उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 जून) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 जून 2015

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 जून)

नयी खनन नीति को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

देहरादून,30 जून। नई खनन नीति सहित 74 अन्य फैसलो पर लिया गया फैसला वहीँ 590 बसे परिवहन निगम के लिए खरीदने पर कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। लेकिन उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी आरक्षण मामल  उप समिति के किया गया हवाले किया गया है। नई खनन नीति से जहां अवैध खनन पर अंकुश लगने की संभावना है वहीं सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी। सरकार ने गन्ना मिलों को राहत देते हुए उन्हें मदद करने को कहा है।सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सरकार ने मंजूरी दे दी। अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए नई खनन नीति को मंजूरी मिल गई। नई नीति के तहत अब काफी बदलाव की संभावना है। खनन के हिसाब से प्रदेश को तीन जोन में बांटने का निर्णय लिया गया है।सचिवालय में देर सायं मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी मुख्य सचिव एन रविशंकर के अलावा अपर मुख सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव कृषि एस रामास्वामी ने भी दी। अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि खनन नीति में संशोधन को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। नई खनन नीति से जहां अवैध खनन पर अंकुश लगने की संभावना है वहीं सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी। नई नीति के तहत खनन के हिसाब से प्रदेश को तीन जोन में बांटने का निर्णय लिया गया है। स्टोन क्रशर लगाने के लिए जोन ए में 2 लाख, जोन बी में 4 लाख और जोन सी में 10 लाख रुपये शुल्क कर किया गया है। इसके अलावा भंडारण नीति में भी बदलाव किया गया है। भंडारण की अनुमति पहले डीएम स्तर से मिल जाती थी, अब शासन से इसकी अनुमति लेनी होगी। भंडारण की अनुमति अब उसे ही मिलेगी जिसके पास खनन का पट्टा होगा या फिर स्टोन क्रशर की अनुमति होगी। रिवर बैक मैटेरियल (आरबीएम) को लेकर भी शासन ने बदलाव किया है। अब इसे घन मीटर में नहीं मापा जाएगा बल्कि टन में इसका वजन होगा।

आरबीएम का 90 रुपये से 200 रुपये हुआ शुल्क
आरबीएम के शुल्क में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। यह 90 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इससे सरकार का राजस्व दोगुना होने का अनुमान है।खनिज में शामिल खडि़या को अब उप खनिज में शामिल किया गया है। इसका फायदा यह मिलेगा कि खडि़या को लेकर प्रदेश सरकार अपनी नीति बना सकती है। इसकी मांग लंबे समय से उठ रही थी। इसके लिए जमा होने वाली राशि में वृद्धि की गई है। आवेदन शुल्क पहले 50 हजार रुपये थे अब पांच लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही रिवर बैक मैटेरियल के लिए जो प्रक्रिया थी वही प्रक्रिया अब खडि़या के लिए भी कर दी गई है। सरकारी निर्माण विभाग को मोबाइल क्रशर लगाने की अनुमति भी दे दी गई है। स्टोन क्रशर का आवंटन अब लाटरी व्यवस्था के आधार पर होगा।

गन्ना किसानों को मिली राहत
प्रदेश में गन्ना मिलों को अभी 89 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को करना है। 30 जून तक भुगतान करने के संबंध में केंद्र सरकार को प्रमाण पत्र देने हैं। इसके बाद केंद्रीय पैकेज मिलेगा। इसे देखते कैबिनेट बकाया मूल्य के भुगतान का अनुमति दे दी है। अब मंगलवार को चीनी मिलें केंद्र सरकार को प्रमाण पत्र भेज देगी।

पहाड़ी खाद्यान्न व फलों के उत्पादन को किया प्रोत्साहित
कैबिनेट बैठक के बाद बताया गया कि रामदाना, मंडुआ की खेती करने वालों को प्रोडक्शन बोनस 200 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। सोमवार को माल्टा और गलगल का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। बे-मौसमी सब्जी पर होने खर्च पर 75 प्रतिशत की सब्सिडी, रमसा में 1800 लैब तकनीशियन के नए पद सृजित करने और राज्य आंदोलनकारियों को नौकरी में आरक्षण को लेकर उपसमिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया। प्रमुख सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित की जाएगी।

इसके अलावा अन्य फैसलों में
  • - चारधाम वाले पहाड़ी क्षेत्र में एक साल के लिए मनोरंजन कर और लग्जरी कर में मिली छूट की सीमा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी की सीमा 2020 तक कर दी गई है।
  • -मंडुवा फाफर रामदाना जैसे खाद्यान्न पर मिलेगा उत्पादन बोनस 200 रूपये प्रति कुंतल दिया जायेगा बोनस
  • -मौसमी फल और सब्जियों के लिये सुरक्षा दिवार पर दी जायेगी 70 प्रतिशत की सब्सिडी।
  • -कृषि सहायोको को वेतन बढ़ाकर हुआ 6000 हजार
  • -सेब और माल्टा पर दिया जायेगा 7000 प्रति मिलियन टन के हिसाब से समर्थन मूल्य
  • -प्रदेश के स्थानीय चीनी बाजार को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए राज्य में बाहर से आने वाली चीनी पर 11 प्रतिशत एंट्री टैक्स लगाने को मंजूरी।
  • -कैबिनेट ने परिवहन विभाग को 590 नई बसों की खरीद की अनुमति दी है। ये बसे नाबार्ड से सौ करोड़ रुपये का अनुदान लेकर खरीदी जाएंगी। इस पर ब्याज का भुगतान सरकार करेगी।
  • -पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मंडुआ, रामदाना, गहथ, मक्का आदि के प्रमाणिक बीजों पर 75 प्रतिशत अनुदान। इसके लिए किसानों के समूह भी बनाए जाएंगे।
  • -मंत्रिमंडल की बैठक में वाटर बोनस पर भी चर्चा हुई। इसकी दरों को निर्धारित करने के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी गई।
  • -18 साल तक के विकलांग बच्चों को आर्थिक सहायता 500 रुपये प्रति माह स्वीकृत की गई। -बौने लोगों के लिए आर्थिक सहायता 800 रुपये तक की गई। 
  • -मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के परिजनों को अब कुल 1200 रुपये की सहायता मिलेगी। -परित्यक्ता महिलाओं को अब स्व प्रमाणित करना होगा।
  • -नानकमत्ता और गूलरभोज को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया।
  • -रानीखेत और चिडियानौला को मिलाकर पालिका बनाने की मंजूरी दी गई।
  • -टिहरी में मदननेगी को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सिडकुल को 18    हेक्टेयर जमीन दी गई।
  • -चार धाम यात्रा रूट पर बडकोट से ऊपर और देवप्रयाग से ऊपर 1 वर्ष के लिये मनोरजन पर दी गयी छूट
  • -दून में आईआईएम काशीपुर के सेटेलाइट कैंपस के लिए निशुल्क भूमि दी जाएगी।
  • -सोमेश्वर, तुंग नाखुरी और नाचनी में उप कोषागार बनेगा
  • -प्रदेश में अब रोपवे पर टैक्स लगेगा।
  • -ई स्टेपिंग को चरणबद्ध तरीके से लागू करने पर सहमति
  • -18 वर्ष तक के विकलांग बच्चों को भरण पोषण के लिए मिलेंगे 500 रूपये की राशि।
  • -21 साल के बाद 4 फिट से कम बौनों को मोलेगी 800 रूपये प्रति माह पेंशन।

केदारनाथ बुधवार से होगी शुरू जबकि बदरीनाथ, हेमकुंड यात्रा मार्ग खुलते ही चालू

uttrakhand news
देहरादून,30 जून(निस)। बदरीनाथ हाईवे और हेमकुंड साहिब मार्ग के खुलने पर दोनों धामों की यात्रा शुरू हो गई है। हाईवे खुलने पर बदरीनाथ धाम में ठहरे 700 तीर्थयात्री अपने घरों को लौट गए, जबकि करीब 1500 यात्री सोमवार देर शाम तक बदरीनाथ के दर्शन के लिए धाम में पहुंचे चुके हैं। वहीं बुधवार(ंआज) से केदारनाथ यात्रा बुधवार से शुरु करने की तैयारी है। बदरीनाथ हाईवे बैनाकुली और लामबगड़ में 25 जून को भारी बारिश से मलबा आने पर अवरुद्ध हो गया था। अगले दिन 26 अप्रैल को मारवाड़ी में हाईवे बंद हो गया। रविवार तक लामबगड़ और मारवाड़ी में हाईवे खोल दिया गया था। बीते दिन सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे बैनाकुली में भी करीब 700 मीटर पहाड़ काटकर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मार्ग खोलने में कामयाब हो गया था जो मंगलवार को एक बार फिर भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। चारधाम यात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नही ले रही है। बेनाकुली में भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे एक बार फिर से बंद हो गया। बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री सहित हेमकुंड यात्रा जारी है। मंगलवार को गोविंदघाट से 270 यात्रियों का जत्था हेमकुंड के लिए रवाना हुआ। मौसम खराब होने से बदरीनाथ, हेमकुंड व केदारनाथ के लिए हेलीकॉफ्टर सेवा भी मंगलवार को शुरू नहीं हो सकी। केदारनाथ पैदल यात्रा फिलहाल स्थगित है। कुमाऊं के अधिकांश जनपदों में रिमझिम बारिश हो रही है। चमोली जिले में मंगलवार की सुबह से बारिश हो रही है। पांडुकेश्वर से बदरीनाथ के बीच बार-बार भूस्खलन से बदरीनाथ यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। बेनाकुली में फिर से बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन से बाधित हो गया। बीआरओ ने सड़क से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि बदरीनाथ के यात्री इस स्थान से पैदल ही आगे बढ़ रहे हैं। रुद्रप्रयाग जनपद में दो संपर्क मार्ग बारिश के चलते अवरुद्ध हो गए हैं। केदारनाथ समेत यात्रा पड़ावों में हल्की बारिश हो रही है। फिलहाल केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा आज भी स्थगित है। मौसम खराब होने से हेलीकॉफ्टर सेवा भी बाधित है और मौसम खुलने का इंतजार किया जा रहा है। पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी जनपद में हल्की बारिश हो रही है। टिहरी के घुत्तू, रागड़ गांव में विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली गुल है। देहरादून व हरिद्वार में भी रिमझिम बारिश जारी रही। उधर कुमाऊ में रुद्रपुर, रामनगर, सितारगंज आदि स्थानों पर सुबह से बारिश हो रही थी। पिथौरागढ़ में थल-मुनस्यारी और तवाघाट-गरबाधार मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं। यात्रा मार्ग खुलने के बाद 26 जून से बदरीनाथ में फंसे 276 वाहन सुरक्षित निकाले गए। वहीं, हेमकुंड साहिब मार्ग पर लोनिवि और आईटीबीपी के जवानों ने तीसरा अस्थाई पुल भी बीते दिन सोमवार को बना दिया था। जिससे हेमकुंड साहिब की यात्रा भी सोमवार से सुचारु हो गई है। सोमवार को गोविंदघाट से 140 तीर्थयात्री सुबह सात बजे हेमकुंड के लिए रवाना हुए, जो अपराह्न तीन बजे घांघरिया पहुंचे। हेमकुंड साहिब में दोपहर तक मौसम सामान्य रहा। हालांकि बीते दिन अपराह्न तीन बजे से आधे घंटे के लिए बारिश हुई। बावजूद देर शाम तक करीब 432 सिख तीर्थयात्री गोविंदघाट पहुंच चुके थे। जिलाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हेमकुंड साहिब मार्ग पर तीन अस्थाई पैदल पुल बना लिए गए हैं। लोनिवि ने स्थायी पुलों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। दोनों धामों की तीर्थयात्रा फिर शुरू हो गई है। बारिश होने पर तीर्थयात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की गई है। अब गोविंदघाट से घांघरिया के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई। पहले दिन 59 तीर्थयात्री हेलीकॉप्टर से घांघरिया पहुंचे। बदरीनाथ में दिनभर मौसम खराब होने से धाम के लिए हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका। घांघरिया में रुके करीब 80 तीर्थयात्रियों को बीते दिन  हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाया गया। गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने जिला प्रशासन से इन्हें जोशीमठ तक पहुंचाने का अनुरोध किया था।

यात्रा मार्ग पर चार एसडीएम स्तर के अधिकारी तैनात

देहरादून,30 जून(निस)। चारधाम यात्रा में विभिन्न विभागों में तालमेल बढ़ाने के लिए आयुक्त गढ़वाल को विभागाध्यक्ष की शक्तियां दी जाएं। संवेदनशील स्थानों पर बनाए गए पुलों के समीप सुरक्षित ट्रालियांे की व्यवस्था की जाए। मंगलवार को बीजापुर में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण कार्यों व चारधाम यात्रा की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चार एसडीएम स्तर के अधिकारियों की चारधाम यात्रा मार्ग में गोविंदघाट सहित अन्य संवेदनशील प्रमुख स्थलों पर तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ये अधिकारी अपने तैनाती स्थलों पर लगातार बने रहें। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हाल ही की बारिश ने हमारी तैयारियों का टेस्ट लिया है जिसमें हम सफल रहे हैं। परंतु हमें अपनी तैयारियों को लगातार और अधिक पुख्ता करते रहना चाहिए। शासन के वरिष्ठ अधिकारी यात्रियों के निरंतर सम्पर्क में रहें और उनका फीडबैक प्राप्त करें। यात्रा मार्ग पर संवेदनशील पुलों के साथ ही वहां ट्रालियों की व्यवस्था भी की जाए। परंतु इसमें सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। गोविंदघाट में एसडीएम व घांघरिया में तहसीलदार की तीन माह के लिए तैनाती की जाए। इसी प्रकार सोनप्रयाग-केदारनाथ, गोविंदघाट-हेमकुण्ड व जोशीमठ-बदरीनाथ के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी यात्रा के दौरान तैनात किए जाएं। गोविंदघाट में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता स्तर का अधिकारी पर्याप्त विŸाीय अधिकारों के साथ नियुक्त किया जाए। मौसम व मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी देने वाले होर्डिंग लगाए जाएं। साथ ही यात्रियों को उनके मोबाईल पर मौसम संबंधी अपडेट एसएमएस से देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों में मलबा जमा होते रहने से नदियों का तल उथला होता जा रहा है जिससे नदियां अधिक बरसात में अपना मार्ग बदल लेती हैं। इसलिए नदियों से मलबा निकाला जाना आवश्यक है। आम जनता को भी इसके लिए जागरूक करना होगा। मुख्यमंत्री ने घांघरिया से गोविंदघाट तक व दारमा वैली में बाढ़ नियंत्रण के कार्य करने के निर्देश दिए। घांघरिया हेलीपेड पर डीएसपीटी की व्यवस्था की जाए।  बैठक में बताया गया कि एक जुलाई से सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए पैदल यात्रा प्रारम्भ हो जाएगी। एसडीआरएफ व पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। संवेदनशील पुलों के पास स्थापित करने के लिए 15 ट्रालियों की व्यवस्था कर ली गई है। यात्रा मार्ग खोल दिए गए हैं। बरसात के कारण कुछ स्थानों पर बंद रास्तों को 1-2 घंटों के अंतराल में खोला जा रहा है। इसके लिए जेसीबी सहित सारे उपकरण की व्यवस्था की गई है।  बदरीनाथ व गोविंदघाट में 4-4 हेलीकाप्टर के लैंड करने की क्षमता है। 
बैठक में विधायक शैलारानी रावत, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, सचिव आनंदवर्धन, अपर सचिव अरविंद सिंह ह्यांकि, कमिश्नर गढ़वाल सीएस नपलच्याल, आईजी रामसिंह मीणा, संजय गुन्ज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।    

भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खाश्त करे प्रदेश सरकार

देहरादून,30 जून(निस)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें प्रदेश के दो नहीं, बल्कि तीन मंत्री लपेटे में आ रहे हैं। जल्द सरकार को ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खाश्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचारी मानसिकता को किसी भी तरह से बर्दाश्त नही करेगी। मंगलवार को देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। अभी आपदा राहत घोटाले ने जनता की भावनाओं को झकझोरने का काम किया। जिसकी आंच अभी बुझी भी न थी कि आपदा घोटाले के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में प्रदेश सरकार के मंत्री आ गए हैं। ऐसे मंत्रियों को जल्द ही हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही बरसात ने सरकार के विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी। चारधाम यात्रा मार्ग के साथ ही अन्य स्थानों पर पुलो का गिरना साबित करता है की घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचारी मानसिकता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।

नेहरूकाॅलोनी पुलिस ने दो नशा तस्कर दबोचे

देहरादून,30 जून(निस)। दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को दो नशा तस्करों को हजारों रूपए की कीमत के नशे की सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नेहरूकालोनी पुलिस को सूचना मिली कि दो कुख्यात नशा तस्कर क्षेत्र में आने वाले है। इस सूचना को संज्ञान में लेते हुए जोगीवाला पुलिस ने पोस्ट आफिस तिराहा नत्थन पुर तिराहे के समीप चैकिंग अभियान चला दिया। चैंिकंग के दौरान पुलिस को पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने जब उन्हे रूकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हे घेराबन्दी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 5.72 ग्राम स्मैक व 324 ग्राम चरस बरामद की जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रूपये आकीं गयी है। इस पर पुलिस उन्हे थाने ले आयी। जहंा पूछताछ में उन्होने अपना नाम सचिन कश्यप पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी रानीपोखरी व हरीश जोशी पुत्र नाथीराम जोशी निवासी नेहरू कालोनी बताया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। नशा तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में जोगीवाला चैकी प्रभारी यादविंदर बाजवा, कांस्टेबल अमित वर्मा व दरबान सिंह शामिल रहे।

महिला मंच ने किया सचिवालय कूच

देहरादून,30 जून(निस)। उत्तराखण्ड महिला मंच ने स्वास्थ्य विभाग में महिला के प्रति अपराधों पर रोष व्यक्त करते हुए सचिवालय कूच किया। मंच ने स्वास्थ्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
मंगलवार को महिला मंच की कार्यकर्ता यहां सचिवालय के समीप एकत्रित हुई और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग में कोर्ट से एक साल की सजा मिल जाने के बाद भी अपराधी को विभागीय अधिकारियों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। एक वर्ष का कारावास व एक हजार रूपये का जुर्माने की सजा पाने के बावजूद अनिल शर्मा नाम का तकनीशियन खुले आम घूम रहा है। जबकि पीडि़ता द्वारा सीएमओ हरिद्वार व डीजी स्वास्थ्य से मिल कर अभियुक्त को तत्काल बर्खास्त करने की गुहार भी लगायी गयी।  उन्होंने कहा कि इस तरह से तो अधिकारियों द्वारा कोर्ट के आदेश की भी अवमानना की जा रही है। महिला मंच ने इस कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। बर्खास्त न किये जाने पर किसी भी हद जाने की चेतावनी भी महिला मंच ने दी है। सचिवालय कूच करने वालों में निर्मलाबिष्ट, लता अग्रवाल, कमला बिष्ट, शिवानी जायसवाल, रजनी भण्डारी, सरोज सुन्द्रीयाल, कृष्णा सकलानी तथा हेमलता नेगी आदि शामिल थे।

परिवहन विभाग में भर्तियों को निरस्त करने की मांग

देहरादून,30 जून(निस)। उत्तराखण्ड क्रांति दल (पंवार) ने परिवहन विभाग में हुई भर्तियों को निरस्त करने तथा उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। मंगलवार को परेड ग्राउण्ड स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार ने कहा कि परिवहन निगम में महाप्रबंधक (कार्मिक) आशीष कुमार व महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने हाल ही में चालकों-परिचालकों एवं अन्य पदों की सैंकड़ों नियुक्तियां की हैं। सभी नियुक्ति राज्य से बाहर के युवाओं की हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बाहरी लोगों को संरक्षण देने और उन्हें नौकरियों पर रखने काम लगभग सभी विभागों में विभागाध्यक्षों की मनमानी व नियम कायदों तथा शासनादेश के विपरीत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के दोनों अधिकारियों द्वारा बिना निवास प्रमाण पत्र व बिना रोजगार कार्यालय में पंजीकरण के यह भर्तियां की गयी हैं। जो अवैध हैं और इन नियुक्तियों को निरस्त किया जाना चाहिए। दोनों अधिकारियों द्वारा की गयी इन भर्तियों की उच्च स्तरीय जांच करायी जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तो उक्रांद द्वारा सीधा हस्तक्षेप कर स्थानीय युवाओं को उनका अधिकार दिलवाया जायेगा।

युवा कांग्रेस ने फंूका केन्द्रीय मंत्रियों का पुतला

देहरादून,30 जून(निस)। युवा कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, स्मृति ईरानी, पंकजा मुंडे और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेस ने  केंद्रीय मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।  मंगलवार को युवा कांग्रेसी भारी संख्या में त्रिवेणीघाट चैक पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। संगठन के प्रदेश प्रभारी एंव राष्ट्रीय सचिव मनीष ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि मोदी सरकार की असलियत जनता के सामने आ गयी है। अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता पर काबिज हुई केन्द्र सरकार अब जनता के हितों के साथ खिलवाड़ करती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की भ्रष्टाचारी नितियों के चलते देश के विकास पर भी बुरा प्रभाव पड़ने के आसार बनने लगे है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधान मंत्री में जरा सी भी नैतिकता बाकि है तो उन्हें जिन मंत्रियों पर भ्रटाचार के आरोप लग रहे हैं, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान त्रिवेणीघाट से दून तिराहे तक जुलूस निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर जयेंद्र रमोला, हिमांशु बिजल्वाण, राजू शर्मा आदि मौजूद थे।

हाईटेंशन खेत में गिरने से तीन की मौत,दो गंभीर

देहरादून,30 जून(निस)। जनपद टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के बडियार गांव में रुपाई कर रहे ग्रामीणों पर हाई टेंशन लाइन कहर बनकर टूटी। खेत में करंट दौड़ने के कारण दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य झुलस गए। घटना से आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक के बडियार गांव में इन दिनों धान की रुपाई चल रही है। मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे ग्रामीण खेतों में पानी लगाकर रुपाई का काम कर रही रहे थे। इसबीच अचानक ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की एक तार टूटकर एक खेत में लटक गई। करंट की चपेट में आकर कुका देवी, आशु देवी और भगवान सिंह की मौत हो गई, जबकि कुमारी देवी और हुकुम सिंह बुरी तरह झुलस गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूरस्त गांव होने के कारण राजस्व पुलिस मौके पर काफी देर से पहंुच पाई।

1 जुलाई: डाॅक्टर्स डे, डाॅक्टरों मांगों और सुझावों पर अमल जरूरीः अनूप नौटियाल 

देहरादून,30 जून(निस)। इंडियन मीडिया सेंटर, आईएमसी उत्तराखंड के चेयरमैन एवं स्वास्थ्य विषयों के जानकार अनूप नौटियाल ने डाॅक्टर दिवस के मौके पर जन स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए समर्पित सभी डाॅक्टरों को बधाई दी है। अनूप ने कहा है कि 1 जुलाई को पश्चिमी बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री और जानेमाने डाॅक्टर बिधान चंद्र राय की जन्म और पुण्यतिथि है। आज उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ मरीजों को स्वस्थ बनाने के पुण्य कार्य में लगे सभी डाॅक्टरों को आभार व्यक्त करने का दिन है। अनूप नौटियाल ने कहा कि यदि उत्तराखंड की बात की जाए तो प्रदेश के पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रही है। प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जाने के बावजूद पहाड़ के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को दूर नहीं किया जा सका है। यह विषय इस लिए भी चिंतनीय है क्यों कि जोर जबर्दस्ती और प्रलोभन देने के बावजूद भी परिणाम शून्य ही रहा है। ऐसे में ज्यादा अच्छा होगा यदि इस समस्या के कारणों को दूर करने के लिए डाॅक्टरों के सुझावों और उनकी मांगों पर भी गौर किया जाए। अनूप नौटियाल ने कहा कि बीत दिनों कैग की रिपोर्ट में भी प्रदेश के स्वास्थ्य हालातों पर चिंता जताई गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों के अस्पतालों में जीवन रक्षक उपकरणों सहित मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। इस नजरिए से देखा जाए तो बिना सुविधाओं के बेहतर इलाज की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे हालातों में किसी अनहोनी पर पूरा-पूरा दोष डाॅक्टर पर थोपा जाता है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें रोगियों की लापरवाही और चिकित्सा सुविधाओं की कमी के चलते हुई मौतों के लिए डाॅक्टरों को ही दोषी ठहराया गया। इसके अलावा आए दिन अस्पतालों में किसी भी अनहोनी पर मरीजों के परिजनों द्वारा डाक्टरों के साथ मारपीट की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जो डाॅक्टरों के मनोबल और कार्य क्षमता पर गलत असर डाल रहीं हैं। अनूप ने अपील की है इन मामलो मे इस प्रकार का व्यवहार चिंताजनक है और सभी पक्षों को धैर्य के साथ काम करने की जरूरत है। अनूप नौटियाल ने कहा कि डाक्टर्स डे का आयोजन महत्वपूर्ण है क्यों कि यह दिन डाॅक्टर्स को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियों को और मजबूती प्रदान करने के साथ उन्हें उनके कर्तव्यों की याद दिलाता रहे। साथ ही हम सभी इस दिन उनके सेवा भाव के लिए उनका आभार जता सकें।

कालागढ़ विद्युत गृह से नहीं हुआ उत्पादन 

देहरादून,30 जून(निस)। राज्य के जल विद्युत गृहों से प्राप्त विद्युत उत्पादन 18.18 एम0यू0 रहा है। राज्य की अप्रतिबन्धित विद्युत मांग 34.48 एम0यू0 के सापेक्ष राज्य के विद्युत गृहों एवं केन्द्रीय सेक्टर तथा अन्य स्रोतों को सम्मिलित करते हुये कुल उपलब्धता 34.39 एम0यू0 रही। जल विद्युत निगम के कालागढ़ (198 मे0वा0) जल विद्युत गृह के बंद होने के कारण इससे कोई विद्युत उत्पादन नहीं मिल पाया। केन्द्रीय पूल से 14.70 एम0यू0 आज विद्युत प्राप्त हुई। आज सांय 4.00 बजे तक उपाकालि द्वारा राज्य के किसी भी क्षेत्र कोई विद्युत कटौती नहीं की गयी। बुधवार को राज्य में विद्युत कटौती न करने के उद्देश्य से ओपन मार्किट से 2.50 एम0यू0 विद्युत क्रय कर ली गयी है।

एसबीआई ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का डीएम ने किया शिलान्यास 

नई टिहरी, 30 जून(निस)। स्वरोजगार कार्यक्रम को गति देनेे लिये जिला मुख्यालय नई टिहरी जे0 ब्लाक में 2 करोड़ 77 हजार रूपये की लागत से बनने वाले भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान का शिलान्यास करते हुये जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने कहा कि इस संस्थान के मुख्य भवन के निर्माण के उपरान्त स्थानीय बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार हेतु विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमो की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी तथा वे प्रशिक्षण के उपरान्त स्वंय का रोजगार स्थापित करने मे सक्षम हो सकेगें । उन्होने कहा कि बिना मार्ग दर्शन एवं प्रशिक्षण के अभाव में रोजगार स्थापित करने मे कई असुविधाये आती है जिस कारण युवाओ को रोजगार हेतु पलायन करना पडता है, इस प्रतिष्ठान के बनने पर युवाओ के लिये एक महत्वपूर्ण सुविधा प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार की दिशा में मिल सकेगी । इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान  के निदेशक सूरज प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान में 50 प्रशिक्षणार्थियो के लिये आवासीय सुविधा मिलेगी, इसके अलावा प्रशासनिक कक्ष, 3 प्रशिक्षण कक्ष के अलावा कम्प्यूटर के अलावा टेलरिंग, प्रयागशाला सहित अन्य सुविधाये भी उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होने बताया की प्रशिक्षण संस्थान निर्धारित समय 1 वर्ष के अन्दर बनकर तैयार हो जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्तार मोहसिन, लीड बैंक अधिकारी देवेन्द्र स्वामी, शाखा प्रबंन्धक स्टेट बैंक नई टिहरी डी0एस0 नेगी, स्टेट बैंक बौराडी के शाखा प्रबंन्धक परवेज अख्तर वेग, उपप्रबंन्धक लीड बैंक के0एस0 राणा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

पात्र लोगों तक पहुंचे योजनाओं को लाभः कुंजवाल 

uttrakhand news
अल्मोड़ा, 30 जून(निस)। शासन द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचे यह जिम्मेदारी सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं की है, तथा राज्य गठन के बाद अब तक की सरकारो के कार्यों का मूल्याकंन भी आम जनता को करना होगा तभी हम सही मायने में विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ पायेंगे यह बात प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुजंवाल ने आज लमगड़ा विकासखण्ड में ग्राम पनियालीछीना- कनरा में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ अधिकाधिक मिले इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक जनसेवक के रूप में क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी तथा जागेश्वर विधानसभा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में पहचान दिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जनता की सेवा है उन्होंने ग्रामीणों से पलायन को रोकने और कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए मडुवाॅ, गहत, भटट, चैलाई के उत्पादन पर बल देते हुए कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जहाॅ इसके उत्पादन से कृषकों का जीवन स्तर ऊॅचा उठेगा वहीं दूसरी ओर इसके उत्पादन से लोगो को लाभ मिलेगा। पनियालीछीना में गगंनाथ मन्दिर के सौन्दर्यकरण हेतु 75 हजार रू0 तथा गावॅ के सम्पर्क मार्ग हेतु 75 हजार रू0 विधायक निधि से देने की घोषणा की। पनियालीछीना गाॅव में जनमिलन केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय लमकोट के जीर्ण-शीर्ण भवन के मरम्मत हेतु  आगणन तैयार करने तथा कनरा महादेव के अधूरे धर्मशाला के निर्माण को पूरा करने का आश्वासन उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि जनमिलन केन्द्र तथा विद्यालय का आगणन प्राप्त होने पर उसके लिए धनराशि की व्यवस्था पृथक से की जायेगी। जनसभा में रमेश मलकानी, देवेन्द्र धौनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज रावत, राजेन्द्र चिलवाल, पान सिंह बोरा, देवकी बिष्ट, मुकेश पाण्डे, ईश्वरी राम, बहादुर सिंह खीम सिंह, खड़क सिंह आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता किशन सिंह ने तथा संचालन गोपाल सिंह बिष्ट ने किया ततपश्चात मा0 विधानसभा अध्यक्ष ने भारी वर्षा के बावजूद भी कुजं, चायखान, डुबरौली, सांगड़, चलनीछीना आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क किया।

महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार, 30 जून(निस)। प्रखंड दुगड़्ड़ा के अंतर्गत एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ सोमवार की सुबह मुकदमा दर्ज हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, घाड क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के पति की करीब सात वर्ष पूर्व मौत हो गई। तब से महिला दुगड़्डा के समीप ही स्थित गांव में एक अपने मायके में ही रहती थी। रविवार को यह महिला अपने ससुराल से जीप में सवार हो कोटद्वार पहुंची व शाम करीब सवा पांच बजे कोटद्वार से जीप से दुगड़डा पहुंची। दुगड़डा में घर के लिए सामान आदि खरीद वह शाम करीब सात बजे मायके की ओर जाने वाले पैदल रास्ते से घर को जाने लगी। आरोप है कि रास्ते में पानी की टंकी से कुछ दूर सरडा निवासी एक युवक ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। ऐतराज करने पर उक्त युवक ने उससे मारपीट की व उसके कपड़े फाड़ उससे दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीडित महिला निर्वस्त्र हालत में रात्रि करीब नौ बजे बदहवाश स्थिति में दुगड़्डा स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर पहुंची, जहां से पुलिस कर्मी उसे कपडों से ढांप पटवारी चैकी में ले आए। राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह रावत ने बताया कि आरोपी सरड़ा निवासी उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नंदादेवी मेले को इस बार मिलेगा भव्य स्वरूप

अल्मोड़ा, 30 जून(निस)। ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व वाले नंदादेवी मेले को इस बार भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय यहां मां नंदा देवी मंदिर एवं नंदा गीता भवन कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों को भी इस मेले में आमंत्रित किया जाएगा। कमेटी के सचिव एलके पंत ने बताया कि नंदादेवी मेला 18 से 23 सितंबर तक मनाया जाएगा। मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए संयोजक मंडल का भी गठन किया गया। जिसमें मुख्य संयोजक दिनेश गोयल तथा मनोज सनवाल, तारा जोशी, अनूप साह, हरीश बिष्ट को संयोजक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। मंदिर की आंतरिक व्यवस्था धन सिंह मेहता व अनूप साह को सौंपी गई है। इस बार मेले को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए समिति के सदस्य ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कलाकारों से संपर्क करेंगे। अधिकाधिक कलाकारों को मेले में आमंत्रित किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों के साथ बैठक कर उनसे भी मार्ग दर्शन प्राप्त किया जाएगा। तय किया गया कि इस साल नई व्यवस्था के तहत एक दिन रामशिला मंदिर में भी चंद राजाओं के वंशज राजा केसी सिंह बाबा द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी। यहां नंदा चालीसा का पाठ होगा और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिले में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों के कलाकारों के भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी कार्ययोजना पर मंत्रणा हुई। महिलाओं की भी मेले में अधिकाधिक भागीदारी हो, इसके लिए शीघ्र ही महिला संयोजक का गठन किया जाएगा। बैठक में शिरीष पांडे, धन सिंह मेहता, एलके पंत, किशन गुरुरानी, दिनेश साह, हरीश जोशी, अतुल अग्रवाल, नरेंद्र वर्मा मुन्ना, मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, तारा चंद्र जोशी, जीवन चंद्र गुप्ता, निर्मल जोशी, दिनेश गोयल समेत अनेक लोग मौजूद थे।

फिल्म नीति लागू करने की मांग को लेकर कलाकारों ने दिया धरना

देहरादून, 30 जून(निस)। उत्तराखंड की फिल्म नीति लागू करने व कलाकारों के लिए कल्याण कोष की व्यवस्था करने आदि की मांग को लेकर उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एंड रेडियो एसोसिएशन के बैनर तले कलाकारों ने इंद्रमणि बडौनी चैक पर धरना दिया। अपने पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार कलाकार उत्तराखण्ड फिल्म टेलीविजन एंव रेडियो एसोसिएशन के बैनर तले इंद्रमणि बड़ौनी चैक पर एकत्रित हुए और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने मंे आयोजित सभा में कलाकारों ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से ओतप्रोत उत्तराखण्ड में फिल्माकंन के लिए लोकेशन की कमी नही है। इस राज्य के सौंदर्य की तुलना स्वीटजरलैंड से की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार फिल्म उद्योग को राज्य में बढावा दे तो फिल्म उद्योग भी राज्य में प्रमुख अर्थिकी का साधन बन सकता है। कलाकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने फिल्म नीति बनाने की घोषणा की थी, लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया। इस मौके पर उन्होंने कलाकारों के लिए कल्याण कोष की व्यवस्था की भी मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द फिल्म नीति नहीं घोषित होती तो प्रदेश भर में आंदोलन शुरू किया जाएगा। धरने पर बैठने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, चंद्रवीर, रमेश नौडियाल आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: