua news
झाबुआ---शनिवार को जय बजरंग व्यायाम षाला द्वारा व्यायाम शाला स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान चालिसा, संकटमोचन पाठ, बजरंग बाण पाठ केे साथ ही महाआरती का आयोजन शाम छः बजे किया गया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी द्वारा किया गया कार्यक्रम में बाॅडी बिल्डिंग एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री मनीष व्यास, श्री नारायणसिंह जी ठाकुर, श्री ललितजी शर्मा द्वारा खिलाडियों को उदबोधन में मार्गदर्षन प्रदान किया गया एवं सौरभ सोनी ,राजीव शुक्ला एवं साथी खिलाडियों द्वारा जबलपुर में आयोजित म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप में हिस्सा लेकर अपने-अपने भार वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले खिलाडीयो श्री गुलाब सिह, उमेष, पींजू, अनिल, सुनिल, हबला भाबोर का सम्मान किया गया एवं राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी को हेैवीवेट में कांस्य पदक प्राप्त किये जाने व मध्यप्रदेष पावर लिफटीग ऐसोसियषन द्वारा बैस्ट रैफरी हेतु सम्मानित किये जाने पर बधाई दी जाकर सम्मानित किया गया । वर्षो से जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा कुष्ती, बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफटिंग, आदि खेलो में निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाता रहा है जिससे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों द्वारा झाबुआ जिले का नाम रोषन किया है एवं आगामी सत्र के लिये विभिन्न खेलो हेतु खिलाडीयो का प्रवेष 15 अगस्त से प्रारंभ किया जावेगा । नगर एवं आसपास के खिलाडी रूचिगत खेल अनुसार प्रवेष प्राप्त कर खेल हेतु प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है जो कि पूर्णतः निषुल्क है । जय बजरंग व्यायाम शाला में युवाओ को संस्कार एवं सेवा की षिक्षा अनवरत रूप से दी जा रही है । कार्यक्रम का आभार सचिव श्री चंदनजी द्वारा किया गया । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदू खलीफा एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई।

पण्डित पौराणिक को दी गई सस्नेह बिदाई ।

jhabua news
झाबुआ---विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर पर 19 से 27 जून तक उमापति महिला मंडल द्वारा आयोजित देवी भागवत पुराण कथा का आयोजन किया गया था । नौ दिनों तक देवी भगवती के चरित्र के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र पर संगीत मय प्रवचन पण्डित प्रेम नारायण पौराणिक ने बडे ही सुन्दर तरिके से प्रस्तुत कर ज्ञात गंगा प्रवाहित की थी । रविवार 28 जून को प्रातः श्री उमापति महादेव मंदिर पर महिला मंडल एवं भक्त मंडल की ओर से पण्डित पौराणिक को  बिदाइ्र दी गई । हाउंसिंग बोर्ड कालोनी स्थित माता अम्बाजी के मंदिर से देवी भावगत को श्रद्धालु महिलाओं ने सिर पर रख कर उमापति के दरबार तक लाया तथा पंडित जी को बिदाई दी गई । इस अवसर पर बडी संख्या में महिला मंडल की सदस्यायें श्रीमती विद्याव्यास, गीतादेवीषाह, राधा सोलंकी, रानी परमार,ष्यामा बाई, आषा कालानी, षिवकुमारी सोनी, कलावती मसानिया कला गेहलोत  रानीबाई स्नेहलतारावल के अलावा श्रीकृष्ण माहेष्वरी, मोहनलाल व्यास, श्री पण्ड्या, मधुसुदन शर्मा मनोज भाटी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे । पण्डित पौराणिक ने नगर में देवी भागवत कथा में नगरवासियों द्वारा दिये गये सम्मान एवं सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

उमापति  महादेव मंदिर में दानपात्र तोड कर की चोरी 

jhabua news
झाबुआ ---नगर में  तथा कालोनियों में चोरी की वारदाते थमने का नाम ही नही ले रही है ।अब तो चोर भगवान के मंदिर पर भी हाथ साफ करने में गुरेज नही कर रहे है । विवेकानंद कालोनी स्थित  श्री उमापति महादेव मंदिर जहां शनिवार सायंकाल को ही देवी भागवत कथा के नौ दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ है, पर रात्री साढे 12 से डेढ बजे के बीच किसी बदमाष ने षिव मंदिर में लगे दान पात्र का नकुचा तोड कर उसमें करीबन 10 हजार रूपये की राषि की चोरी कर ली है । मंदिर के पूजारी घनष्याम बेैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा समापन के बाद रात्री में मंदिर में करीब साढे ग्यारह बजे तक आवाजाही बनी रही । रात्री में पूजारी भी मंदिर अहाते मे  गहरी निंद में सोये हुए थे कि इस अवधि में किसी बदमाष  ने दरवाजे पर लगे दान पात्र का नकुचा सावधानी के साथ  तोड करउसमें रखी सभी रकम को ले भागा । दान पात्र में सिर्फ पांच रूपये के सिक्के वह छोड गया है । प्रातःकाल इस चोरी का पता लगते ही पुलिस को खबर की गई किन्तु पुलिस ने एक जवान को भेज कर थाने में आवेदन देने की बात कह कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली ।ज्ञातव्य है कि पिछले तीन दिनों में इसी कालोनी में दो घरों में घुस कर बदमाष मोबाईल, एवं  दीवार पर लटके पेंट की जेब मे रखे करीब 1500 रूपये की रकम पर हाथ साफ कर लिया है । लोगों ने एक बदमाष को मध्यरात्री में कालोनी में रैकी करते हुए भी देखा है । पण्डित घनष्याम बेरागी द्वारा पुलिस में इस चोरी की घटना की रिपोर्ट दज्र करवाई जारही है । नगर में इन दिनो चोरियों का गा्रफ तेजी से बढ रहा है तथा लोगों में असुरक्षा की भावना बढ रही है । यदि ऐसे अपराधों पर रोक नही लगाइ्र गइ्र तो बदमाषों को दिन ब दिन हौसलें बुंलद होते रहेगें ।

पेंषनरों के लिये डिजिटल प्रमाणपत्र की व्यवस्था 

झाबुआ---जिलापेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर एवं प्रचार मंत्री राजेन्द्र सोनी ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि  प्रदेष सरकार ने पेंषनरों एवं परिवार पेंषनरों के लिये आॅन लाईन जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था की है । यह व्यवस्था ऐसे  पेंषनरों के लियेे ही लागू होगी जिनके पास आधार कार्ड नम्बर उपलब्ध है । उक्त नवीन व्यवस्था का उपयोग अधिक से अधिक पेंषनर एवं परिवार पेंषनर द्वारा किया जाना है । श्री राठौर के अनुसार ससंयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इन्दौर से प्राप्त निर्देषानुसार बेव साईट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्युजीवनप्रमाणजीओव्र्हीआइएन पर उपलब्ध है। सभी पेंषनरों से नवीन व्यवस्थानुसार जीवनप्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है ।

8 जुलाई को द्वारका एवं 16 जुलाई को रामेष्वरम जायेगी मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन यात्रा

झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, सरंक्षक भेरूसिंह राठौर, वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष विद्याराम शर्मा एवं उपाध्यक्ष एमसी गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के अंतर्गत 8 जुलाई को तीर्थदर्षन यात्रा द्वारका एवं 16 जुलाई को रामेष्वरम् जायेगी । जिले को द्वारका के लिये 206 एवं रामेष्वरम के लिये 115 का कोटा आबंटित हुआ है । उक्त तीर्थयात्रा में आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि द्वारका के लिये 2 जुलाइ्र एवं रामेष्वरम के लिये 6 जुलाई है । ईच्छूक पेंषनर एवं वरिष्ठ नागरिकगण अपने आवेदन दो प्रतियों में मय पासपोर्ट आकार के स्वयं के छाया चित्र, वोटर आईडी, आधारकार्ड या किसी भी जन्म प्रमाणिकरण के प्रमाण की छाया प्रति सहित अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत कार्याय में जमा करा सकते है । शर्तो के अनुसार जिन्होने पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन में एक बार यात्रा कर ली है उन्हे दोबार इसकी पात्रता नही रहेगी तथा जो व्यक्ति आयकर दाता नही हो वे यात्रा का लाभ ले सकते है ।जिला पेंषनर संघ एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम ने अधिक से अधिक पेंषनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों  से इस योजना का  लाभ लिये जाने की अपील की है ।

योग एवं प्राणायाम को मानव जीवन के औराग्यता के लिये एक चमत्कारिक साधन- डा. बर्वे
  • आठ दिवसीय मधुमेह नियंत्रण षिविर का समापन हुआ 

jhabua news
झाबुआ---बेंगलोर योग अनंुसधान संस्थान एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय मधुमेह रोग निदान योग षिविर का समापन रविवार को प्रातः 8 बजे पैलेस गार्डन पर किया गया । समापन समारोह में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुभाषचन्द्र बर्वे मुख्य अतिथि के रूप  में  उपस्थित थे । विषेष अतिथि रोटरी क्लब के सचिव जगदीष सिसौदिया थे । कार्यक्रम की अध्यक्ष कमलेष कुमार शुक्ला ने की । 21 जून से 28 जून तक लगातार आठ दिनों तक मधुमेह रोग निवारण के लिये योग के माध्यम से लोगों को आसनों एवं प्राणायाम सेप्रषिक्षण दिया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में 21 जून को  उपस्थित सभी लोगों की शक्ररा परीक्षण किया गया था । लगातार आठ दिनों तक योगाभ्यासी का समापन दिवस पर पुनः शर्करा जांच की गई तो आष्चर्यजनक परिणाम सामने आये । सभी योगाभ्यासियों की शुगर आठ दिन योग करने से नियंत्रण मे पाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. सुभाष बर्वे ने संबोधित करते हुए योग एवं प्राणायाम को मानव जीवन के औराग्यता के लिये एक चमत्कारिक साधन बताते हुए कहा कि यदि व्यकित व्यवस्थित खानपान रखे तो शुगर  को आसानी से नियन्त्रित किया जा सकता है । शुगर बीमारी उतनी खतरनाक नही है जितने उसके काम्पलिकेषन खतरा पेदा करते हे । इसलिये व्यक्ति का खान पान में पुरी सावधानी रखना चाहिये । मनुष्य को  सफद खाद्य पदार्थे जेसे शक्कर एवं उससे बनी चीजे, नमक, चांवल आदि सीमित मात्रा में उपयोग में लेना चाहिये । व्यक्ति को योग नियमित रूप  से करना चाहिये तथा अपनी दिनचर्या को नियमित रखने से शुगर बीमारी को नियंत्रि़त किया जासकता है । उन्होने कहा कि शुगर बीमारी होने से व्यक्ति को घबराना नही चाहिये । मानसिक तनाव के कारण भी यह बीमारी बढती है इसलिये सदेव प्रसन्नतापूर्ण वातावरण में रहना चाहिये । उन्होने आयोजकों द्वारा षिविर के माध्यम से शुगर नियंत्रण के लिये जो पहल प्रारंभ की गई हेै वह निष्चित ही सराहनीय है । कार्यक्रम के विषेष अतिथि रोटरी क्लब सचिव जगदीष सिसौदिया ने कहा कि योग भगावे रोग निष्चित ही शुगर के लिये एक रामबाण है । योग के माध्यम से न सिर्फ शुगर बल्की कई रोगों के नियंन्त्रण में मदद मिलती है । आज समुचे विष्व में योग के प्रति लोगों का लगाव दिखाई दे रहा है ।उन्होने योग षिविर के आयोजको को धन्यवाद ज्ञापित कर साधुवाद दिया । इस षिविर के दौरान डा. रमेष सोंलंकी एवं डा. रवीन्द्र सिसौदिया द्वारा समय समय पर शर्करा की जांच की गई । मधुमेह योग सप्ताह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये श्री बलीराम बिल्लोरे, विजय चैहान, नीरजसिंह राठौर, दिलीपकुष्वाह,  ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया ।  योग प्रषिक्षण  रविराजसिंह राठौर  के मार्गदर्षन  आठ दिनों तक योगाभ्यास कराया गया । मुख्य अतिथि के हाथो  श्री राठौर शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । आठ दिवसीय इस आयोजन में लगातार उपस्थित रह कर राजीव शुक्ला,दीपक माहेष्वरी, अमीत जैन, मुकेष संघवी, नरेन्द्रसिंह राठौर,षैलेन्द्र राठौर,निलेष घोडावत,सौरभ सोनी, संजय डाबी, भूपेन्द्र कोठारी, महिपाल रुनवाल, मंगलाराठौर, साधना चैहान, श्री कोठारी, ने षिविर को सफल बनाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वाह किया । कार्यक्रम का संचालन बलीराम बिल्लोरे ने किया आभार प्रदर्षन विजय चैहान ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: