हिमाचल की विस्तृत खबर (04 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 जुलाई 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (04 जुलाई)

विकास परियोजनाओं के लिए भूमि दान करने वालों को सम्मानित करेगी सरकार 
  • मुख्यमंत्री ने मेलठी में किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन  

himachal news
शिमला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि अस्पताल, स्कूल, सडक़ों, मंदिरों एवं सामुदायिक केंद्रों आदि विकास परियोजनाओं के निर्माण के लिए स्वेच्छा से भूमि दान करने वाले लोगों का नाम उद्घाटन पट्टिका में शामिल किया जाएगा और प्रदेश सरकार उन्हें सम्मानित भी करेगी। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज शिमला जिला की रोहड़ू तहसील के मेलठी (कटलाह) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मेलठी (कटलाह) में 91 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए 3.17 बीघा जमीन दान करने पर स्थानीय निवासी श्री भगत राम को सम्मानित किया। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की पूर्व सरकार के कार्यकाल से लंबित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग आज पूरी हुई है। उन्होंने इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जोडऩे वाले सडक़ मार्ग को पक्का करने और चिकित्सकों के लिए आवासीय परिसर के निर्माण की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने शलान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की घोषणा की और हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों को शलान तक बस सुविधा आरंभ करने के निर्देश जारी किए। शलान में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के मंदिरों का परंपरागत शैली से जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ मंदिरों के बिना किसी नियम-कायदे के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार के मामले सामने आए हैं, जो परंपरागत पहाड़ी शैली से मेल नहीं खाता है। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संकल्पबद्ध है। इसी कड़ी में बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्ज) की स्थापना की जा रही है। इसके अलावा नाहन, चंबा और हमीरपुर में तीन मेडीकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं और प्रत्येक कॉलेज के लिए 189 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि धौलाकुआं में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) स्थापित किया जा रहा है, जो प्रदेश के युवाओं को प्रबंधन क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले में हिमाचल तेजी से विकास कर रहा है और राज्य की वित्तीय स्थिति बेहतर बनी हुई है। विकास एक सतत प्रक्रिया है और विकास कार्यों और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समय की अपनी महत्ता है। प्रदेश ने विकास के कई सोपान देखे हैं और अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने रोहड़ू क्षेत्र में सडक़ मार्गों को पक्का करने के लिए प्रावधान किए हैं और जल्द ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश के सभी गांवों को सडक़ सुविधा से जोडऩे का संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे कभी विकास के झूठे वायदे नहीं करते हैं और उन्होंने जो भी कहा है, उसे हमेशा पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को 20 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्य संसदीय सचिव श्री रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि श्री वीरभद्र सिंह विकास के पर्याय हैं और उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही हिमाचल प्रदेश का त्वरित विकास संभव हो पाया है। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का श्रेय प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. वाई.एस. परमार और श्री ठाकुर रामलाल के नेतृत्व में रही कांग्रेस सरकारों को भी दिया। उन्होंने कहा कि आज कटलाह घाटी सडक़ संपर्क से जुड़ चुकी है। उन्होंने गंगानगर-कुफरी-कोट-मंढारली सडक़ का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह सडक़ मार्ग इस सेब घाटी को रोहड़ू और जुब्बल से जोडऩे का सबसे छोटा मार्ग है। स्थानीय विधायक श्री मोहन लाल बरागटा ने मुख्यमंत्री का अपने क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याएं उनके समक्ष रखीं। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने शूलीधार-शालान संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह सडक़ प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 1.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाएगी। उन्होंने नाबार्ड के तहत 5.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कुपड़ी-मेलठी-शीलघाट सडक़ के निर्माण और मंढारली से करछारी वाया शलान सडक़ मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य का भूमि पूजन भी किया। जिला कांग्रेस समिति शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष श्री केहर सिंह खाची, जुब्बल और कोटखाई (नवाड़) मंडल कांग्रेस अध्यक्ष श्री रमेश चौहान, कटलाह पंचायत के पूर्व प्रधान श्री मोहिन्द्र सिंह दत्ता, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा, शिमला और किन्नौर कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) के अध्यक्ष श्री महेन्द्र स्तान, हिमुडा के उपाध्यक्ष श्री यशवंत छाजटा, शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रधान श्री संजय ठाकुर, राज्य बाल कल्याण परिषद की महासचिव श्रीमती राजकुमारी सोनी, शिमला के उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग इस मौके पर उपस्थित थे। 

एपीआरओ को पितृ शोक

शिमला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशालय में सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी के पद पर तैनात श्री नरेन्द्र शर्मा के पिता श्री जियालाल शर्मा के निधन पर निदेशालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा शोक प्रकट किया है। 77 वर्षीय श्री जियालाल शर्मा का आज उनके पैतृक गांव गुलथानी जिला शिमला में निधन हो गया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक डॉ. एम.पी. सूद, विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी से शीघ्र उबरने की कामना की है। 

मुख्यमंत्री ने दिए ठियोग-खड़ापत्थर-हाटकोटी सडक़ के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

शिमला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने शिमला जिला में ठियोग-खड़ापत्थर-हाटकोटी सडक़ को चौड़ा करने का कार्य कर रही सी. एंड सी. कंपनी के अधिकारियों के साथ आज खड़ापत्थर में समीक्षा बैठक की। बैठक में इस सडक़ प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता श्री बी.एस. चौहान भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने इस सडक़ पर चल रहे कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने खड़ापत्थर से दोनों तरफ छह किलोमीटर सडक़ का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए, ताकि सेब सीजन शुरू होने से पहले इसे पूरा किया जा सके और सेब उत्पादकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने आज रोहड़ू से शिमला के लिए हैलीकॉप्टर से आने के बजाय सडक़ मार्ग से यात्रा की और इस सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सी. एण्ड सी. कम्पनी की लापरवाही के कारण ठियोग-खड़ापत्थर-हाटकोटी सडक़ का कार्य लटका है। यह कार्य एक साल में पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन कंपनी डेढ़ साल बीतने के बाद भी इसे पूरा नहीं कर पाई है। श्री वीरभद्र सिंह ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में अतिरिक्त मजदूरों और मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करे ताकि सेब सीजन के दौरान इस सडक़ को यातायात के लिए सुचारु रखा जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सेब उत्पादक क्षेत्र के अंतर्गत सभी संपर्क मार्गों के मुरम्मत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
          
आईटी का उपयोग लोक सेवा के लिए जरूरी : रूपाली ठाकुर  
   
हमीरपुर, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत शनिवार को हमीर भवन में  जिला मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डिजिटलाईजेशन के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ एडीएम रूपाली ठाकुर ने करते हुए कहा वर्तमान परिक्षेक्ष्य में आईटी में दक्षता अत्यंत जरूरी है तथा इसी के आधार मानते हुए आवश्यक सेवाओं को आईटी के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाने का सरकार ने बीड़ा उठाया है। इस अवसर पर एसीटूडीसी आशीष शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए। इससे पहले जिला सूचना अधिकारी विनोद वर्मा ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत सात प्रमुख सेवाओं को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया गया है इसमें जन्म पंजीकरण, मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, परिवार रजिस्टर पंजीकरण, बीपीएल कार्ड जारी करना तथा मनरेगा के लिए काम को आवेदन करना इत्यादि को शामिल किया गया है इस सेवा का लाभ नजदीकी आईटी सेंटर या लोकमित्र केंद्र के माध्यम से किया जा सकता है। इसके साथ ही डिजिटल लॉकर की सूविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें किसी भी तरह के प्रमाण पत्र इत्यादि कोई व्यक्ति डिजिटल लॉकर की सुविधा के माध्यम से सुरक्षित रख सकता है यही नहीं मोबाइल एप्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। 
             
वन निगम में चरानियों के पद शीघ्र भर जाएंगे : पठानिया
  • जड़ी बूटियों के संरक्षण के लिए उठाए जाएंगे उचित कदम 

हमीरपुर, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। वन निगम में चरानी के एक सौ पद शीघ्र भरे जाएंगे इस के लिए चयन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है ताकि युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। यह जानकारी वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को हमीरपुर में वन निगम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि वन निगम पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है तथा वनों के अवैध कटान को रोकने के लिए भी सरकार द्वारा कारगर कदम उठाए गए हैं इसके अतिरिक्त हिमाचल के जंगलों में जड़ी बूटियों के संरक्षण के लिए भी उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं तथा जड़ी बूटियों की औषधीय गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए शोध भी किया जा रहा है ताकि राज्य के औषधीय भंडार का सही उपयोग किया जा सके। पठानिया ने कहा कि किसानों को बंदरों से निजात दिलाने के उपायों के तहत सात बंदर नसबंदी केंद्र खोले गए हैं इस कार्य में तेजी लाने हेतु तीन और नए नसबंदी केंद्र शीघ्र स्थापित किए जाएंगे। पठानिया ने कहा कि बंदरों से किसानों को निजात दिलाने के लिए समिति भी गठित की जा रही है जिसमें सभी लोगों से आवश्यक सुझाव मांगे जाएंगे ताकि बंदरों की समस्या से किसानों को निजात मिल सके। पठानिया ने कहा कि वन प्रबंधन एवं प्रशिक्षण क्षेत्र में क्षमता विकास हेतु जापान सरकार के सहयोग से दस करोड़ की एक तीन वर्षीय परियोजना कार्यान्वित की गई है। पठानिया ने कहा कि हिमाचल वन आधारित प्रदेश है इस राज्य की अधिकांश भू-भाग वनों के अंतर्गत अधीन आता है वनों के विस्तारीकरण तथा वन संरक्षण के लिए भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं ताकि हिमाचल को हरा भरा रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेब की पेटियां गत्ते की बनाई जा रही हैं इससे भी वन कटान को रोकने में काफी हद तक मदद मिली है वहीं सेब उत्पादकों को भी सस्ते दामों पर सेबों के पैकिंग की सुविधा मिल रही है।

मुख्यमंत्री होंगे 6 जुलाई को पीटीसी डरोह की पासिंग आउट परेड के मुख्यातिथि

धर्मशाला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 6 जुलाई (सोमवार) को पीटीसी डरोह की पासिंग आउट परेड में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुये जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश श्री वीरभद्र सिंह 6 जुलाई, 2015 को दोपहर 1:40 बजे हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में हैलिकॉप्टर के द्वारा पहुंचेंगे । इसके उपरांत मुख्यमंत्री सडक़ मार्ग से दोपहर 2:30 बजे पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र डरोह पहुेंचेंगे जहां वह बाद दोपहर 3 बजे पुलिस कर्मियों की पासिंग आउट परेड़ में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सायं 5:35 बजे हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय से शिमला के लिये रवाना होंगे। 

6 व 7 जुलाई को बिजली बंद

धर्मशाला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। 11 के0 वी0 फीडरों के योल, 53 मील तथा एम0 ई0 एस0 योल के उचित रख-रखाव, सामान्य मुरम्मत के चलते 06 व 07 जुलाई  को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक इन फीडरों से जुडे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल सिद्धपुर श्री सुरेश कौंड़ल ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 जुलाई को 11 के0 वी0 योल के अन्र्तगत सिद्धबाडी, ग्यातो, रक्कड़, योल शहर, नरवाणा, बनोरटू, करियाणा, स्लेट गोदाम, टीका वणी, चतेहड़ तथा आसपास के गांवों में बिजली बंद रहेगी।उन्होंने बताया कि 07 जुलाई को 11 के0 वी0 53 मील तथा एम0 ई0 एस0 योल के अन्र्तगत रक्कड़, उथड़ाग्रां, सेरा थाना, सदरपुर, रजियाणा, घनवाड़, घलूं, पंचपुली, रमेहड़, बलधर, कलेड़ गांवों की बिजली सुबह 9 से 5 बजे तक बंद की जाएगी। सहायक अभियन्ता ने बताया कि मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। 

वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया का प्रवास कार्यक्रम 

धर्मशाला, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। वन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया 05 जुलाई से 07 जुलाई तक कांगड़ा जिला के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के प्रवास पर रहेगें। श्री केवल सिंह पठानिया 05 जुलाई को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत नेरटी के मच्छयाल में हैड़पम्प का उदघाटन करेगें। श्री केवल सिंह पठानिया 06 तारीख को सुबह 11 बजे विकास खण्ड रैत में विभिन्न पंचायतों के लिए श्रम विभाग और खण्ड़ विकास अधिकारी रैत द्वारा आयोजित लेबर कैम्प में शिरकत करेगें। 07 जुलाई को माननीय उपाध्यक्ष प्रात: साढ़े दस बजे वन विश्राम गृह परगोडा के जीर्णोद्धार कार्य देखेंगे तथा साढे गयारह बजे नेरा में पब्लिक मीटिंग में शिरकत करेंगें। सरकारी प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्यक्ष सायं तीन बजे ग्राम पंचायत लंज के कोडिवां में तथा ग्राम पंचायत डडोली के गांव सध में हैण्ड़पम्प का उद्घाटन करेगें। इसके उपरान्त वे सायं 6 बजे फेरा अप्पर लंज में जन समस्याएं सुनेगें।  

लोक सम्पर्क के कलाकारों ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां, जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी भी दी 

धर्मशाला, , 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। विशेष प्रचार अभियान के अन्र्तगत आज सूचना एवं जन सम्पर्क के धर्मशाला नाट्य दल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के गांव धानग और आवेरी, विभाग द्वारा अनुबंधित सांस्कृतिक दल धौलाधार कला मंच ने विधानसभा क्षेत्र सुलह के गांव मैंझा और अरला में, सरस्वी स्वर संगम ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के गावं वडत्याल और ग्राम पंचायत हाड़ा में, चंगर कला मंच ने विधानसभा क्षेत्र इन्दौरा की झंगराढा और घोडन में, ओम प्रकाश कला मंच ने विधानसभा क्षेत्र देहरा के गांव बनखंडी और कल्लर में क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। नाट्य दल धर्मशाला के कलाकारों ने बैजनाथ धानग में लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार के सभी सरकारी पाठशालाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों को राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में घर से स्कूल तथा स्कूल से घर वापिस जाने के लिए नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की गई है तथा इस वित्त वर्ष से यह सुविधा केन्द्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को भी प्रदान की जा रही है। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि सरकार द्वारा राजीव डिजिटल योजना  के तहत 10वीं व 12 वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को 2013-14 में पांच हजार नेटबुक/ लैपटॉप तथा वर्ष 2014-15 में 7500 नेटबुक/ लैपटॉप प्रदान किये गये जबकि चालू वित्त वर्ष में मेधावी विद्यार्थियों को 10 हजार नेटबुक/लैपटॉप प्रदान किये जा रहे हैं। प्रदेश में 750 नये सरकारी स्कूल खोले गये हैं अथवा स्तरोन्नत किये गये हैं जिनमें 326 माध्यमिक विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में तथा 284 उच्च विद्यालयों को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्तरोन्नत किया गया है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अन्र्तगत 21 नये महाविद्यालय खोले गये हैें तथा प्रत्येक महाविद्यालय के लिए प्रथम चरण में प्रति महाविद्यालय पांच-पांच करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। कलाकारों ने हिमाचल सरकार के गत अढ़ाई वर्ष के अभूतपूर्व विकास एवं उपलब्धियों की जानकारी देते हुये बताया कि सरकार विभिन्न कल्याण योजनाओं के अन्र्तगत लाभ प्राप्त करने के लिए वार्षिक आय सीमा 20 हजार से बढ़ाकर 35 हजार की गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्र्तगत निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए सहायता राशि को 21 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है। इस योजना के तहत 2240 कन्याओं को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर धानग की प्रधान श्रीमति शीला प्रेमी, आवेरी के प्रधान श्री कुशल कुमार, भाटी की प्रधान श्रीमति अमरो देवी, लछूं की प्रधान श्रीमति प्रवीण कुमारी, मैंझा की प्रधान श्रीमति इन्दिरा राणा, अरला के प्रधान श्री बाबू राम, प्रदेश मजदूर महासंघ के महासचिव श्री सीता राम सैणी, बडत्याल के प्रधान श्री प्रवीण शर्मा, झंगराडा के प्रधान श्री जलम सिंह, उप प्रधान श्री जर्मन सिंह, सचिव श्री गगल सिंह, घोडऩ के प्रधान श्री बलवान सिंह, उप प्रधान श्री अर्जुन सिंह, सचिव श्री करतार सिंह के अतिरिक्त क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। 

पक्षियों की गणना के लिये पौंग बांध को 15 खण्डों में विभाजित किया, पौंग डैम में विविध प्रजातियों के 12,314 पक्षी पाए गए

हमीरपुर, 04 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  ग्रीष्म ऋतु में पौंग बांध झील वन्य अभयारण में पक्षियों पर नज़र रखने के लिये गणना कार्य 23 जून से आरम्भ किया गया था। इस कार्य को सफल बनाने के लिये  पौंग बांध झील वन्य अभयारण 15 खण्डों में विभाजित किया गया और जमीन और बांध के किनारों पर नज़र रखने के लिये 2 से 4 व्यक्तियों के दल बना कर 40 व्यक्तियों को तैनात किया गया।  यह जानकारी प्रिंसिपल सीसीएफ( वाईल्ड लाईफ) कम चीफ वाईल्ड लाईफ वार्डन, हिमाचल प्रदेश जे0एस0 वालिया ने दी।  उन्होंने बताया कि कार्य सम्पन्न होने पर विभिन्न जातियों के 12,314 आर्द्रभूमि पक्षियों को पाया गया ।  उन्होंने बताया कि प्रमुख जाति के 3,348 केटल इग्रेट, 2,003 लीटल जलकाग, 1377 स्माल प्रटींकॉल, 1305 लीटल इग्रेट, 1024 रेड लैपविंग के अतिरिक्त महत्वपूर्ण प्रजनन जातियां झील से रिकार्ड की गईं जिनमें  194 लीटल टेर्न, 173 बैंगनी बगुले, 55 यलो माट्टलड लैपविंग , 46 गुल बिल्लड टेर्न और 43 ग्रेड थिक नी  शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें अधिकांश  निवासी है जबकि अन्य ग्रीष्म ऋतु के प्रवासी है जैसे लो वाट्टलड लैपविंग, स्माल प्रटीं्रकॉल, लैशर विस्लिंग डक, इण्डियन स्किम्मर, ब्लैक क्रॉण्ड नाईट हेरान और ब्लूय टेलड बी ईटर हैं।  यह प्रजातियां मध्य भारत के शीतकालीन स्थानों से पौंग झील के लिये नियमित रूप से हर वर्ष पहुंचते हैं।  गत कुछ वर्षों से पौंग डैम झील कई जातियों के पक्षियों के लिये आदर्श सैरगाह बन चुकी है। उन्होंने बताया कि पौंग डैम झील में विविध आवास और भोजन उपलब्धता होने के कारण  4423 प्रजातियों के पक्षी, 18 प्रजातियों के सांप, 90 प्रजातियों की तितलियां, 24 प्रजातियों के स्तनधारी, 27 प्रजातियों की मछलियां रिकॉर्ड की गई तथा उन्हें इस  उद्यम में सुरक्षा वन्य प्राणी के कर्मचारियों और स्थानीय सामुदाय को शामिल किया गया है। 

नवम्बर 2014 से अब तक वर्षा से 4,41,51,760 रूपये का नुकसान 

हमीरपुर, 4 जुलाई   (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला में 15 नवम्बर 2014 से आज तक  हुई भारी वर्षा के कारण नीजि तथा सरकारी सम्पति को 4 करोड़ 41 लाख 51 हजार 760 रूपये का नुकसान पहुंच चुका है।  यह जानकारी जिला राजस्व अधिकारी, बाल कृष्ण चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि वर्षा से कृषि क्षेत्र में 2 करोड़ 32 लाख 60 हजार रूपये , बागवानी क्षेत्र में 1 करोड़ 96 लाख 48 हजार 005 रूपये  का नुकसान आंका गया । उन्होंने बताया कि इसी अवधि में 4 घरों की क्षति होने से एक लाख 41 हजार रूपये का नुकसान हुआ जिसमें से 86 हजार रूपये का एक कच्चा घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त तथा दो कच्चे घरों को 45 हजार रूपये की आंशिक क्षति पहुंची जबकि 10 हजार रूपये का एक गौशाला को क्षति पहुंचने से हुआ।  उन्होंने बताया कि इस अवधि में 11 लाख 02 हजार 755 रूपये का नुकसान हिमरचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की सम्पति को पहुंच चुका है। 

कोई टिप्पणी नहीं: