- - महादलित समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा रेडियो निषुल्क दी गई है जिसका लाभ तो मिला लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण रेडियो में बैट्री नहीं लगा पा रहे हैं
मधेपुरा: सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से महादलित परिवारों में बांटी गई रेडियो महज षोभा की वस्तु बन कर रह गई है। बैट्री नहीं लगा पाने व रखरखाव के अभाव में रेडियो बेकार साबित हो रहा है। इतना ही नहीं योजना से लाभान्वित अब रेडियो बेच रहे हैं। यही कारण है कि महादलित के लिए चलाए गए विषेश योजना धरातल पर उतरने के बजाए दम तोडने के कगार पर है। कई महादलित समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा रेडियो निषुल्क दी गई है जिसका लाभ तो मिला लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण रेडियो में बैट्री नहीं लगा पा रहे हैं।
योजनाओं की जानकारी देने को दिया गया रेडियो: महादलित परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से रेडियो का वितरण किया गया था लेकिन आमतौर पर ऐसा देखने को मिल रहा है कि अधिकांष महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं से या तो कोई सरोकार नहीं रहता है या फिर उन्हें सही तरीके से रेडियो टयून करना नहीं आता है। वे तो सिर्फ रेडियो का उपयोग म्यूजिक सुनने के लिए ही रेडियो टयून करते हैं। योजना के तहत मिले रेडियो का इस्तेमाल नेपाली एफएम से प्रसारित होने वाले म्यूजिकल व रंगारंग कार्यक्रम सुनने के लिए करते हैं। जिस कारण महादलित परिवारों को सरकारी योजनाओं की जानकारी से महरूम होना पड़ता है।
बिचैलियों की रही चांदी: मधेपुरा में रेडियो वितरण के लिए षिविर लगाया गया था लेकिन इसमें बिचैलियों की चांदी रही। बडे पैमाने पर फर्जी तरीके से रेडियो का वितरण किया गया जबकि कई लाभुक इस योजना से वंचित रह गए।
क्या कहते हैं ग्रामीण: जिले के बिहारीगंज प्रखंड के कार्तिक ऋशिदेव, सीतो ऋशिदेव, उपेंद्र ऋशिदेव, रंजीता ऋशिदेव, राजेष ऋशिदेव, पप्पू ऋशिदेव, बबलू ऋशिदेव, बेचनी देवी, कारी ऋशिदेव, संजय जक, रेखिया देवी समेत कई अन्य का कहना है कि उन्हें रेडियो योजना का लाभ तो मिला परंतु तंगहाली के कारण बैट्री नहीं खरीद पाने से उन्हें रेडियो से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों से वंचित होना पडता है। ग्रामीण कहते हैं कि प्रतिमाह बैट्री खरीदने के लिए राषि की व्यवस्था नहीं हो पाती है इस वजह से उन्होंने रेडियो को अपने घरों में ताक पर रख दिया ळें
-कुमार गौरव-

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें