बिहार के मोकामा क्षेत्र के जनता दल (युनाइटेड) विधायक अनंत सिंह के बॉडीगार्ड विपिन सिंह को शुक्रवार को अपहरण और रंगदारी के दो अलग-अलग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। विधायक की गिरफ्तारी के बाद से आरोपी बॉडीगार्ड फरार चल रहा था। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बताया कि गिरफ्तार विपिन सिंह विधायक अनंत सिंह का बॉडीगार्ड था। उन्होंने बताया कि विपिन की बिहटा में एक व्यक्ति के अपहरण और अगमकुआं थाना क्षेत्र में रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) के मामले में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
विपिन को विधायक का बेहद करीबी बताया जाता है। गिरफ्तार विपिन से पुलिस पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि विधायक अनंत को पिछले सप्ताह एक ठेकेदार के अपहरण और रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से विधायक पटना के बेउर जेल में बंद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें