नरकटियागंज (बिहार) की खबर (28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 जून 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (28 जून)

कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष बने खुर्शीद आलम 
  • मौर्या काॅम्प्लेक्स में सम्मान समारोह आयोजित 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज शहर स्थित मौर्या काॅम्पलेक्स में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अल्पसंयक विभाग खुर्शीद आलम के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के जिला अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष पद पर वरीय कांग्रेसी व पुरानी बाजार नरकटियागंज के निवासी खुर्शीद आलम का मनोंनयन होने पर, स्थानीय कांग्रेसियों में हर्ष है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला के पूर्व अध्यक्ष सैयद रेयाजुद्दीन हैदर ने किया, जबकि संचालन प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने किया। सैयद रेयाजुद्दीन हैदर ने कहा कि कांग्रेस ने कभी छलावे की राजनीति नहीं की है। कांग्रेस ने हमेशा दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ों के साथ राष्ट्र के विकास का कार्य किया है। खुर्शेद जैसे समर्मित नेता को पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे बखूबी निभाने की क्षमता रखते है। अभिनन्दन समारोह में सिकटा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी खुर्शीद आलम, प्रदेश सचिव अनुराग सिंह, संगठन सचिव बाबूजान अंसारी, फजलुर्रहमान, अहमद हुसैन, रमाशंकर दूबे, शैलेश मिश्र, मुन्ना आलम उर्फ नमीर असलम, हाजी अहमद हुसैन, आफताब आलम, दिलशाद अहमद, अहमद हुसंैन, भोला मियाँ उर्फ शेख सेराजुद्दीन, आशीष वर्मा उर्फ मधूबाबू, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, दिलशाद अहमद, शैलेश मिश्र, इम्तेयाज आलम, गुलरेज अख्तर, दिनेश कुमार जायसवाल, बरकतुल्लाह, सुग्रीव महतो व अन्य शामिल हुए। प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार व सुरेश प्रसाद कुशवहा ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधान परिषद् के चुनाव मंे निर्वाचित जनप्रतिनिधियांे से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश राम को विजयी बनाने की अपील की। उल्लेखनीय है कि सुरेश प्रसाद कुशवाहा और अब्दुल गफ्फार को पार्टी ने सात पंचाययत का प्रभारी भी बनाया हैं। अपने सम्मान समारोह के उपरान्त खुर्शेद आलम ने सभी कार्यकत्र्ताआंे के प्रति आभार व्यक्त करतें हुए, पार्टी को मजबूती प्रदान करने अपील की।

नदी पुल के नीचे से चोरी की बाईक बरामद, पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) शिकारपुर थानाक्षेत्र के पण्डई नदी पुल के नीचे लावारिश हालत में एक मोटर साईकिल के फेंके जाने की सूचना पर विलम्ब से पहुँची पुलिस ने देर शाम तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैं। इस बावत शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर ने बताया कि तीनांे युवकों से पूछताछ जारी है, अनुसंधानन प्रभावित नहीं हो इसलिए हिरासत में लिए गये युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया गया हैं। बताया जाता है कि हीरो होण्डा पैसन बी आर 22 ई 4451 अजीत पाण्डेय के नाम से है जो शिकारपुर अवर निबंधन कार्यालय मंे दस्तावेज नवीस है। उनके पिता जी जब एक अखबार में संवाददाता थे तभी से उसपर प्रेस लिखा हुआ था। शिकारपुर थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर ने गिरफ्तार युवकांे का नाम नहीं बताया किन्तु इतना तो तय है कि अजीत उर्फ पप्पू पाण्डेय की मोटरसाईकिल पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को चोरी गई थी तो प्राथमिकी कब दर्ज हुई और उपर्युक्त मोटरसाईकिल का उपयोग चोरों ने किस काम में किया। उसके उपरान्त नदी के एक गडढे में उसे छुपा कर रख दिया। उसकी सीट व फ्युल टैंक खोलकर अलग क्यो रखा गया था। ऐसे न जाने कितने अनुत्तरित प्रश्न लोगांे के मन में कौंध रहे है। किसी ने तो इसे बहुत बड़ी साजिश करार दिया है तो किसी ने पुलिस को नीचा दिखाने का प्रयास। क्योंकि पप्पू पाण्डेय ने बताया कि मोटर साइकिल शिकारपुर थाना से 100 मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में खड़ी थी। आखिर मोटरसाईकिल चुराने वालों ने प्रेस लिखी गाड़ी को निशाना क्यों बनाया यह बात प्रबुद्धजनांे के मन में बिजली से कौंध रही हैं।

फरार होने की सूरत में जय प्रकाश की सम्पत्ति हुई कुर्क

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज नगर परिषद के वार्ड संख्या दो निवासी नगर पार्षद रिंकू देवी के पति जय प्रकाश के घर शिकारपुर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बावत हरिश्चन्द्र ठाकुर थानाध्यक्ष ने बताया कि उनपर हत्या के मामले में न्यायालय ने आत्म समर्पण करने का निर्देश जारी किया था। किन्तु जय प्रकाश जो जेपी के नाम से जाने जाते है, उन्होंने स्वयं को पुलिस के हवाले नहीं किया तो न्यायालय ने सम्पत्ति कुर्क करने का निर्देश शिकारपुर पुलिस को दिया। सम्पत्ति कुर्क करने पहुँचे अधिकारियों में सिविल ड्रेस में पुलिस निरीक्षक सीता राम सिंह, थानाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ठाकुर, अवर निरीक्षक जीतेन्द्र कुमार और अवर निरीक्षक पीएन यादव के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।

बेतिया सिविल सर्जन कार्यालय में अनियमितता, डीडीसी का औचक निरीक्षण कमी अनुपस्थित

बेतिया(पं. चम्पारण) जिला के सिविल सर्जन कार्यालय में ईमानदार कहे जाने वाले जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने डीडीसी जवाहर प्रसाद को जाँच के लिए भेंजा। इसी क्रम मंे उप विकास आयुक्त श्री प्रसाद को सिविल सर्जन कार्यालय के रोकड़पाल रमाशीष बैठा समेत करीब दर्जन भर स्वास्थ्यकर्मियांे को अनुपस्थित पाया। उल्लेखनीय है कि जिला के उपविकास आयुक्त करीब साढे दस बजे सीएस कार्यालय पहुँचे तो अधिकांश कर्मी आए भी नहीं थे। डीडीसी ने जिन्हे अनुपस्थित पाया उनमंे रोकड़पाल रामाशीष बैठा, लिपिक मुर्तुजा हुसैन, अनिमेष कुमार, अर्चना वर्मा, नेयाज अहमद खाँ, अरविन्द कुमार, प्रतिनियुक्त लिपिक तरूण कुमार गुप्ता, विपिन कुमार, जुम्मन अंसारी व शिवनारायण ठाकुर के नाम मुख्य है। उपविकास आयुक्त ने विगत चार वर्ष से कार्यालय में जमे कर्मियों के स्थानान्तरण के लिए डीएम को प्रस्ताव भेजने की बात पत्रकारांे को बताया, उन्होंने यह भी बताया कि रोकड़पाल की अनुपस्थिति के कारण कैशबुक का सत्यापन नहीं हो सकां। जवाहर प्रसाद उपविकास आयुक्त ने बताया कि अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन कटौती कर विभागीय कार्रवाई को लिखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: