हिमाचल की विस्तृत खबर (29 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 29 जून 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (29 जून)

पौंग बांध से पानी छोडऩे से पहले मंड क्षेत्र में दी जाये हूटर द्वारा सूचना: रितेश

himachal news
धर्मशाला ,29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त श्री रितेश चौहान ने आज नूरपुर में पौंग बांध के अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि बरसात के मौसम में जल स्तर के बढऩे पर पौंग बांध से जो पानी छोड़ा जाता है उसकी पूर्व सूचना स्थानीय प्रशासन को अनिवार्य रूप से दी जाये तथा स्पष्ट किया जाये कितने समय तक कितना पानी छोड़ा जाना है। उपायुक्त ने कहा कि पानी के छोडऩे के सन्दर्भ में स्थानीय लोगों को भी पूर्व सूचना देकर अवगत करवाया जाये ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को सूचित करने के लिये मंड क्षेत्र में हूटर द्वारा चेतावनी दी जाये तथा निर्धारित अंतराल के पश्चात् ही पानी छोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बनाये गये दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाना अनिवार्य है तथा इस सन्दर्भ में ग्राम स्तर पर जो समितियां बनाई गई हैं उनके प्रधान सचिव व अन्य अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी जाये ताकि  वह किसी भी त्वरित कार्यवाही के लिये तैयार रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना की सूचना तुरन्त प्रशासन को दी जाये ताकि किसी भी प्रकार की आपदा से बचा जा सके और समय रहते प्रभावी पग उठाये जा सकें।  श्री चौहान ने स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि वह बरसात के इस मौसम में नदियों व बांध के किनारे न जायें तथा अपने मवेशियों को भी ऐसे स्थानों से दूर रखें। इस अवसर पर एसडीएम श्री राकेश प्रजापति एवं पौंग बांध के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

सहकारिता आन्दोलन को सु्दृढ़ करने के लिए चलाई जा रही है विस्तृत योजनाएं: रितेश चौहान
  • उपायुक्त ने युवाओं से किया स्वरोजगार अपनाने का आहवान

धर्मशाला ,29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कांगड़ा में 39 करोड़ 61 लाख 40 हजार रुपये से एकीकृत सहकारी विकास परियोजना को कार्यान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के सौजन्य से सहकारिता आन्दोलन को सुदृढ़ करने के लिए इस योजना को व्यापक रुप से चलाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत मुख्यत: सहकारी सभाओं के आधारभूत ढ़ाचें को मजबूत करने के लिए, जैसे गोदाम निर्माण अथवा मुरम्मत, कम्पयुटरीकरण या अन्य कोई परियोजना जो सहकारी सभाएं आरम्भ करना चाहती हैं उसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। रितेश चौहान ने बताया कि वित्तीय सहायता में 80 प्रतिशत ऋण व 20 प्रतिशत उपदान के रुप में सम्बन्धित सहकारी सभा को उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में मानव संसाधन विकास एवं प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां पर सहकारी सभाओं के कर्मचारियों, प्रबन्धक समीति के सदस्यों एवं सहकारी सभाओं के सदस्यों को राज्य के भीतर व बाहर अच्छा कार्य कर रही सहकारी सभाओं का भ्रमण करवाया जाने का भी प्रावधान है ताकि वे उन सहकारी सभाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों को अपनी सहकारी सभाओं में अपनाकर नये कार्य आरम्भ कर सकें। उपायुक्त ने बताया कि इस परियोजना के कार्यन्वयन से जहां जिला में सहकारी सभाओं का कारोबार बढ़ेगा वहीं पर रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगें। रितेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सहकारिता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार अथवा स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के प्रयास में नई हाईड़ल प्रोजैक्ट की सहकारी सभाएं पंजीकृत की गई हैं ताकि तकनीकी स्तर पर प्रशिक्षित युवाओं को सुगमता से स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सके तथा प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि जिला में 848 अनुुसूचित जाति के गरीब किसानों को भागधन अनुदान 94 लाख रुपये उपलब्ध करवा कर सहकारी सभाओं का सदस्य बनाया गया है ताकि सहकारी सभाओं से वह अपने कृषि कार्यों को सुचारु रुप से चलाने हेतु न्युनतम दरों पर ऋण प्राप्त कर सकें। उन्होंनें बताया कि सहकारिता विभाग में सहकारी सभाओं द्वारा बर्ष 2013-14 में मु0 15307.48 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया जिसमें 12407.05 लाख रुपये का कृषि ऋण व 2900.43 गैर कृषि ऋण जारी किया गया ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके तथा वह अधिक से अधिक पैदावार करके राज्य के उत्थान में अपना योगदान दे सकें। उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने बताया कि बर्ष 2013-14 में 13227.94 लाख रुपये की राशि उपभोक्ताओं को सस्ती वस्तुएं जैसे चीनी, चावल, दाल चना, काला चना, दाल माश, सरसो व रिफाइण्ड़ तेल, नमक, गेंहु, मिड डे मील आदि उचित मुल्य की दुकानो में उपलब्ध करवाई गई हैं जबकि इसी अवधि में 333.14 एम टी खाद व इसके अतिरिक्त बीज कीटनाशक दवाईयां एवं कृषि सम्बधी औजार कम कीमत पर उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंनें विश्व भर में विख्यात कांगड़ा चाय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में चार सहकारी चाय कारखानों में  सहकारिता के माध्यम से बर्ष 2012-13 में 533.12 लाख रुपये की 337368 किलो ग्राम चाय का उत्पादन हुआ जबकि वर्ष 2013-14 में 552.52 लाख रुपये की 339183 किलो ग्राम चाय का उत्पादन हुआ। इसके माध्यम से सहकारी सभाओं के अत्यधिक लोगों को स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंनें युवाओं से आहवान किया कि वह आज के दौर में सरकारी नौकरियों के पीछे भागने के बजाय अगर अपनी शक्ति शिक्षा सामथ्र्य को सहकारिता में लगा कर अपना स्वरोजगार आरम्भ करें तो वह इसमें आधारभूत आर्थिकी अर्जित कर सकते हैं। 

जिला में सडक दुर्घटनाएं होना एक गंभीर समस्या-उपायुक्त
  • पुलिस व आरटीओ ने 63सौ चालान कर वसूला 40 लाख का जुर्माना, 87 सडक दुर्घटनाओं में गई 33 जाने

ऊना, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त अभिषेक जैन ने कहा कि जिला मेंं बढ़ती सडक दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या है तथा इन्हे रोकने के लिए संबंधित विभाग गंभीरता व तत्परता के साथ कार्य करें। उपायुक्त आज जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि इन सडक दुर्घटनाओं के कारण जहां असमय ही सैंकडों लोगों की जाने जा रही है तो वहीं उनके परिवारजनों के जीवन पर भी गहरा प्रभाव पडता है। उन्होने पुलिस, आरटीओ सहित अन्य संबंधित विभागों से सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा सडक दुर्घटनाओं के मामलों में दोषियों को जल्द सजा मिले इसके लिए संबंधित विभाग जांच की कार्रवाई को जल्द पूरा करें। उपायुक्त ने जिला के शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों के आसपास वाहनों की स्पीड को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग को बैरिकेड लगाने तथा चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त सामान ढोने वाले वाहनों में यात्री ले जाने को लेकर भी उन्होने पुलिस विभाग व आरटीओ को सख्त कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश भी दिए ताकि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड न हो सके।

जिला में 74 ब्लैक स्पॉट किए दुरूस्त
उपायुक्त ने बताया कि जिला में चिन्हित 83 ब्लैक स्पॉट में से 74 को दुरूस्त कर लिया गया है। जिसमें भरवाई ब्लॉक के 41 में से 39, बंगाणा के 17 में से 12 तथा ऊना के 25 में से 23 स्पॉट शामिल हैं।  पुलिस व आरटीओ ने 63सौ चालान कर वसूला 40 लाख का जुर्माना उपायुक्त ने बताया कि पुलिस व आरटीओ द्वारा गत पांच माह में लगभग 63 सौ चालान कर लगभग 40 लाख रूपये का जुर्माना वसूला है। जिसमें प्रैशन हॉर्न के 460, ओवर लोडिंग के 473, बिना हेल्मेट के 1427, ओवर स्पीड के 1419 तथा सामान ढोने वाले वाहनों में यात्री ले जाने के लगभग 21सौ चालान शामिल हैं।

जिला में अप्रैल तक 87 सडक दुर्घटनाओं में गई 33 जाने
अभिषेक जैन ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस वर्ष अप्रैल माह तक जिला में 87 सडक़ दुर्घटनाएं घटित हुई जिसमें 33 लोगों की जान चली गई तथा 157 लोग घायल हुए हैं।

इस दौरान ये रहे मौजूद
बैठक में आरटीओ ऊना के अतिरिक्त डीएसपी कुलविंद्र सिंह, डीपीओ स्वास्थ्य परवीन चौधरी, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विपिन शर्मा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एचआर गुलेरिया, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वीके सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। 

कलाकारों ने पंडोगा व अप्पर पंजाबर में किया सरकारी योजनाओं का प्रचार
ऊना, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य जीवन कला मंच अणुकलां हमीरपुर के कलाकारों ने आज ऊना जिला के पंडोगा व अप्पर पंजाबर में गीत संगीत व नुक्कड नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार की अढ़ाई साल की उपलब्धियों और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया। कलाकारों में मोनिका सुमन, अनीता, नीलम , जीवन कुमारख्, सुनील सोनी, दयाल , सतीश , सोनू, अरविंद, कश्मीर सिंह व बंटी  ने  गीतों और नुक्कड़ नाटकों के जरिए बताया कि ऊना जिला देश के उन सौ जिलों में शामिल है, जहां लिंगानुपात चिंतनीय स्थिति में है। अगर यह अंसुतलन दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में कई सामाजिक पेचीदगियां पैदा हो जायेंगी। कलाकारों ने नशों के दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि नशा शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति को खोखला कर देता है। कलाकारों ने आकर्षक व मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ लोगों को विभिन्न सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रेरणा दी। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 600 रूपये कर दिया है जबकि मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए सरकार 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है। इसके अतिरिक्त बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करने के लिए कौशल विकास भत्ता योजना आरंभ की है। इस योजना के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सरकार एक हजार रूपये जबकि अक्षम युवाओं को 15 सौ रूपये प्रतिमाह कौशल विकास भत्ता प्रदान कर रही है। कलाकारों  ने सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मदर टैरेसा असहाय मातृ सम्बल, विधवा पुनर्विवाह योजना, अन्तर्जातिय विवाह प्रोत्साहन योजना, माता सबरी महिला सशक्तिकरण योजना, किशोरी सशक्तिकरण योजना सहित अनेक योजनाएं शामिल है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं का अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए मातृ-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 102 मुफत एंबुलैंस की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। 
इस अवसर पर बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे। 

उपायुक्त ने किया कार्यालयों का औचक निरीक्षण, पंचायत घर नंदपुर पाया गया बंद
  • उपायुक्त ने संबंधित विभागों के कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर दिए स्पष्टीकरण के निर्देश

ऊना, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज सांय तीन व चार बजे के बीच पंचायत घर नंदपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र भैरा, पटवार घर चुरूडू व पनोह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंचायत घर नंदपुर तथा पीएचसी चुरूडू के तहत उप-स्वास्थ्य केन्द्र भैरा बंद पाए गए। उपायुक्त ने इस बारे कडा संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों के कार्यालयों के कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर इस बारे अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं तथा उत्तर संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान बंद पडे कार्यालयों में किसी प्रकार का नोटिस नहीं लगा था जिससे यह पता चल सके कि संबंधित कार्यालय क्यों बंद था। उन्होने बताया कि कार्यालयों के बंद होने के समाचार पिछले दिनों समाचार पत्रों में भी सामने आए थे जिसका उन्होने कडा संज्ञान लेते हुए यह औचक निरीक्षण किया है। उन्होने कहा कि सरकारी कार्यालय लोगों की सुविधा के लिए खोले गए हैं ताकि लोगों में अपने जरूरी काम करवाने में असुविधा न हो। लेकिन इस तरह बिना किसी सूचना के कार्यालयों का बंद रहने से लोगों को  भारी असुविधा का सामना करना पडता है। उन्होने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण भविष्य में भी उनके द्वारा तथा संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों द्वारा जारी रहेंगें ताकि कर्मचारी बिना बताए कार्यालयों से नदारद न रह सकें तथा लोगों को अपने कार्य करवाने के लिए किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे।  

प्रशासन जनता के द्वार में 61 मामलों में से 51 का मौके पर निष्पाद किया 

हमीरपुर, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डल भोरंज की ग्राम पंचायत , नंदन में ग्राम पंचायत नंदन , पट्टा और झरलोग की ग्राम वासियों की समस्याओं को उनके घर द्वार पर निष्पादित करने के लिये एक दिवसीय प्रशासन जनता के द्वार शिविर का आयोजन सोमवार को उपमण्डलाधिकारी डॉ सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में किया किया गया । शिविर में कुल 61 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 51 का मौक पर निपटारा किया गया  और शेष 10 मामलों को संबन्धित विभागों को नियमानुसार त्वरित निपटारे हेतू सौंपा गया । इस मौके पर एकत्रित जनसमूह को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं तथा इन योजनाओं का पात्र लोग लाभ उठाने के लिये आगे आएं।  उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशों की अनुपालतना करते हुए विकास खण्ड भोरंज में पंचायत स्तर पर स्थापित की जाने वाली गौशालाओं के कुछ स्थानों का  निरीक्षण कर लिया गया है और शेष के लिये निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने संबन्धित ग्राम पंचायत के बुद्धिजीवियों से आग्रह किया है कि गौशालाएं स्थापित करने हेतू अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।  इस अवसर पर संबन्धित विभागों के कार्यालय अध्यक्षों द्वारा भी अपने विभाग के माध्यम से जनहित में चलाई गई योजनाओं विस्तृत जानकारी मुहैय्या करवाई।

समिति सदस्य अवैध खनन पर तीखी नजर रखें

हमीरपुर, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। उपमण्डलाधिकारी, भोरंज डॉ सुरेश जसवाल ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये गठित समिति सदस्यों से बैठक करते हुए कहा कि वे अवैध खनन पर तीखी नजर रखें । उन्होंने कहा कि वे समय-समय पर अपने अधीनस्थ क्षेत्र में निरीक्षण करते रहें ताकि अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।  इस अवसर पर उन्होंने  डीएसपी और तहसीलदार को भी आदेश दिए कि वे क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर अवैध रूप से खनन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कर्रवाई कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिये तत्तपर रहें। 

जनता ने कला जत्थों द्वारा बताई गई सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों  की सराहना की

हमीरपुर, 29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। जिला में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा कल्याणकारी योजनाओं की गीत संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनता को अवगत करवाने के दृष्टिगत चलाई गई विशेष प्रचार अभियान की श्रृंखला में सोमवार को सरस्वती कला मंच द्वारा ग्राम पंचायत महारल और कलौण में, त्रिवेणी कला मंच द्वारा पटलांदर तथा करोट में, साहिल म्युजिकल ग्रुप द्वारा बराड़ा तथा दिम्मी में तथा नटराज कलामंच द्वारा हडेटा और गाहलियां में और जीवन म्युजिकल ग्रृुप द्वारा  अणु और बजूरी में कार्यक्रम प्रस्तुत किए । यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि संबन्धित पंचायतों में कला जत्थों द्वारा विकास गीत प्रस्तुत कर जहा उपस्थित जन समूह का भरपूर मनोरंजन कियावहीं उन्हें लाभप्रद जानकारियां भी प्रदान की । कलकारों ने विकास गीत हिमाचला री कराई तरक्कियां---, कौशल विकायस भत्ते ते जिउणें रा नवा हुनर सिखाई तां-- और ढाई साल के  कार्याकाल में --- प्रगति बेमिसाल, सपन थे अपने लगे होने साकार --- को गीत संगीत में लयबद्ध कर इसके माध्यम से जनता को विकास कार्यों से रू-ब-रू करवाया। इसके अतिरिक्त संबन्धित पंचायतों में  सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं, 108 राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा, 102 जननी सुरक्षा योजना, बेटी है अनमोल, स्कूल वर्दी योजना , विद्यार्थियों के लिये नि-शुल्क बस सुविधा, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, अन्तर्जातिया विवाह योजना, इन्दिरा आवास के अतिरिक्त अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जनकारियां उपलब्ध करवाई गईं। इस अवसर पर संबन्धित क्षेत्र की जनता ने कला जत्थों द्वारा प्रदेश सरकारी की नीतियों से ग्रामीण स्तर तक जानकारी मुहैय्या करवाने की सराहना की । उन्होंने बताया कि कला जत्थों के कलाकारों से जहां प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का ज्ञान हो रहा है वहीं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर जनता का मनोरंजन भी हो रहा है।

ज्वालामुखी कांग्रेस कमेटी की बैठक पहली जुलाई को

ज्वालामुखी,29 जून (विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी कांग्रेस कमेटी की बैठक पहली जुलाई को बुलाई गई है। बैठक में पार्टी प्रभारी दीपक शर्मा सदस्यता अभियान का जायजा लेंगे। व कार्यकताओं से रूबरू होंगे। पार्टी प्रवक्ता वी के शर्मा ने बताया कि दीपक शर्मा बाद में पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में  अगामी पंचायत चुनावों के लिये भी रणनिति भी तय की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: