अमेज़िंग इरफान खान का हॉलीवुड में रिकॉर्ड सफलताओं का तूफ़ान.... - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 7 जुलाई 2015

अमेज़िंग इरफान खान का हॉलीवुड में रिकॉर्ड सफलताओं का तूफ़ान....

amezing-irfan
एक के बाद एक लगातार धुंआधार सफलताओं से बॉक्स ऑफिस को गदगद कर देने वाले अमेजिंग इरफान ने यह साबित कर दिया है कि यदि आपके अंदर सच्ची और शुद्ध प्रतिभा है तो एक न एक दिन उसकी महक से यह पूरा जग महक ही जाएगा।और आज यह बात डैशिंग इरफान के परिपेक्ष्य में साबित भी हो रही है। न केवल इंडिया अपितु पूरी दुनिया आज इस ज़बरदस्त एक्टर के अनमोल हुनर की मुरीद हो चुकी है। इरफ़ान की हाल ही में रिलीज़ हुई जुरासिक वर्ल्ड को इस वर्ष की 500 मिलियन डॉलर के साथ सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है और यह गौरव की बात है कि इरफान पहले ऐसे भारतीय अदाकार हैं जो इस शानदार समीकरण के अहम् भाग बने है। आंकड़े इस बात के गवाह है कि इरफान ने आज हॉलीवुड में अपने पैर पूरी तरह से जाना लिए हैं।यदि हम यह समझने की कोशिश करते हैं की ऐसा क्या है जो आज का इरफान पूरी दुनिया के दर्शकों के दिल पर राज़ करने लगा है तो एक बात सामने आती है कि इस विलक्षण अदाकार ने कभी लाइमलाइट में आने के लिए किरदारों को नहीं जिया बल्कि उन्होंने  जिन भी चरित्रों को जिया, दर्शकों को यह सोचने में मजबूर कर दिया कि शायद यह किरदार बना ही इरफान के लिया था।
            
अपनी एक्टिंग मैथड़ से अभिनय को नए आयाम देने वाले इरफान शायद ऐसे पहले भारतीय अभिनेता होंगे जिन्होंने हॉलीवुड की किसी फ़िल्म (ज़ुरा सिक् वर्ल्ड)  में इतने लंबे समय तक बिग स्क्रीन पर किसी दमदार चरित्र को जीते हुए बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश की झड़ी लगा दी हो। आज पूरी दुनिया में इरफान के फैंस मौजूद हैं,हम सब साक्षी हैं क़ि यह पूंजी कोई एक दिन में कमाई हुई नहीं बल्कि सन् 2001 से फ़िल्म द वारियर के सफ़र से आज 2015 की जुरासिक वर्ल्ड तक के कठिन परिश्रम और तप का फल है। लगातार 10 हॉलीवुड फिल्मो में सफलता के झंडे गाड़ने वाला इरफान संभवतः पहला ऐसा बॉलीवुड सितारा होगा जिसने यह रिकॉर्ड बनाया होगा। इरफान की अगली आने वाली हॉलीवुड फ़िल्म इन्फर्नो है और इसकी सफलता के लिए भी अभी से ही कयास लगाये जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: