पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 जून 2015

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (28 जून)

गामीण बैंक कर्मियों की एक दिवसीय हङताल 30  जून को होगी 
  • नौ सूत्रिय मांगो को लेकर कर्मचारी अधिकारी करंेगे काम बंद हङताल 

panna map
पन्ना /मध्यांचल गा्रमीण बैक के अधिकारी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर 30 जून 2015 को काम बंद हङताल रखेगे यह आंदोलन गा्रमीण बैक कर्मियो के राष्टीय संगठन े  ( एआईआरआरबीईए) के साथ यूनीआईटेड फारम आॅफ गा्रमीण यूनियन बैंक के आंवाहन पर किया जा रहा है। गा्रमीण बैंक कर्मी भारत सरकार द्धारा आर आर बी एक्ट 1976 में किये गये संसोधन का विरोध कर रहे है। मध्याचंल गा्रमीण बैंक आॅफीसर्स संगठन के महा सचिव संतोष पान्डेय ने बताया कि भारत सरकार गा्रमीण बैंक अधिनियम में संसोधन करके निजी हाथो में देने  की योजना बना रहे जिससे गा्रमीण बैंको के निजीकरण को बढावा मिलेगा और गा्रमीण बैंक अपने मूल उदेद्शय से भटक कर निजी कंपनियो के हितो को पूरा करने में लग जायेगे जो गा्रमीण बैक कर्मचारियो और उसके गा्रहको के साथ धोखा है । श्री पान्डेय ने बताया कि हाल में मेन पावर के लिये नावार्ड महाप्रबंधक एस के मित्रा के नेतृत्व में गठित कमेटी की अनुसंसा  लागू करके सरकार आव्वहारिकता का परिचय दे रही है  उसका भी विरोध किया जा रहा है । आदोंलन के सबंध में मुख्य बिंदु  यह है गा्रमीण बैको का निजी करण नही किया जाये  गा्रमीण बैको  में अनुकंपा नियुक्ती स्कीम लागू की जाये  प्रवर्तक बैको कंे सामान पेंशन पीएफ कटोती एंव अन्य सुविधओ में सामानता लाई जाये । गा्रमीण बैको में द्धि पक्षीय वेतन समंझोता के अनुसार लागू किया जाये  गा्रमीण बैको के लिये मानव संसाधन हेतू लागू की गई मित्रा कमेटी की अनुसंसा को वापिस किया जाये गा्रमीण बैको  में  आउट सोसिग समाप्त की जाये आये स्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो का नियिमीकरण किया जाये गा्रमीण बैको में नव नुयक्त कार्यलय सहायको को ग्रजुएशन एन्कीमंेट प्रदान करना जारी रखा जाये । गा्रमीण बैको में अधिकारी एंव कर्मचारियो के लिये बराबर एक समान ग्रजुटी भुगतान की स्क्ीम लागू की जाये गा्रमीण बैको के लिये भी आईबीए निगोसिएटिंग फाॅरम घोषित किया जाये। 

कोई टिप्पणी नहीं: