अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नबाम टुकी ने राज्य की कानून व्यवस्था, उग्रवाद और नशीले पदार्थों के खतरे सहित विभिन्न सुरक्षा मुद्दों को लेकर कल यहां एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राजभवन में आयोजित इस बैठक में राज्य के गृहमंत्री, संसदीय सचिव(गृह), प्रमुख सचिव(गृह) , पुलिस महानिदेशक और आयुक्त( कर,आबकारी एवं मादक पदार्थ) सहित सेना, अर्धसैनिक बल एवं नारकोटिक्स के उच्चाधिकारी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुये राज्यपाल ने सुरक्षा बलों और अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों को उग्रवाद विरोधी अभियान और कड़े अनुशासन के दौरान महिलाओं,बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है और इसे कायम रखने के लिये सभी का योगदान जरूरी है। यहां उग्रवाद अभी बढ़ा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें