टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जून 2015

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जून)

शौचालय के साथ स्कूलों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ऐसे षौचालय बनें कि 20 साल तक चलें
  • अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित प्रकरणों की जानकारी अबिलम्ब प्रस्तुत करे, कलेक्टर ने दिये निर्देश

tikamgarh map
टीकमगढ़, 30 जून 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने जिले के स्कूलों में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि जितने शौचालय पूर्ण हो चुके है उनकी पूरी जानकारी बेवसाईट पर अपलोड कर दें। आपने कहा कि यदि स्कूल निजी भवनों में संचालित है तो वहां भी शौचालय का निर्माण अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण के साथ साथ पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें। 

ऐसे षौचालय बनें कि 20 साल तक चलें
श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि जिले में ऐसे षौचालयों का निर्माण हो जो कम से कम 15 से 20 वर्ष तक चलें। उन्होंने कहा कि षौचालयों की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जाये। श्री शर्मा ने कहा कि जिला अधिकारी सभी शालाओं में 10 जुलाई तक शौचालय निर्माण शत प्रतिशत पूरा होने के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य तथा प्रधानाध्यापकों से भी इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करें। श्री शर्मा ने छात्रवृत्ति वितरण के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों की पूरी जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज कर दें। वर्ष 2013-14 तथा वर्ष 2014-15 की लंबित छात्रवृत्ति का विद्यार्थियों के बैंक खाते में भुगतान कराएं। वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए भी विद्यार्थियों की जानकारी पोर्टल में दर्ज कर दें। उन्होंने कहा कि आगामी 5 से 10 जुलाई के बीच मुख्यमंत्री जी विभिन्न जिलों का भ्रमण करके स्कूल चले हम अभियान में शामिल होंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारियां करे। बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 5 जुलाई को भोपाल में आयोजित समारोह में लेपटाॅप का वितरण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी विद्यार्थियों के बैंक खाते सहित सूची तैयार करके दो दिवस में प्रस्तुत करें। साथ ही विद्यार्थियों को भोपाल ले जाने तक आवश्यक प्रबंध करें। स्कूलों में अध्ययनरत अजा.अजजा वर्ग के विद्यार्थियों के स्थायी जाति प्रमाणपत्र बनाये जाने के संबंध में कलेक्टर ने षिक्षा अधिकारी और राजस्व अधिकारियों को निर्देषित किया कि स्थायी जाति प्रमाणपत्र बनाये जाने का काम शीघ्रता से पूरा किया जाये। सभी प्राचार्य अपने अधीनस्थ स्कूलों से संबंधित आवेदन पत्र लोक सेवा केन्द्र में 10 जुलाई तक आवष्यक रूप से जमा करा दें। सभी एस.डी.एम.लोक सेवा केन्द्रांे से प्राप्त प्रकरणों में शीघ्रता से प्रमाणपत्र जारी करे। सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों का वितरण भी समय पर कराना सुनिष्चित कराया जाये। कलेक्टर ने वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग को ताकीद किया कि जिले के दूरस्थ ग्रामों और पहुंचविहीन क्षेत्रों में खाद्यान्न, केरोसिन और आवष्यक दवाईयों का भंडारण सुनिष्चित कराये। कलेक्टर ने सभी विभाग के प्रमुखों को निर्देषित किया कि उनके विभाग में लम्बित अनुकम्पा प्रकरणों की जानकारी सूची बनाकर तीन दिवस में जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।  

पंचायत आम/उप निर्वाचन-2015 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम घ¨षित, मतदान 22 जुलाई क¨

टीकमगढ़, 30 जून 2015। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा पंचायत आम/उप निर्वाचन-2015 पूर्वादर््ध का कार्यक्रम घ¨षित किया गया है। मतदान 22 जुलाई क¨ सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक ह¨गा। जनपद पंचायत के 11 सदस्य, सरपंच के 128 अ©र पंच के 31 हजार 276 पद के लिए निर्वाचन ह¨गा। जनपद सदस्य अ©र सरपंच के लिए ईव्हीएम एवं पंच के लिए मतपत्र से मतदान ह¨गा। सचिव राज्य निर्वाचन आय¨ग श्री जी.पी.श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन अ©र नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य 1 जुलाई से शुरू ह¨गा। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 8 जुलाई है। नाम निर्देश-पत्र¨ं की जाँच 9 जुलाई क¨ ह¨गी। अभ्यर्थिता से नाम 11 जुलाई तक वापस लिये जा सकेंगे। अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्वाचन प्रतीक¨ं का आवंटन भी 11 जुलाई क¨ ह¨गा। मतदान 22 जुलाई क¨ ह¨गा। पंच पद के लिए मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की जायेगी। सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतगणना 25 जुलाई क¨ विकासखंड मुख्यालय पर ह¨गी। परिणाम की घ¨षणा पंच पद के लिए 23 जुलाई क¨ अ©र सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए 25 जुलाई क¨ सुबह 10.30 बजे से ह¨गी। निर्वाचन कार्यक्रम की घ¨षणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील ह¨ गई है, ज¨ परिणाम की घ¨षणा तक प्रभावशील रहेगी।

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 30 जून 2015। भारत सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति य¨जना हेतु मुस्लिम, इसाई, सिक्ख, ब©द्ध, पारसी एवं जैन समुदाय के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते है। प्री मेट्रिक के पात्र विद्यार्थी अपने आवेदन 20 जुलाई तक अपनी संस्था में तथा 25 जुलाई तक सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण में जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। इस वर्ष प¨स्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस के साथ ही कक्षा 9वीं एवं कक्षा 10वीं के आवेदन भी आनलाईन भरे जायेंगे। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट इमूमसंितम.उच.दपब.पद से डाउनल¨ड किये जा सकते है।  प¨स्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु ेबीवसंतेीपच.हवअ.पद पर आनलाईन आवेदन करना है। प¨स्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थी अपना आवेदन 15 सितम्बर तक एवं नवीनीकरण वाले विद्यार्थी 10 अक्टुबर तक आन लाईन आवेदन कर सकते है। मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु नवीन विद्यार्थी 30 सितम्बर तक तथा नवीनीकरण वाले विद्यार्थी 15 नवम्बर तक आन लाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन करने के पश्चात उसकी हार्ड कापी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराये। 

स्वरोजगार हेतु आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 30 जून 2015। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, टीकमगढ़ ने बताया है कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत जिले के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे सदस्यों से बैंक ऋण आवेदन आमंत्रित किये गये है, जो उद्योग, सेवा अथवा व्यवसाय क्षेत्र में स्व-रोजगार स्थापित करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि योजनांर्तगत जिले की विभिन्न राष्ट्रीयकृत एवं ग्रामीण बैंको के माध्यम से इस हेतु 20 हजार तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जिस पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रूपये मार्जिनमनी देय होगी। योजना में आवेदक के पास बी.पी.एल. का राशन कार्ड होना आवश्यक हैं। आवेदक 18 से 25 वर्ष तक का हो तथा पूर्व में शासन कि किसी भी योजना में ऋण अथवा अनुदान प्राप्त न किया हो। योजना में शिक्षित अथवा निरक्षर दोनों लाभ प्राप्त कर सकते है। आवेदक स्थाई जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. राशन कार्ड, वोटर आई.डी., आधार कार्ड एवं स्वयं के दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष क्रमांक-59 ए से 30 जुलाई 2015 तक कार्यालयीन समय में ऋण आवेदन निःशुल्क प्राप्त कर जमा कर सकते है।

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

टीकमगढ़, 30 जून 2015। संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत यात्रा 26 जुलाई 2015 को रामेश्वरम् जाना प्रस्तावित हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी तहसीलदार रामेश्वरम् यात्रा हेतु अपने क्षेत्रांतर्गत ग्राम में मुनादी/प्रचार-प्रसार करें एवं 16 जुलाई 2015 तक इस यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आवेदन पत्र प्राप्त करें। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर निर्धारित प्रपत्र में सूची तैयार कर जिला कार्यालय को भिजवायें। शासन के नियमानुसार तीर्थयात्री अपने जीवन काल में एकवार ही यात्रा का लाभ ले सकेंगा।

व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिये निःशक्तजन¨ं से आवेदन पत्र आमंत्रित

टीकमगढ़, 30 जून 2015। निःशक्तजन¨ं के संपूर्ण पुनर्वास के लिये कार्यरत विकलांग कल्याण संघ इंद©र द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण निःशक्त¨ं क¨ कम्प्यूटर, 8वीं कक्षा उत्तीर्ण निःशक्त¨ं क¨ आफसेट एवं स्क्रीन प्रिटिंग अ©र 5वीं कक्षा उत्तीर्ण निःशक्त¨ं क¨ सिलाई एवं जरद©सी व्यवसाय¨ं में एक जुलाई से प्रारंभ प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमें अस्थिबाधित, श्रवण बाधित आवेदक आवेदन कर सकते है। प्रशिणार्थिय¨ं क¨ निःशुल्क आवास अ©र भ¨जन व्यवस्था प्रदान की जाती है। विस्तृत जानकारी के लिये सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: