नीतीश ने 'सोशल मीडिया' पर लोगों से मांगे सुझाव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जून 2015

नीतीश ने 'सोशल मीडिया' पर लोगों से मांगे सुझाव


nitish-aks-suggetions-on-social-media
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से बिहार की सत्ता संभाली है, तब से 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायत सुनते रहे हैं। अब वह सोशल मीडिया पर न केवल लोगों की शिकायत सुन रहे हैं, बल्कि सुझाव भी मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फेसबुक पेज पर 'नीतीश कनेक्ट' मुहिम शुरू की गई है, जिसमें लिखा गया है कि सरकार से जुड़े अपने सुझाव और शिकायत आप भेज सकते हैं। 

नीतीश कनेक्ट से जुड़ने के लिए एक 'इंटरनेट एड्रेस' भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करते ही एक पेज उपलब्ध हो जाता है। इस पेज पर सुझाव या शिकायत दर्ज कराने वालों का नाम, पता, मोबाइल नंबर, प्रखंड और जिला से संबंधित जानकारी भी मांगी गई है और उसके बाद शिकायत या सुझाव का कॉलम है।

'नीतीश कनेक्ट' के 'लोगो' के साथ 'सरकार से जुड़े अपने सुझावों और शिकायतों को मुझ तक सीधा पहुंचाएं' लिखा हुआ है। फेसबुक पर मुख्यमंत्री के इस नए प्रयास को साढ़े तीन दिनों में 8614 लाइक मिल चुके हैं, जबकि 627 लोगों ने इसे शेयर भी किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: