बिहार में नीतीश देंगे 'हर घर दस्तक' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 1 जुलाई 2015

बिहार में नीतीश देंगे 'हर घर दस्तक'


har-ghar-dastak-nitish
दो महीने बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अन्य दलों से आगे दिख रहा सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) गुरुवार से 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार को 10 घरों में जाकर 'दस्तक' देंगे। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि 'हर घर दस्तक' कार्यक्रम के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रतिदिन 10 घरों में जाएंगे और 10 वर्ष की सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। पार्टी की मुहिम के तहत कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे दस्तक देने के बाद उस घर पर एक स्टिकर चिपकाकर निकलें, जिस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ 'फिर एक बार नीतीश कुमार' लिखा हुआ होगा। इसके अलावा घर के सदस्यों का नाम एवं उनका मोबाइल नंबर भी लिख लें।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान में पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पूर्व विधायक सहित पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा रहा है।  हर घर दस्तक कार्यक्रम का पहला चरण 2 से 11 जुलाई तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के तहत पार्टी ने तीन करोड़ मतदाताओं से सीधा संपर्क करने की योजना बनाई है।  उल्लेखनीय है कि 24 जून से चल रहा जद (यू) का 'चौपाल पर चर्चा' कार्यक्रम मंगलवार को समाप्त हो गया। पार्टी ने इस कार्यक्रम के तहत राज्यभर में 35 हजार स्थानों पर चौपाल लगाने का दावा किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: