एम्स लाया गया टीवी पत्रकार अक्षय का विसरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

एम्स लाया गया टीवी पत्रकार अक्षय का विसरा


akshay-bisra-came-to-aiims
व्यापमं घोटाले से जुड़े तथ्य जुटाने के दौरान संदिग्ध हालात में मौत का शिकार हुए टेलीविजन पत्रकार अक्षय सिंह का विसरा मंगलवार को जांच के लिए एम्स लाया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विभाग के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा, "मृत पत्रकार का विसरा आज (मंगलवार) शाम मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एम्स के फोरेंसिक विभाग को सौंप दिया गया है।" उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन किया जाएगा, जिसके बाद पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। 

पत्रकार अक्षय सिंह की मध्य प्रदेश के झाबुआ में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मौत से कुछ समय पहले वह इस खूनी घोटाले की आरोपियों में शामिल एक लड़की के पिता का साक्षात्कार ले रहे थे। अक्षय को तुरंत एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, वहां से उन्हें पड़ोसी राज्य गुजरात के एक अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर खोजी पत्रकार को मृत घोषित कर दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: