खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख द्वारा वर्ष 1999 में आईसी-814 विमान के अपहरण में कथित गड़बड़ियों के खुलासे के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश से माफी मांगने की मांग की। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख ए.एस. दुलत ने गुरुवार को कहा था कि 24 दिसंबर 1999 को जब इंडियन एयरलाइंस का विमान अमृतसर में उतरा तो पुलिस को कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिया गया, जिस वजह से अपहर्ता विमान को अफगानिस्तान के कंधार ले गए।
कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि दुलत की टिप्पणियों से हैरतअंगेज तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा जब भी सत्ता में आई है, उसने देश के हितों के साथ समझौता किया है। इन फैसलों के पीछे कौन था? प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।" दुलत की किताब 'कश्मीर : द वाजपेयी इयर्स' जल्द ही रिलीज होने वाली है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें