अरुणाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 जुलाई 2015

अरुणाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई

अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नबाम टुकी ने राज्य की कानून व्यवस्था, उग्रवाद और नशीले पदार्थों के खतरे सहित विभिन्न सुरक्षा मुद्दों को लेकर कल यहां एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राजभवन में आयोजित इस बैठक में राज्य के गृहमंत्री, संसदीय सचिव(गृह), प्रमुख सचिव(गृह) , पुलिस महानिदेशक और आयुक्त( कर,आबकारी एवं मादक पदार्थ) सहित सेना, अर्धसैनिक बल एवं नारकोटिक्स के उच्चाधिकारी मौजूद थे।

बैठक को संबोधित करते हुये राज्यपाल ने सुरक्षा बलों और अन्य विभागों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों को उग्रवाद विरोधी अभियान और कड़े अनुशासन के दौरान महिलाओं,बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश एक शांतिप्रिय राज्य है और इसे कायम रखने के लिये सभी का योगदान जरूरी है। यहां उग्रवाद अभी बढ़ा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: