कांग्रेस ने बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ एक बार फिर वाक्युद्ध छेड़ दिया। पार्टी ने सुषमा से मांग की है कि वह ललित मोदी से मुलाकात के मुद्दे पर स्पष्टीकरण दें। कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार से सुषमा स्वराज और आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के बीच रिश्तों की सच्चाई बताने की भी मांग की है। यहां एक प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "सुषमा स्वराज को देश की जनता को बताना चाहिए कि वह ललित मोदी से कितनी बार मिली और क्या उनके परिवार का कोई सदस्य उनके (ललित मोदी) संपर्क में है।"
सुरजेवाला ने भाजपा सरकार से मांग की कि वह ललित मोदी के मुद्दे पर पूर्व की संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार और ब्रिटेन के अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के पत्रों को सार्वजनिक करे। सुरजेवाला ने कहा, "हमारी सरकार से मांग है कि वह तत्कालीन वित्तमंत्री पी. चिंदबरम और ब्रिटेन के अधिकारियों के बीच ललित मोदी के मुद्दे पर 2013 में हुई बातचीत के पत्र सार्वजनिक करे।" उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पास सभी रिकॉर्ड है और सरकार को उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए।
नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा, "मौलाना मसूद अजहर से लेकर ललित मोदी तक, कांधार से लेकर लंदन तक, राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार ने इस तरह के लोगों की मानवीय आधार पर सहायता की है।" सुरजेवाला ने सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें