जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को लेकर चलने वाले भारी वाहनों के लिए कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ के रास्ते खोले जाएंगे। एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने आज यहां ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि बस और ट्रक समेत अन्य भारी वाहन एक-एक दिन छोडकर श्रीनगर से जम्मू की तरफ दौड़ सकेंगे जबकि हल्के वाहनों के लिए पहले से ही दोनों तरफ के मार्ग खुले हुए है।
उन्होंने बताया कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों को लाने वाले भारी वाहनों के लिए दोनों तरफ के मार्ग खाेलने की मंजूरी देने का निर्णय एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया। अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर तीर्थयात्रियों को ले जाने वाली बसों समेत अन्य भारी वाहनों को नुनवान पहलगाम और बालताल आधार शिविरों के लिए आज सुबह जम्मू से रवाना किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें