- वेटिंग रूम, अमानती सामान घर, कम्प्युटर से एनौन्स्मेंट, कैटरिंग, प्रतीक्षालय, वाटर कूलर, आटोमेटिक वेंडिग मशीन, सुलभ काम्प्लेक्स, कम्प्यूटराइज कम्प्लेन, रेफ्रेस्मेंट रूम, पार्किंग रूम, ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, टच स्क्रीन जैसी सुविधाएं शामिल
- रंग लाया सांसद वीरेंद्र सिंह की कोशिश, प्रस्ताव पर रेल मंत्रालय की लगी मुहर
भदोही। भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह की मेहनत व लगन से कराएं जा रहे कार्य भदोही के विकास को चार चांद लगा रहा है। श्री सिंह ने कारपेट क्षेत्र में कालीन निर्यातकों को सुविधाएं मुहैया कराने के बाद अब जनता से जुड़ी प्रमुख समस्या रेलवे स्टेशन को प्रदान कराने में महती भूमिका निभाई है। श्री सिंह ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि उन्होंने भदोही रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस कराने के लिए रेल मंत्री से मिलकर कई प्रस्ताव सौंपे है, जिसमें उन्होंने भदोही रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी में उच्चीकृत कर जन सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव पत्र में उन्होंने भदोही रेलवे स्टेशन को ए श्रेणी में शामिल कर उच्चीकृत करते जन सुविधाएँ बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने भदोही स्टेशन से होने वाले इनकम एवं कालीन निर्यात एवं यात्री सुविधाओं का जिक्र करते हुए पत्र में कहा था कि भदोही की अन्तराष्ट्रीय पहचान है।
यहाँ के व्यावसायिक उत्पादन व आसपास के क्षेत्रों से हजारों नागरिकों का रोजना दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलोर आदि महानगरों में आवागमन होता है। इससे रेेलवे को काफी राजस्व इनकम भी होती है, लेकिन सुविधाएं कुछ भी नहीं है। इस स्टेशन को ए रेणी में रखने से जहां आसपास के नागरिकों को कई जनसुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी वहीं कई अत्याधुनिक सुविधाएं भी स्टेशन को मिलेंगी। लंबे समय से इस स्टेशन पर सुविधाओं का आभाव है। जिससे हजारों नागरिकों को यात्रा के दौरान परेशानियों को सामना करना पड़ता था। श्री सिंह ने बताया कि ए रेणी में चयन होने के बाद अब इस स्टेशन पर वह सारी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी जो बड़े स्टेशनों को मिलती हैं। स्टेशन पर महिलाओं पुरुषों के लिए अलग वेटिंग रूम, अमानती सामान घर, कम्प्युटर से एनौन्स्मेंट, अच्छे कैटरिंग के स्टाल, प्रतीक्षालय कक्ष, वाटर कूलर, आटोमेटिक वेंडिग मशीन, सुलभ काम्प्लेक्स, कम्प्यूटराइज कम्प्लेन, रेफ्रेस्मेंट रूम, पार्किंग रूम, ट्रेन इंडिकेटर बोर्ड, टच स्क्रीन से जानकारी करने सहित तमाम सुविधाएं मिलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें