छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जुलाई)

पेंषनरों को पीपीओ वितरित  

chhatarpur news
छतरपुर/07 जुलाई/जिला पेंशन अधिकारी अनिल कुमार खरे ने आज 47 पेंशनरों को पेंषन पेमेंट आर्डर वितरित किये। इनमें से 10 पेंशनरों को सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन एवं 13 पेंशनरांे को सेवानिवृत्ति के एक माह पूर्व ही पीपीओ का वितरण किया गया है। पीपीओ वितरण के दौरान पेंशनर ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने पेंशनरों को भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में ऐसोसियेशन के आर एल खरे एवं पेंशन कार्यालय के एपीओ गौरी षंकर विश्वकर्मा, अरूण तिवारी एवं श्री रूपौलिहा उपस्थित रहे। 

सहायक अध्यापक रेखा अग्रवाल निलंबित

छतरपुर/07 जुलाई/जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर ईषानगर विकासखण्ड के तहत षासकीय प्राथमिक षाला मातगुवां में पदस्थ सहायक अध्यापक रेखा अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्रीमती अग्रवाल का मुख्यालय महेबा स्थित कार्यालय, प्राचार्य षासकीय उ0मा0 विद्यालय नियत किया गया है। इस अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। उल्लेखनीय है कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत सहायक अध्यापक रेखा अग्रवाल को घर-घर जाकर व्हीईआर रजिस्टर अद्यतन करने का दायित्व सौंपा गया था, किंतु श्रीमती अग्रवाल ने सर्वे कार्य नहीं किया, इस कारण बच्चों के स्कूल में प्रवेष के चिन्हांकन की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी है। सर्वे कार्य नहीं करने पर सहायक अध्यापक श्रीमती अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन श्रीमती अग्रवाल द्वारा स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया। अतः सीईओ जिपं डाॅ. सिंह ने म0प्र0 पंचायत सेवा अनुषासन तथा अपील नियम 1999 के भाग-2 के नियम-4 के तहत सहायक अध्यापक रेखा अग्रवाल को निलंबित करने की कार्यवाही की है।   

आधार कार्ड हेतु उत्कृष्ट विद्यालय में षिविर लगेंगे

छतरपुर/07 जुलाई/जिला मुख्यालय स्थित उत्कृष्ट विद्यालय समेत जिले के समस्त 8 विकासखण्ड मुख्यालयों में स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों में 8 से 20 जुलाई तक आधार कार्ड के पंजीयन हेतु षिविर आयोजित किये जायेंगे। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आईसेक्ट संस्था के जिला प्रबंधक को आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित् करने एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के प्राचार्य को षिविर आयोजन के लिये सहयोग करने के निर्देष दिये हैं। उत्कृष्ट विद्यालय में 8 से 14 जुलाई तक लगने वाले षिविर का समय दोपहर 12.15 बजे से विद्यालय समाप्ति तक निर्धारित किया गया है, जबकि 15 से 20 जुलाई तक विद्यालय के समय अनुसार षिविर आयोजित होंगे।  

औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना हेतु चिन्हित भूमि से अतिक्रमण हटाने की अपील

छतरपुर/07 जुलाई/जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया है कि राज्य षासन द्वारा छतरपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिये खसरा क्रमांक 22, 29, 30, 31, 34, 60 एवं 686/101/3/2 में 50 हेक्टेयर भूमि प्रदान की गई है। उद्योग विभाग के आधिपत्य वाली उक्त भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा बेजा अतिक्रमण किया गया है एवं कुछ भूमि विक्रेताओं द्वारा गलत तरीके से भूमि बेचने का मामला भी प्रकाष में आया है। अतः उक्त अतिक्रमणकारी व्यक्तियों को तत्काल कब्जा हटाने के लिये कहा गया है। कब्जा न हटाने की स्थिति में नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जायेगी एवं अतिक्रमण हटाने में व्यय की गई राषि भी अतिक्रमणकर्ता से वसूल की जायेगी तथा संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही भी की जायेगी।       

प्रतिभावान बच्चों को सीएम सम्मानित करेंगे 

छतरपुर/07 जुलाई/अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मेलन जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में भोपाल में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में प्रदेष के सीएम षिवराज सिंह चैहान द्वारा एससी-एसटी वर्ग के प्रतिभाषाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग एन के मेहरोत्रा ने बताया कि अजा-जजा वर्ग के जिन विद्यार्थियों ने वर्ष 2015 की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 75 प्रतिषत् अथवा अधिक अंक प्राप्त किये हैं, सम्मेलन में षामिल हो सकते हैं। सम्मेलन में षामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी 15 जुलाई तक जिला संयोजक आजाक कार्यालय में अपना आवेदन जमा करा सकते हैं।     

समाधान आॅनलाईन में मुख्य सचिव ने हल की आवेदकों की समस्यायें

chhatarpur news
छतरपुर/07 जुलाई/राज्य षासन द्वारा प्रतिमाह समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम के तहत वीडियो कान्फें्रसिंग आयोजित की जा रही है। इसी के तहत आज मंत्रालय, भोपाल से वीडियो कान्फें्रसिंग का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य सचिव श्री एन्टोनी जे सी डिसा ने विभिन्न जिलों के आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। मुख्य सचिव श्री डिसा ने आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के दौरान जिलों में पदस्थ अधिकारियों से कहा कि षासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समय पर लाभान्वित करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य न करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, वन संरक्षक श्री व्ही के नीमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

जनसुनवाई में उमड़ी आवेदकों की भीड़, कलेक्टर ने एक-एक कर किया आवेदन पत्रों का निराकरण 

chhatarpur news
छतरपुर/07 जुलाई/प्रति मंगलवार को जिले में षासन के निर्देषानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों एवं दूरदराज के क्षेत्रों से कई आवेदक अपने आवेदन पत्र लेकर उपस्थित हुये। जनसुनवाई में इस बार पिछली जनसुनवाई की अपेक्षा आवेदकों की संख्या कुछ अधिक देखने को मिली। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जनसुनवाई में एक-एक कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने जनसुनवाई में आये हुये लोगों की समस्याओं को बड़े ही धैर्य पूर्वक सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। जनसुनवाई में लोग गरीबी रेखा सूची में नाम जुड़वाने, राषनकार्ड बनवाने, इंदिरा आवास स्वीकृत कराने एवं किष्तों की राषि दिलवाने, विधवा पेंषन दिलाये जाने, राष्ट्रीय परिवार सहायता की राषि दिलाये जाने, सीमांकन कराने, जमीन का नामांतरण एवं बटवारा कराने, स्वच्छ भारत अभियान के तहत निर्मित किये गये षौचालयों की राषि दिलाने, स्कूलों में प्रवेष दिलाने, फीस माफ कराने, छात्रवृति दिलाये जाने,  बीमारी में सहायता दिलाये जाने, निःषक्तजन पेंषन दिलाये जाने, अतिक्रमण हटाये जाने आदि समस्याओं के संबंध में आवेदन लेकर उपस्थित हुये। जनसुनवाई में इस बार छात्र-छात्राओं, बुजुर्ग महिलायें एवं पुरूष एवं युवा वर्ग सहित सभी आयु वर्गाें के लोग आवेदन लेकर उपस्थित हुये। जनसुनवाई में महिलाओं की संख्या भी काफी अधिक देखने को मिली। पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारम्भ हुयी जनसुनवाई दोपहर 2 बजे तक चली। जनसुनवाई में 150 आवेदक अपने आवेदन लेकर उपस्थित हुये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने आवेदकों को अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिये संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास जाने की भी समझाईष दी। उन्होंने कहा कि यदि कोई आवेदक जिला मुख्यालय पर अपना आवेदन लेकर आता है, तो उसके निराकरण के लिये संबंधित तहसील या अनुभाग के अधिकारियों के पास भेजा जाता है। उन्होंने मौके पर निराकृत न हो सकने वाले सभी आवेदनों पर जनसुनवाई कर आवेदकों को समय-सीमा में उनकी समस्याओं का निराकरण कराने की बात कही। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र ंिसंह एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता राठौर ने भी कई आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया। जनसुनवाई में अतिरिक्त सीईओ श्री एबी खरे, कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी श्री एसएन मिश्रा, पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक, सहायक संचालक षिक्षा श्री जेएन चतुर्वेद्वी, डीपीसी श्री एसके षर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत, महिला षसक्तिकरण अधिकारी श्री ऊदल सिंह, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण श्री एनके मेहरोत्रा, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री वीरेष सिंह बघेल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: