छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जुलाई 2015

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (25 जुलाई)

राजनगर लोक सेवा केंद्र संचालक को नोटिस जारी 

छतरपुर/25 जुलाई/कलेक्टर सह सचिव ई-गवर्नेंस समिति डाॅ. मसूद अख्तर ने लोक सेवा केन्द्र, राजनगर की संचालक श्रीमती कुन्ती सिंह गौतम को कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विदित हो कि लोक सेवा केंद्र का विगत् दिनों निरीक्षण करने पर पाया गया था कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाने में लापरवाही की जा रही है। लोक सेवा केन्द्र द्वारा प्रमाण पत्रों को आॅनलाईन तैयार किया जाकर लेमीनेषन करने के पष्चात्  वितरण किया जाना था। अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्र चैकसे द्वारा भी अवगत कराया गया कि जाति प्रमाण पत्रों के आवेदन पत्र भी समय से षालाओं को प्रदाय नहीं किये गये। निरीक्षण के समय 5 हजार आवेदनों का बंडल रखा पाया गया, जिसकी केंद्र संचालक द्वारा न ही आॅनलाईन फीडिंग करायी गयी और न ही आपत्ति से संबंधित संस्थाओं को वापस किये गये जो लापरवाही का द्योतक है, जिससे लोक सेवा केन्द्रों में आवेदनों की आॅनलाईन फीडिंग का कार्य प्रभावित रहा है। आॅनलाईन फीडिंग का कार्य 9 जुलाई से किया जाना था, किंतु 9 जुलाई को जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र को कार्य स्थल पर निरीक्षण हेतु भेजा गया, जिसमें पाया गया कि एक कमरे में दस नये कम्प्यूटर रखे हुये हैं, जो चालू हालत में नहीं हैं। 10 जुलाई को भी आॅनलाईन फीडिंग के कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 19 हजार 908 आॅनलाईन आवेदन फीडिंग हेतु लंबित पाये गये। लोक सेवा केन्द्र द्वारा मात्र 21 आवेदन ही आॅनलाईन फीड किये गये थे, जबकि न्यूनतम 1 हजार आवेदन आॅनलाईन फीड किये जाने हेतु निर्देषित किया गया था। आॅनलाइन आवेदनों की फीडिंग में बरती गई लापरवाही से स्पष्ट है कि लोक सेवा केंद्र के आपके द्वारा अधिकृत संचालक धीरज मोदी बार-बार बहाने बनाते हैं और लोक सेवा केन्द्र के काम में रूचि न रखते हुये अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हंै, जो एक बहुत ही गम्भीर लापरवाही है। अतः षासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में लापरवाही बरतने पर श्रीमती गौतम से कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न आपके प्रति आरएफपी के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाये या अनुबंध को क्यों न समाप्त कर दिया जाये। नियत अवधि में पत्र का जवाब नहीं मिलने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जा सकेगी। 

के.सी. मिश्रा प्रेक्षक नियुक्त

छतरपुर/25 जुलाई/नगर पालिका आम निर्वाचन 2015 हेतु छतरपुर जिले की नगर परिषद घुवारा के अध्यक्ष एवं पार्षद पदों ंके आम निर्वाचन हेतु मतदाता सूची के कार्य के निरीक्षण हेतु के सी मिश्रा, अपर कलेक्टर से.नि. को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। पे्रक्षक श्री मिश्रा 28 से 31 जुलाई तक एवं मतदान के एक दिन पूर्व 11 अगस्त से मतगणना तिथि 16 अगस्त तक भ्रमण करेंगे। 

ग्रामीणों को बाढ़ से निपटने की जानकारी दी गयी  

छतरपुर/25 जुलाई/जिला सेनानी नगर सेना करण सिंह ने बताया है कि डायरेक्टर जनरल, होमगार्ड से प्राप्त निर्देषानुसार जिले से बाढ़ राहत रिस्पान्स की टुकडि़यां ग्राम देवरान एवं पुरवा भेजी गयी थीं। टुकडि़यों द्वारा ग्रामीणजनों को गांव में उपलब्ध संसाधनों से बाढ़ आने पर स्वयं के बचाव हेतु ट्रेनिंग दी गई एवं प्रदर्षन किया गया तथा छतरपुर जिला सिविल डिफेन्स जिला घोषित होने के कारण उक्त दोनों गांव में सिविल डिफेन्स वायलेन्टियर तैयार किये गये व उनका नामांकन किया गया। टीम में सहायक उप निरीक्षक एलपी सेन, सहायक हवलदार मुकुट सिंह, पीसीव्ही महांप्रसाद यादव, सहायक आषाराम विष्वकर्मा तथा 10-10 होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।

उचित मूल्य दुकानों का आरक्षण 27 को 

छतरपुर/25 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा नगरीय क्षेत्र छतरपुर अंतर्गत निर्धारित षा0उ0मू0 दुकानों में से महिलाओं की संस्थाओं हेतु यथा संभव 1/3 उचित मूल्य दुकानों के आरक्षण की कार्यवाही की जानी है। उक्त दुकानों के आरक्षण की कार्यवाही नगर पालिका छतरपुर में 27 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से सम्पन्न होगी। 

बीमा योजनाओें की लक्ष्यपूर्ति हेतु नगरीय निकायवार षिविर आयोजित होंगे

छतरपुर/25 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर के निर्देषानुसार आमजन को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित करने के उद्देष्य से बैंकों द्वारा जिले में नगरीय निकायवार षिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत 27 जुलाई को हरपालपुर, गढ़ीमलहरा, लवकुषनगर एवं चंदला मेें षिविर आयोजित होगा। इसी तरह 28 जुलाई को बारीगढ़, राजनगर एवं खजुराहो में तथा 29 जुलाई को बिजावर, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं सटई में षिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह नगर पालिका छतरपुर के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य षाखा में 27 जुलाई को, यूनियन बैंक में 28 जुलाई को, पंजाब नेषनल बैंक में 29 जुलाई को, बैंक आॅफ बड़ौदा एवं इलाहाबाद बैंक में 30 जुलाई को तथा पंजाब एण्ड सिंध बैंक में 31 जुलाई को बीमा  षिविर का आयोजन किया गया है। आगामी 1 अगस्त को सेन्ट्रल बैंक में, 3 अगस्त को महल रोड़ स्थित मध्यांचल बैंक में, 4 अगस्त को इंडियन ओवरसीज बैंक में, 5 अगस्त को केनरा बैंक में, 6 अगस्त को सिंडीकेट बैंक में, 7 अगस्त को बैंक आॅफ इंडिया में, 10 अगस्त को हटवारा रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में, 11 अगस्त को सागर रोड़ स्थित मध्यांचल बैंक में तथा 12 अगस्त जिला सहकारी बैंक में षिविरों का आयोजन होगा। बीमा एवं षिविरों के संबंध में अधिक जानकारी के लिये परियोजना अधिकारी निरंकार पाठक 9425144591, लीड बैंक अधिकारी अवधेष अग्रवाल 8458802342 अथवा एलआईसी के षाखा प्रबंधक गोविन्द नारायण जडिया 9406728008 से सम्पर्क किया जा सकता है।

कमिष्नर ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण  

chhatarpur news
छतरपुर/25 जुलाई/सागर संभाग के कमिष्नर श्री आर के माथुर ने छतरपुर एवं बिजावर विकासखंड के अंतर्गत भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन मातगुवां एवं मऊखेरा का निरीक्षण कर कार्य की सराहना की। उन्होंने गुलगंज में निर्माणाधीन पंचायत भवन का जायजा लिया। उन्होंने यहां पौधरोपण भी किया। उन्होंने यहां पर निर्माणाधीन मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार का भी निरीक्षण किया। उन्होंने हाट-बाजार स्थल पर फेंसिंग कराने के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि आरईएस के द्वारा 49 लाख रूपये की लागत से इस हाट-बाजार स्थल का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम अनगौर के षासकीय माध्यमिक विद्यालय में सीसी रोड एवं बालक-बालिकाओं के षौचालय निर्माण कार्य का जायजा लेकर कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने ग्राम राजापुर में एक हितग्राही के कपिलधारा कूप का निरीक्षण किया। कलिधारा कूप की हितग्राही श्रीमती कुरैषा ने बताया कि पहले हमारी जमीन में कुछ भी नहीं होता था लेकिन कपिलधारा कूप के बन जाने से फसलों का अच्छा उत्पादन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने ग्राम मऊखेरा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत हितग्राहियों के षौचालयों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने यहां ग्राम पंचायत भवन पर चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी किया। भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेष राय, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एसडीएम बिजावर श्री अनुराग वर्मा, एसडीएम छतरपुर श्री डीपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

आमजन षासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें: संभागायुक्त 
  • बड़ामलहरा में जिला स्तरीय समस्या समाधान षिविर का आयोजन 

chhatarpur news
छतरपुर/25 जुलाई/सागर संभागायुक्त राज कुमार माथुर की पहल पर आज बड़ामलहरा स्थित मंगल भवन में जिला स्तरीय वृहद् जनसमस्या निराकरण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रेखा यादव उपस्थित रहीं। सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, संयुक्त आयुक्त विकास डाॅ. राजेष राय, जिला पंचायत सीईओ डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी बिजावर अनुराग वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा कन्हैया लाल साल्वी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी इस अवसर पर मौजूद थे। विधायक रेखा यादव ने षिविर के आयोजन को जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु सार्थक एवं सफल प्रयास बताया। उन्होंने आमजन से षासकीय विभागों की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ उठाने की अपेक्षा की। विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि नियमित अंतराल पर विकासखण्ड स्तर पर षिविरों के आयोजन से हितग्राहियों को जिला मुख्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा। इससे उनके समय एवं धन की बचत होगी। सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा ने कहा कि संभागायुक्त श्री माथुर की दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप बड़ामलहरा में षिविर का आयोजन संभव हो सका है। उन्होंने बड़ामलहरा की तर्ज पर बक्स्वाहा में जनसमस्या निवारण षिविर के आयोजन की भी मांग रखी। संभागायुक्त आर के माथुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि षिविर के आयोजन से हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही उनकी षिकायतों का निराकरण भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक षासकीय विभागों के जिलाधिकारी षिविर में आये हितग्राहियों की समस्याओं का समय पर निराकरण करना सुनिष्चित् करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान प्रदेष षासन के संवेदनषील मुख्यमंत्री हैं। सीएम श्री चैहान ने हर वर्ग एवं उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनायें क्रियान्वित की हैं। समाज के अंतिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति को इन योजनाओं से लाभंावित करना ही इन योजनाओं का मुख्य उद्देष्य है। कोई भी व्यक्ति जन्म से लेकर मृत्यु तक इन षासकीय योजनाओं का लाभ बेहिचक उठा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नसीहत देते हुये कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही न बरतें। यदि किसी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी की समस्या निराकरण के संबंध में षिकायत अथवा लापरवाही पायी जाती है तो दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी। षिविर के दौरान राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, कपिलधारा कूप, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंषन योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत राषि के चेक तथा प्रमाण पत्र सौंपे गये। स्कूली षिक्षकों को बच्चों के प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट भी प्रदान की गई। कमिष्नर श्री माथुर ने बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत ग्राम भोयरा निवासी रंबू बाई को साढ़े 37 हजार रूपये लागत का पम्प सेट भी प्रदान किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1200 व्यक्तिगत षौचालय निर्माण के प्रकरण भी षिविर में स्वीकृत किये गये। इसी तरह मंच से लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 18 हजार रूपये के प्रमाण पत्र भी 4 कन्याओं को प्रदान किये गये। इनमें पिपरा निवासी खुषी विष्वकर्मा पुत्री जषोदा विष्वकर्मा, बंधा निवासी आह्या विष्वकर्मा पुत्री सुलेखा विष्वकर्मा एवं आकृति तिवारी पुत्री पूजा तिवारी तथा बड़ामलहरा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 की निवासी षिप्पी अग्रवाल पुत्री अंजलि अग्रवाल को ई-लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र सौंपे गये।   

कोई टिप्पणी नहीं: