स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद की 24 सीटों के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इस दौरान कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस चुनाव में करीब 94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस दौरान राज्य के दो मंत्रियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बिहार निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आऱ लक्ष्मणन ने बताया कि इस चुनाव में 94 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गया व सारण क्षेत्र में सबसे ज्यादा करीब 98 प्रतिशत जबकि सहरसा क्षेत्र में सबसे कम 86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि एक-दो छोटी घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
लक्ष्मणन ने बताया कि शिक्षा मंत्री पी़ क़े शाही और पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। इन दोनों मंत्रियों पर सरकारी और लालबती लगे वाहन से मतदान केंद्र तक पहुंचने का आरोप है। उन्होंने बताया कि एक लाख 38 हजार 904 मतदाताओं के लिए राज्यभर में 534 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस चुनाव में 152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतगणना 10 जुलाई को होगी।
इस चुनाव में गोपालगंज में सबसे कम दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि सहरसा में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर वीडियाग्राफी कराई गई तथा माइक्रो प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें