बॉलीवुड के माचोमैन ऋतिक रौशन सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के एक गाने पर डांस करने जा रहे हैं। रितिक रौशन वर्ष 1990 की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के सुपरहिट गाने ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ पर डांस करने जा रहे है। इस गाने को इस बार यो यो हनी सिंह गा रहे है। इस गाने के लिये तिक और हनी सिंह ने कोई फीस नहीं ली है।
भूषण कुमार ने कहा कि 1990 में मैं सिर्फ 12 साल का था और तब सलमान की फिल्म मैंने प्यार किया के म्यूजिक के पीछे पागल रहता था। उसी बीच आशिकी का म्यूजिक भी रिलीज हुआ। फिल्म पापा गुलशन कुमार ने प्रोड्यूस की थी तो मार्किट में आने से पहले ही हमारे पास उसका म्यूजिक था, तब पापा ने मुझे आशिकी की कैसेट देकर कहा कि यह सुनो, यह हमारी फिल्म है, तब से लेकर आज तक यह एल्बम मेरी प्लेलिस्ट पर ऐडेड है।
भूषण कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे से पापा का फेवरट सॉन्ग था। फिर 1997 में पापा की मौत हो गई, जब मैं यो यो से मिला तो पता चला कि वह मेरे पापा के बहुत बड़े फैन थे और उनके साथ काम करने की इच्छा रखते थे। वह इस गाने का मॉडर्न वर्जन बनाने के लिए फ्री में तैयार हो गए। उसके बाद मैंने तिक से बात की कि वह इस गाने में सोलो डांस करें। अब जब आशिकी को 25 साल पूरे हो रहे हैं तो यह पापा के लिए एक श्रद्धांजलि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें