यात्रा चलाने में प्रदेश सरकार पूरी सक्षमः हरीश
देहरादून,29 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा फिर से व्यवस्थित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यात्रा चलाने में हम पूरी तरह सक्षम हैं। थोड़ी परेशानी जरूर है, लेकिन यात्रा स्थगित कराने का कोई बड़ा कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी यात्रियो को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है। बदरीनाथ मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। हेमकुंड यात्रा भी जारी है। टूटे पुलो को अस्थाई तोर पर बना दिया गया है। उन्होंने कहा मौसम पर नजर बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। साथ ही अब सरकार की ओर से यात्रियों को मौसम की जानकारी फोन नंबर पर दी जाएगी। मानसरोवर यात्रा पर हुई एक महिला की मोत पर उन्होंने दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में पहले से अब ढाई गुना ज्यादा एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। साथ ही सोनप्रयाग में यात्रा सीजन के लिए थाना खोला जाएगा। यात्रा पर नजर रखने के लिए चार एसडीएम स्तर के अधिकारी और मौजूद रहेंगे।
मलेथा में स्टोन क्रेसर के खिलाफ एक बार फिर आन्दोलन शुरू
- आन्दोलनकारी समीर के साथ सात अन्य महिलाओं ने शुरू किया आमरण अनशन
- मुख्यमंत्री को दोमंत्री व अपर मुख्य सचिव कर रहे गुमराहः समीर
देहरादून,29 जून (निस)। मलेथा में स्टोन क्रेसरों के खिलाफ आन्दोलन एक बार फिर जोर पकड़ गया है। मलेथा व आस पास के ग्रामीणों ने 15 अप्रैल 2015 के उच्च न्यायालय के आदेशों की राज्य सरकार द्वारा अवेहलना किए जाने तथा मुख्यमंत्री हरीश रावत को अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा द्वारा गुमराह किए जाने का आरोप लगते हुए सोमवार से फिर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आन्दोलन के इस चरण में आन्दोलनकारी समीर रतूड़ी सहित सीता बिष्ट व उनके साथ अन्य सात महिलायंे भी अनशन पर बैठ गयी हैं। आंदोलनकारियों के अनशन पर बैठते ही टिहरी जिला प्रशाशन के एक बार फिर हाथ पाँव फूल गये हैं। गौरतलब हो कि बीते तीन चार महीनांे से कीर्ति नगर विकास खंड के अंतर्गत् आने वाले मलेथा में राज्य सरकार द्वारा स्टोन क्रेसर की स्वीकृति देने व स्टोन क्रेसर के लगाये जाने से आस पास के ग्रामीणों सहित मलेथा के ग्रामीण आन्दोलनरत् हैं। उनका कहना है की प्रदेश सरकार जान बूझ कर पर्वतीय क्षेत्र के समतल जमीनों पर जहां कहीं खेती होती रही है, को क्रेशर से पत्थरों के धुंए से निकलने वाले बारीक कणों से इलाके के खेती को खत्म करना चाहती है। आमरण अनशन पर बैठे आन्दोलनकारी समीर रतूड़ी का कहना है कि वीर माधो सिंह भंडारी की इस जमीन को वे ऐसे ही बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की माधो सिंह भंडारी ने अपने पुत्र की बलि दे कर यहाँ के खेतों में पानी का संचार कर इस इलाके की खेती को फसलों से लहलाया है। यही कारण है कि इस इलाके के अधिकांश लोगो के जीविकोपार्जन का ये खेत ही एकमात्र साधन हैं उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री हरीश रावत से शेष बचे स्टोन क्रेसर को हटाने को लेकर उनकी वार्ता सकारात्मक रही थी लेकिन अपर मुख्य सचीव राकेश शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री उनको गुमराह कर उनके खिलाफ वादाखिलाफी करवाई जा रही है। जिसका उन्हें परिणाम भुगतना होगा. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार के दो मंत्री मलेथा के लहलहाते खेतांे के दुश्मन बने हुए हैं। उनका कहना है कि इन्हीं दो मंत्रियांे के दबाव के चलते व अपर मुख्य सचिव के लालच के कारण धूल उगलने वाले स्टोन क्रेसर को नहीं हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा की उन्हें एक बार फिर मजबूरी में वादाखिलाफी के विरोध में आमरण अनशन में बैठना पड़ रहा है। सोमवार को उनके साथ बैठने वालों में सुशीला बिष्ट, विमला देवी, नंदा नेगी, सीता बिष्ट, सुनीता पडियाल ,लीला भट्ट, सुर्जी देवी, सीता राणा रहीं।
कालेधन पर नही हुई ठोस कार्यवाहीःस्वामी अग्निवेश
देहरादून,29 जून (निस)। स्वामी अग्निवेश ने कहा कि कालेधन पर केंद्र सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। वहीं, दिल्ली की सरकार भी अफसरों की पोस्टिंग तक ही सीमित है। जज कालोनी में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मॉरिशस के रास्ते भारत में बड़े पैमाने में कालाधन आ चुका है। इस तरफ केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ललित मोदी मामले में स्वामी अग्निवेश ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुप्पी तोड़नी चाहिए। साथ ही उन्हें सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांगना चाहिए। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी से जनता में अविश्वास पैदा हो रहा है। साथ ही उनकी विश्वसनीयता तेजी से गिर रही है। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर से आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें कहा कि अन्ना के नेतृत्व में जो आंदोलन हुआ, उसे हाईजेक कर लिया गया। उससे उपजी पार्टी ने जो वादे किए थे, उस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। दिल्ली सरकार का ध्यान अफसरों की पोस्टिंग तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पहले अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में एडमिशन कराना चाहिए। तब शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने दिल्ली सरकार के बजट की तारीफ भी की। साथ ही यह भी कहा एलजी के साथ विवाद में दिल्ली का विकास प्रभावित हो रहा है। केजरीवाल को समझना चाहिए कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता।
जमीनी धोखाधड़ी करने वाला पुलिस ने दबोचा
देहरादून, 29 जून (निस)। जमीनी धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधी क खिलाफ कई थानों में मुकदमे पंजीकृत है। सोमवार को गढ़वाल रेंज के आईजी संजय गुंज्याल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़े गए शातिर अपराधी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। उनका कहना है कि पिछले दिनो पौड़ी गढ़वाल निवासी गोदाम्बरी नेगी पत्नी सुरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने साथ की गई जमीनी धोखाधड़ी से सम्बन्धित एक प्रार्थना पत्र गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को दिया था। जिसकी जांच एसआईटी गढ़वाल रेंज द्वारा की गयी थी। जांच में मामला सही पाये जाने पर उस मामले का मुकदमा नेहरूकालोनी थाने में दर्ज कराया गया था। मामले की जांच करते हुए नेहरूकालोनी पुलिस को जानकारी मिली कि मामले का मुख्य आरोपी जितेन्द्र मोहन सेमवाल पुत्र जे.एस. सेमवाल निवासी कैन्ट जो कि उक्त जमीनी फर्जीवाड़े में शामिल है। फरार चल रहा है और वह इन दिनो अन्य मामलो में जमानत पर है। सोमवार की सुबह नेहरूकालोनी पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी जितेन्द्र मोहन सेमवाल क्षेत्र में देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापा मारकर आरोपी जितेन्द्र मोहन सेमवाल को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है तथा उस पर कई थानों में जमीनी फर्जीवाड़े के मामले दर्ज है। पुलिस का कहना है कि आरोपी भोले भाले लोगों को अपनी बातों में फंसा कर उनको विश्वास में लेकर उनके साथ जमीनी फर्जीवाड़ा कर पैसे हड़प लेता है।
महिला कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पद दिलाने के लिए प्रयासरतः आर्य
देहरादून, 29 जून (निस)। उत्तराखण्ड महिला कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सरकार और संगठन में महत्वपूर्ण पद दिलाने के लिए नई प्रदेश अध्यक्ष ने मशक्कत शुरू कर दी है। सोमवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि संगठन में महिला कार्यकर्ताओं को पद और सम्मान देने के लिए वे हर स्तर पर प्रयास करेंगी। उन्होंने इस संबध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता की है। संगठन में महिला कार्यकताओं में पद और सम्मान को लेकर गुस्सा है उसे दूर करने के लिए वे पूरी तरह से प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं ने उपेक्षा का आरोप लगाया है उनकी नाराजगी दूर की जायेगी। संगठन की वरिष्ठ महिलाएं उन्हें सरकार में स्थान दिलाने के लिए भी मुख्यमंत्री से वार्ता हुई है। जिसके लिए सीएम ने उन्हें आश्वस्त भी किया है। इसके अलावा संगठन में जो नये लोग जुड़े हैं उनमें से सक्रिय महिलाओं को जिला, ब्लाॅक आदि में पद दिये जाने के लिए उन्होंने विचार किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी का गठन वे शीघ्र ही कर लेंगी। कार्यकारिणी में कुछ पुरानी पदाधिकारियों को ही रिपीट किया जायेगा। वहीं कुछ समर्पित नये कार्यकर्ताओं ं को भी स्थान दिया जायेगा। इसके साथ ही वर्ष 2017 के चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि 6 अगस्त को दिल्ली में संसद घेराव के लिए भी महिला कांग्रेस तैयारियां कर रही है। प्रदेश से भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता दिल्ली में संसद घेराव के लिए जायेंगी।
बरसात को लेकर डीएम ने रिस्पना एवं बिन्दाल नदी का निरीक्षण किया
देहरादून, 29 जून (निस)। बरसात के मद्देनजर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने जनपद की रिस्पना एवं बिन्दाल नदी का स्थलीय निरीक्षण किया तथा नदी किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाने के निर्देश नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों को दिये गये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया की कारगी चैक के समीप बिन्दाल नदी के किनारे कुछ लोग सुरक्षा पुस्ते के बाहर अतिक्रमण कर झोपडि़या बनाकर रह रहे लोगों को एक दिन के भीतर वहां से हटाने के निर्देश नगर निगम एवं प्रशासन के अधिकारियों कों दिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों अपना सामान अन्य स्थान पर ले जाने के लिए एक दिन का समय दिया जाए यदि उनके द्वारा एक दिन के भीतर अपना सामान नही हटाते हैं तो प्रशासन एवं नगर निगम को नदी के किनारे तथा बीच में अतिक्रमण कर रहे रहे लोगों को को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इन्द्रेश अस्पताल के समीप बह रहे नाले तथा बिन्दाल नदी के बीचो-बीच बनाये जा रहे पुस्ते का काम तत्काल रूकवाने तथा उक्त के सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट ललित नारायण मिश्रा को उप जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर निगम व सिचाई विभाग के अधिकारियों को शहर में नदियों तथा नालों की सफाई कराने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सिचांई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदी किनारे जिस-2 स्थान पर सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जाना है ऐसे स्थानों पर तुरन्त सुरक्षा दीवार लगाने कार्य किया जाए तथा ऐसे स्थानों पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई की जाए ताकि बरसात के किसी प्रकार का जानमाल का कोई नुकशान न हो। जिलाधिकारी ने नदियों के किनारे अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को एक दिन के भीतर हटने को कहा यदि उन्होने यदि लोगों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया जाता तो प्रशासन तथा नगर निगम की टीम द्वारा यह कार्य कर सामान जब्त किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वंय अतिक्रमण कर रह रहे लोगों की होगी। इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा, अपर मुख्य नगर अधिकारी कुसुम चैहान अधिशासी अभियन्यात सिंचाई विभाग एस. के पाठक, सहायक अभियन्ता श्री बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थें।
दंत चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी अपनी समस्याएं
देहरादून,29 जून (निस)। प्रांतीय दंत चिकित्सा सेवा संघ का तृतीय अधिवेशन में दंत चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के समक्ष अपनीसमस्याओं को रखा। सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि दंत शल्यक संवर्ग की अनदेखी के कारण आज राजकीय चिकित्सालयों में पर्याप्त बजट एंव सुविधा नहीं मिल पा रही है। इससे दंत रोगियों को समुचित उपचार भी नहीं मिल रहा है। ऐसे में मध्यम व निर्बल वर्ग को मजबूरन निजी चिकित्सालयों में महंगा इलाज कराना पडता है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य के सबसे बड़े चिकित्सालय दून अस्पताल सहित कमोबेश सभी चिकित्सालयों में यही स्थिति है। इस संबंध में कई स्तर पर अनुरोध के बावजूद कोई परिणाम सामने नहीं आया। उन्होंने दंत क्लीनिकों के उच्चीकरण एवं मानिटरिंग के लिए दंत संवर्ग का पृथक निदेशालय, पृथक बजट की व्यवस्था, सभी चिकित्सकों को डीएसीपी का लाभ, सेवा नियमावली में संशोधन एवं पदोन्नति आदि की मांग की। इसके अलावा स्किल इम्प्रूवमेंट के लिए डेंटल कालेजों में ट्रेनिंग कोर्स, मानकों के अनुरूप राजकीय चिकित्सालयों में दंत सेवा अनुभागों का सृजन, डेंटल हाईजीनिस्ट, लापिक एवं वार्ड ब्वाय के रिक्त पदों पर भर्ती, वाहन भत्ता को 25 आकस्मिक विजिट के नियमों में शीथिलीकरण आदि की भी मांग उठाई गई। स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों से आधुनिक विधाओं को जोडने का प्रयास किया जा रहा है। पीएचसी स्तर तक दंत संवर्ग का विस्तार किया जाएगा। इसी के मुताबिक कैडर निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डेंटल में जितना सुधार होना चाहिए था, उतना नहीं हुआ। हम ठहराव की स्थिति में हैं। दुश्वारियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. कुसुम नबियाल, अपर निदेशक डॉ. जेडीएस राणा, संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल, महासचिव डॉ. तनुजा पाल आदि मौजूद रहे।
हाई टेंशन की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत
देहरादून,29 जून (निस)। रविवार की रात चली आंधी के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में ट्रक के आने से चालक की मौत हो गई। रविवार आधी रात के बाद चली आंधी से देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में बिजली की तारें टूट गई। साथ ही कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए। रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थानो रोड पर ऋषिकेश से पांवटा जा रहा ट्रक एक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। यह घटना रात दो बजे की है। इससे ट्रक चालक सुरेंद्र पुत्र गंगाराम, निवासी फरीदाबाद हरियाणा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही ट्रक का क्लिनर इंद्रराज पुत्र प्रशांत निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश बुरी तरह झुलस गया। उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात डोईवाला में चले अंधड़ से भारी नुकसान पहुंचा। कई जगह पेड़ टूटकर विद्युत लाइनों पर गिर गए। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। लाल तप्पड़ में गोशाला के ऊपर पेड़ टुटकर गिर गया। इस दौरान बिजली की टूटी तार की चपेट में आकर हरि सिंह की गाय मर गई।
आंधी से विद्युत आपूर्ति रही ध्वस्त
देहरादून,29 जून (निस)। राज्य के जल विद्युत गृहों से प्राप्त विद्युत उत्पादन 16.25 एम0यू0 रहा है। राज्य की अप्रतिबन्धित विद्युत मांग 36.85 एम0यू0 के सापेक्ष राज्य के विद्युत गृहों एवं केन्द्रीय सेक्टर तथा अन्य स्रोतों को सम्मिलित करते हुये कुल उपलब्धता 36.83 एम0यू0 रही। जल विद्युत निगम के कालागढ़ (198 मे0वा0) जल विद्युत गृह के बंद होने के कारण इससे कोई विद्युत उत्पादन नहीं मिल पाया। केन्द्रीय पूल से 15.09 एम0यू0 आज विद्युत प्राप्त हुई। आज सांय 4.30 बजे तक उपाकालि द्वारा राज्य के किसी भी क्षेत्र कोई विद्युत कटौती नहीं की गयी। कल 30 जून राज्य में विद्युत कटौती न करने के उद्देश्य से ओपन मार्किट से 2.00 एम0यू0 विद्युत क्रय कर ली गयी है। रात्रि आयी भीषण आॅधी व वर्षा से देहरादून शहर में कई जगह विद्युत आपूर्ति बाधित रही। देहरादून शहर के मोरवाला में 04 पोल, आजाद काॅलोनी में 01 पोल, प्रकाशलोक में 01 पोल गिरे, दून इन्टरनेशनल स्कूल, कर्जन रोड पर स्कूल की दीवार गिरजाने के कारण दीवार के साथ खड़े डबल पोल एवं ट्रांसफार्मर गिर गये। सहस्रधारा रोड पर एम0डी0डी0ए0 फीडर पर पेड़ गिर गया। कारगी, देवलोक काॅलोनी, नई बस्ती क्लेमेनटाउन, मथुरावाला, साहरनपुर रोड व 33 के0वी0 अनारवाला हाथीबड़किला लाईन पर पेड़ के तने गिर जाने के कारण लाईन क्षति ग्रस्त हो गयी। सुभाषरोड पर राज्य सचिवालय के बाहर पेड़ गिर जाने के कारण लाईने क्षतिग्रस्त हुई। प्रातः 5.00 बजे गढ़वाल जोन के महाप्रबन्धक एमएल टमटा, अधिषासी अभियन्ता, केन्द्रीय खण्ड मुनीश चन्द्रा एवं उपखण्ड अधिकारी, परेडग्राउन्ड चन्द्र मोहन टीम लेकर सुभाष रोड पहुॅचे तथा प्रातः 9.00 बजे तक सचिवालय एवं इसके आस-पास की विद्युत आपूर्ति बहाल करवायी। उपाकालि द्वारा रात्रि को आयी आॅधी व भारी वर्षा के कारण शहर में हुयी विद्युत बाधित को प्रातः सभी जगह प्रातः 11.00 बजे तक सुचारू कर दिया गया।
अंधड ने की बिजली पानी गुल
देहरादून,29 जून (निस)। रविवार रात को हुई बारिश और अंधड़ से तीन चैथाई शहर की बिजली गुल हो गई। अधिकांश इलाके पूरी रात अंधेरे में डूबे रहे। कई जगहों पर बिजली की लाइनों पर पेड़ टूटकर गिर गए। सोमवार सुबह बिजली नहीं होने के कारण पानी के ओवर हैड टैंक भी नहीं भर सके। इससे शहरवासियों को पानी की दिक्कत से भी जूझना पड़। यहीं स्थिति ऋषिकेश में भी पैदा हुई है। दून में अंधड़ से हरिद्वार बाइपास पर 33 केवी माजरा लाइन और पुरुकुल में 33 केवी लाइन पर कई जगह पेड़ गिरे। इसके अलावा सचिवालय गेट के बाहर बड़ा पेड़ गिरने से 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइन टूट गई। इससे यातायात भी प्रभावित रहा। टर्नर सब स्टेशन क्षेत्र में कारगी, ट्रांसपोर्टनगर, शिमला बाइपास, टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन में पेड़ की टहनियां गिरने से बिजली बाधित है। मोरोवाला में बिजली के पांच पोल भी टूटे हैं। बिंदाल सब स्टेशन से जुड़े राजेंद्र नगर और चकराता रोड पर पेड़ की टहनी गिरी हैं। निरंजनपुर सब स्टेशन के इंजीनियर एनक्लेव में भी 11 केवी लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति बंद है। उधर, सहस्रधारा रोड, नाला पानी और डीएल रोड क्षेत्र में भी लाइनों पर पेड़ गिरे हैं। साथ ही हवा के दबाव से भी लाइट टूटी है। उधर, ऋषिकेश में आंधी से पेड़ टूटकर लाइन पर गिरने से आधे शहर की बिजली बंद हो गई। बाइपास मार्ग पर एआरटीओ ऑफिस के समीप लाइन से पेड़ हटाने का कार्य चल रहा है।
प्रदेश में ड्रग्स प्रिवेंशन एक्ट बनाने की मांग
देहरादून,29 जून (निस)। कांग्रेसी नेता आनंद सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में युवा हो रहा नशे का गुलाम होता जा रहा है। उन्होंने शराब के खिलाफ अभियान में सभी दलों को आपसी मदभेद भुलकर एकसाथ खड़े होने को कहा। एक होटल में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब पीने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की बजाय 2ृ1 वर्ष करनी चाहिए। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को ज्ञापन देकर अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है। साथ ही उन्होंने प्रदेश में ड्रग्स प्रिवेंशन एक्ट बनाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि शराब विरोधी अभियान में सभी दलों को एकजुट रहना चाहिए। इसके लिए वह बीजेपी नेताओ और आप नेताओ से भी मुलाक़ात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है, इसलिए वे पार्टी ऑफिस के बजाय दूसरे स्थान से अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं।
सभी तीर्थ यात्रियों को निकाला
देहरादून, 29 जून । श्री बदरीनाथ घाम में फंसे दो हजार यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग से निकालने में घ्शासन ने सफलता हासिल की है। इन यात्रियों को गोविंदघाट व जोशीमठ में ठहराया गया है। हनुमानचघ्ी व लामबगड़ के बीच फंसे 15 वाहनों को भी निकाल लिया गया है। बीआरओ यहां पर मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बेनाकुली में भी अलकनंदा में बहे हाईवे के घ्पर से मिघ्ी की पहाड़ी को काटकर हाईवे बनाने का कार्य जारी है। उघर, हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप घांघरिया में फंसे 1650 यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। बदरीनाथ राष्टघ्ीय राजमार्ग पर बेनाकुली व लामबगड़ में हाईवे अलकनंदा में समाने के बाद बदरीनाथ घाम में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया था। रविवार को दिनभर साफ मौसम के बाद बदरीनाथ घाम में फंसे सभी 2000 यात्रियों को सड़क मार्ग से रेस्क्यू कर निकाला गया है। इसके अलावा चार बीमार यात्रियों को हेलीकघ्प्टर के माघ्यम से जोशीमठ लाया गया। इघर, सीमा सड़क संगठन की ओर से लामबगड़ नाले में सुबह से ही क्षतिग्रस्त हाईवे की घ्परी साइड से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया था। दोपहर में यहां पर हाईवे खोलने के बाद हनुमानचघ्ी व लामबगड़ के बीच फंसे 15 यात्री वाहनों को निकाला गया। ये यात्री वाहन निकाले जाने के बाद जोशीमठ के लिए रवाना कर दिए गए। अब सीमा सड़क संगठन का पूरा घ्यान बेनाकुली बैंड पर है। यहां पर भी हाईवे के घ्पर की मिघ्ी वाली पहाड़ी को काटकर सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। बीआरओ के इंजीनियर कैप्टन पीके राना ने बताया कि बेनाकुली में हाईवे बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
सभी तीर्थ यात्रियों को निकाला
देहरादून, 29 जून । श्री बदरीनाथ घाम में फंसे दो हजार यात्रियों को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग से निकालने में घ्शासन ने सफलता हासिल की है। इन यात्रियों को गोविंदघाट व जोशीमठ में ठहराया गया है। हनुमानचघ्ी व लामबगड़ के बीच फंसे 15 वाहनों को भी निकाल लिया गया है। बीआरओ यहां पर मार्ग को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। बेनाकुली में भी अलकनंदा में बहे हाईवे के घ्पर से मिघ्ी की पहाड़ी को काटकर हाईवे बनाने का कार्य जारी है। उघर, हेमकुंड यात्रा के बेस कैंप घांघरिया में फंसे 1650 यात्रियों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। बदरीनाथ राष्टघ्ीय राजमार्ग पर बेनाकुली व लामबगड़ में हाईवे अलकनंदा में समाने के बाद बदरीनाथ घाम में फंसे लोगों को निकालने का कार्य शनिवार से शुरू कर दिया गया था। रविवार को दिनभर साफ मौसम के बाद बदरीनाथ घाम में फंसे सभी 2000 यात्रियों को सड़क मार्ग से रेस्क्यू कर निकाला गया है। इसके अलावा चार बीमार यात्रियों को हेलीकघ्प्टर के माघ्यम से जोशीमठ लाया गया। इघर, सीमा सड़क संगठन की ओर से लामबगड़ नाले में सुबह से ही क्षतिग्रस्त हाईवे की घ्परी साइड से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया था। दोपहर में यहां पर हाईवे खोलने के बाद हनुमानचघ्ी व लामबगड़ के बीच फंसे 15 यात्री वाहनों को निकाला गया। ये यात्री वाहन निकाले जाने के बाद जोशीमठ के लिए रवाना कर दिए गए। अब सीमा सड़क संगठन का पूरा घ्यान बेनाकुली बैंड पर है। यहां पर भी हाईवे के घ्पर की मिघ्ी वाली पहाड़ी को काटकर सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। बीआरओ के इंजीनियर कैप्टन पीके राना ने बताया कि बेनाकुली में हाईवे बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें