हिमाचल की विस्तृत खबर (10 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 10 जुलाई 2015

हिमाचल की विस्तृत खबर (10 जुलाई)

आर सेटी का 7 दिन का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा गांव राह जलाडी में चलाए गए आचार मुरब्बा बनाने वाले सात दिवसीय कोर्स का आज समापन किया गया। इस समापन समारोह में पी0 एन0 बी0 आर सेटी के निदेशक कमल प्रकाश ने प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक कमल प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्ण रुप से नि:शुल्क करवाया गया तथा भविष्य में भी यह संस्थान इसी तरह के कोर्सिस करवाने के लिए प्रतिबध है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संस्थान और अधिक कोर्सिस करवाने जा रहा है जैसे- मोमबती बनाना 6 दिवसीय, उन की बुनाई 21 दिवसीय, डुन्ने पतल बनाना 10 दिवसीय, सब्जी नर्सरी उत्पादन 6 दिवसीय, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम 6-10 दिवसीय, पेपर कवर, पेपर बैग, पेपर लिफाफे तथा फाईल कवर बनाना 10-17 दिवसीय, धरेलु उपकरणों की मुरम्मत 30 दिवसीय, माईक्रेन वैग 15 दिवसीय तथा मुर्गी पालन 6 दिवसीय । कमल प्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक युवतियां विकास भवन डी0 आर0 डी0 ए0 प्रथम मंजिल कॉलेज रोड धर्मशाला, पी0 एन0 बी0 ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कांगड़ा में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संस्थान के आफिस नम्बर 8894719098 तथा 9418336850 या 01892-227122 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने बंदला और बिन्द्रावन में सुनीं जनसमस्यायें

butail
धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश सरकार सेवा और समर्पण के साथ बेमिसाल कार्य करते हुये हर वर्ग व क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्प है। सरकार ने अपने अढाई वर्ष के इस महत्वपूर्ण कार्यकाल में विकास एवं उपलब्धियों के नये आयाम कायम किये हैं। आम जनता को समयबद्ध सेवायें उपलब्ध करवाने के लिये स्वास्थ्य, परिवहन, आवास तथा गृह विभागों की 30 से अधिक सेवाओं को जनसेवा गारंटी अधिनियम के तहत लाया गया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने आज बिन्द्रावन और बंदला में लोगों की समस्यायें सुनने के उपरांत लोगों से मिलते हुये दी। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं के निपटारे को बल देते हैं। उन्होंने बताया कि बंदला स्कूल में साईंस की कक्षायें आरंभ कर दी गई हैं और स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये स्कूल द्वारा जो भी मांग की जायेगी उसे पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में पारदर्शी, स्वच्छ एवं जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित करने और जन शिकायतों के समयबद्ध व त्वरित समाधान के लिये प्रभावी प्रणाली लागू की है। लोगों की सुविधा के लिए हल्फनामें लिए जाने की पुरानी प्रथा समाप्त की गई है तथा इसके स्थान पर प्रार्थी द्वारा सादे कागज पर स्व-घोषणा स्वीकार करने का प्रावधान किया गया है। केवल कानूनन आवश्यक होने पर ही हल्फनामा भरना अनिवार्य रह गया है। श्री बुटेल ने कहा कि वह पालमपुर हलके के समग्र तथा संतुलित विकास के लिए कृतसंकल्प हैं और इसके योजनात्मक विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद, पालमपुर के सभी वार्डों के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के लिए लगभग साढ़े 45 लाख रुपये जारी किये गये हैैं। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों के अलावा शहर के सभी लिंक सडक़ों में भी टायरिंग का कार्य किया गया है। श्री बुटेल ने बताया कि क्षेत्र में सडक़ो, पुलों और भवनों के निर्माण पर लगभग 29 करोड़ रुपये के कार्य प्रगति पर हैं तथा लगभग 25 किलोमीटर सडक़ों पर टारिंग का कार्य किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आईपीएच तथा भू-संरक्षण विभाग के द्वारा पालमपुर हलके की 12 कूहलों के जीर्णोद्वार पर 18 करोड़ व्यय कर 1300 हैक्टियर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जबकि पेयजल की कमी वाले इलाकों में हैंडपंप स्थापित करने के ओदश दिये गए हैं। इस अवसर पर बीडीओ भवारना कमल देव सिंह कंवर, एसडीओ सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य त्रिलोक धीमान, बंदला यूनिट कांग्रेस अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल जगदीश, चेयरमैन आतमा परियोजना सुरजीत सिंह पठानिया, पंचायती राज अध्यक्ष संतोष कुमार, प्रधान बिन्द्रावन करतार सिंह, शिकायत निवारण कमेटी के सदस्य त्रिलोक चंद, उप प्रधान राजेन्द्र कुमार, प्रधान बंदला सुरेश कुमारी, उप प्रधान जय किशन, प्रधान चंदपुर कमला देवी, धु्रव सिंह भौरिया, महिला मंडल प्रधान वीना ठाकुर, पूर्व प्रधान बंदला प्यार चंद के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अढ़ाई वर्ष की उपलब्धियों का किया बखान

धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए, प्रदेश सरकार ने 500 करोड़ रूपये की कौशल विकास भत्ता योजना लागू की है। इस योजना में पात्र युवाओं को हर माह एक हजार रूपये तथा अक्षम युवाओं को 1500 रूपये मासिक भत्ता दिया जा रहा है। इस वर्ष योजना में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत रक्कड़ में कांगड़ा लोक कला मंच के कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। गत अढ़ाई वर्षों में सरकार ने 750 नए स्कूल खोले हैं अथवा उनका दर्जा बढ़ाया है। 21 नए कॉलेज भी खोले गए हैं। ऊना जिले में 122 करोड़ रूपये की लागत से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना की जा रही है। प्रदेश के लिए एक भारतीय प्रबंधन संस्थान भी स्वीकृत किया गया है, जिसे सिरमौर जिले में स्थापित किया जाएगा। शिमला जिले के ज्यूरी में इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। गत अढ़ाई वर्षों में, प्रदेश में 3 मेडिकल ब्लॉक, 11 सिविल अस्पताल, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 6 स्वास्थ्य उपकेन्द्र खोले गए। नाहन, चम्बा और हमीरपुर में तीन मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। प्रत्येक कॉलेज पर 189 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। राज्य में गर्भवती महिलाओं तथा प्रसव बाद माता-शिशु को अस्पताल से सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए नि:शुल्क जननी एक्सप्रैस 102 सेवा आरम्भ की गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार सडक़ों के निर्माण और रखरखाव को विशेष महत्व दे रही है। गत अढ़ाई वर्षों में प्रदेश में 1275 किलोमीटर नई सडक़ों तथा 120 पुलों का निर्माण किया गया। 232 गांवों को सडक़ों से जोड़ा गया। इस अवधि के दौरान लगभग 4054 किलोमीटर सडक़ों पर दोबारा तारकोल बिछाया गया। इस विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत कांगड़ा लोक कला मंच के कलाकारों ने धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की रक्कड़ व कस्बा-नरवाणा पंचायत में, रजोल कला मंच के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की ग्राम पंचायत घरोह व सुधेड़ में तथा नीतिका सुरसंगम कला मंच सिरमौर के कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर की पंचायत जम्बल और वठरा में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित लोकगीत, लोकनृत्य तथा लोकनाट्यों के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी जिससे जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ वहीं लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रक्कड़ की प्रधान श्रीमती निर्मला देवी, उप-प्रधान अनिल कुमार, वार्ड पंच रमना, महेन्द्र, आशा, रिंकी देवी, ग्राम पंचायत कस्बा-नरवाणा के प्रधान बहादुर सिंह, उप-प्रधान सुभाष शर्मा, ग्राम पंचायत घरोह के प्रधान हंस राज, सुधेड़ पंचायत के प्रधान जीत नैहारिया, जम्बल पंचायत के प्रधान मेहर सिंह, सचिव श्रीमती नीशा कुमारी, वठरा पंचायत के प्रधान रणजीत सिंह, उप-प्रधान नरेश कुमार शर्मा, वार्ड पंच प्रेम चंद, प्रकाश चंद व श्रीमती रत्नी देवी के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

12 जुलाई को सुधीर शर्मा सुनेंगे दाड़ी में जन समस्याएं

धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  12 जुलाई को दाड़ी में सुधीर शर्मा सुनेंगे लोगों की समस्याएं। यह जानकारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने बताया कि शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सुधीर शर्मा दाड़ी में 12 जुलाई को लोगों की समस्याएं सुनेगें तथा उनका निवारण करेंगें तथा 13 जुलाई को श्री सुधीर शर्मा शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे। 

3 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  प्रदेश सरकार की अढ़ाई वर्ष की उपलब्धियों को प्रचारित करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकार 11 जुलाई, शनिवार को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। यह जानकारी श्री करनैल राणा सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी गीत एवं नाटक प्रभाग धर्मशाला ने देते हुए बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सुक्कड़ व ढगवार में कांगड़ा लोक कला मंच, शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लज्जोत व बसनूर में रजोल कला मंच तथा विधानसभा क्षेत्र जसवां प्रागपुर के शान्तला व नलसुआ में नीतिका सुर संगम कलामंच राजगढ़ के कलाकार प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं विकासात्मक उपलब्धियों को कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों तक पहुंचायेंगे। 

100 करोड़ रुपए से कांगड़ा घाटी की तस्वीर बदलने वाली

धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  100 करोड़ रुपए से कांगड़ा घाटी की तस्वीर बदलने वाली है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक योजना का प्रारूप तैयार किया है। कांगड़ा जिला को टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए एक गहन सर्वे के पश्चात प्रोजेक्ट फाइल तैयार कर ली गई है। इसमें धार्मिक व पर्यटन स्थलों में पार्किंग, पार्क, शौचालय, राज्य शहीद स्मारक का सौंदर्यीकरण, खेल मैदानों की मरम्मत व आधुनिक सीवरेज सिस्टम बनाने का प्लान है। विभाग ने इस स्कीम को ‘ट्रांजिट-टू’ का नाम दिया है। इस प्रोजेक्ट के लिए एशियन डिवेलपमेंट बैंक ऋण देगा। इतना ही नहीं, पर्यटन विभाग ने उपायुक्त व उपमंडलाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट के लिए भूमि भी अधिकृत कर ली है। विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट के लिए भूमि चयन को उपायुक्त कांगड़ा ने संबंधित तहसीलों के तहसीलदार, एसडीएम से रिपोर्ट मांगी थी। रेवेन्यू रिकार्ड की जांच के पश्चात फाइनल रिपोर्ट ओके कर दी गई है। प्रोजेक्ट फाइल कंप्लीट है। राज्य पर्यटन सचिव ने सभी जिला पर्यटन अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई है। इसमें इस प्रोजेक्ट फाइल को पेश किया जाएगा। मीटिंग में फाइनल मंजूरी के पश्चात योजना को हरी झंडी के लिए फाइल को कै बिनेट में भेजा जाएगा। जिला के किस क्षेत्र में इस योजना के  तहत कितनी राशि खर्च करनी है, यह फैसला कैबिनेट में ही लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए ऋण सेक्शन करने से पहले एशियन डिवेलपमेंट बैंक की स्पेशल टीम चयनित क्षेत्रों का सर्वे करेगी। इतना ही नहीं, विशेष टीम राज्य शहरी स्मारक का सर्वे पहले ही कर चुकी हैं। टूरिज्म विभाग ने शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण की प्राजेक्ट रिपोर्ट भी सौंपी है। ऐसे में पर्यटन विभाग के पश्चात अब कैबिनेट की स्वीकृति मिलना बाकी है। उधर, उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि जिला कांगड़ा में पर्यटन के विकास के लिए 100 करोड़ से अधिक बजट खर्च किया जाएगा। एशियन डिवेलपमेंट बैंक इस प्रोजेक्ट में हेल्प करेगा। संबंधित तहसीलों के एसडीएम से रेवेन्यू रिकार्ड मांगा गया था। रिपोर्ट के आधार पर भूमि चयन प्रक्रिया फाइनल कर दी गई है।

सहकारी सभाओं, थोक केन्द्रों, ईंट व्यापारी व आटा मिल को 53700 रूपये का जुर्माना: ठाकुर
  • मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें व्यापारी

धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कांगड़ा स्थित धर्मशाला रविन्द्र सिंह ठाकुर ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 तथा हिमाचल प्रदेश ब्रिक (कन्ट्रोल) एक्ट, 1969 के तहत विभिन्न आदेशों की उल्लंघना करने पर जिला में कार्यरत 6 सहकारी सभाओं को 34700 रूपये, 2 थोक केन्द्रों को 7000 रूपये, 2 अनुज्ञप्तिधारियों को 2000 रूपये तथा ईंट व्यापारी को 5000 रूपये, एक आटा मिल को 5000 रूपये का जुर्माना किया। जुर्माने की यह राशि मूल्यान्तर राशि एवं प्रतिभूति राशि को जब्त करने की एवज में वसूली गई।  जिला नियन्त्रक ने बताया कि उपरोक्त सभी व्यापारियों व उचित मूल्य दुकान धारकों का निरीक्षक जिला नियन्त्रक, क्षेत्रीय निरीक्षकों द्वारा किया गया था तथा निरीक्षण के दौरान अनियमिताएं पाई गई थी। व्यक्तिगत सुनवाई के समय भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर कुल 53700 रूपये जुर्माना किया गया।  जिला नियन्त्रक ने सभी व्यापारियों व उचित मूल्य दुकान धारकों से पुन: आग्रह किया कि वे नियमानुसार प्रतिदिन व्यापारिक परिसर में मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें तथा स्टाक रजिस्टर व सूचनापट्ट प्रतिदिन प्रदर्शित करें तथा यदि कोई भी दुकान धारक कालाबाजारी करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

स्वरोजगार के लिए उद्योग विभाग द्वारा युवाओं को दिया जा रहा है औद्योगिक प्रशिक्षण: डीसी

धर्मशाला, 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में युवक-युवतियों को विभिन्न औद्योगिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ग्रामीण दस्तकार योजना एवं ग्रामीण औद्योगिक योजना को चलाया जा रहा है। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा रितेश चौहान ने देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 के लिए 926 अनुसूचित जाति, पिछड़ा क्षेत्र व अन्य प्रशिणार्थियों का चयन करके विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में 807 प्रशिणार्थियों को 14 लाख 87 हजार 950 रूपये की राशि व्यय करके प्रशिक्षण दिया गया था, जबकि वर्ष 2013-14 में 880 युवाओं को 16 लाख 28 हजार रूपये की राशि व्यय करके विभिन्न ट्रेडों का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014-15 में 880 अनुसूचित जाति, पिछड़ा क्षेत्र व अन्य वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के प्रशिक्षण पर 17 लाख 23 हजार 100 रूपये की राशि व्यय की गई। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत युवक-युवतियों को विभिन्न औद्योगिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाया जाता है ताकि वे स्व-रोजगार चला सकें। इस योजना के अंतर्गत सीखने वाले प्रशिक्षणार्थी को प्रति माह वजीफा तथा सीखाने वाले कामगार को संबंधित विभाग की ओर से मानदेय दिया जाता है। उपायुक्त ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2014-15 में अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति के 55 लोगों को 2 लाख 52 हजार रूपये की सहायता प्रदान करके इस कार्यक्रम के तहत लाभान्वित किया गया है जबकि वर्ष 2012-13 में 693 लाभार्थियों को 30 लाख की सहायता प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के 729 लोगों को 91.423 लाख रूपये की सहायता प्रदान करके लाभान्वित किया गया। उन्होंने महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत बुनकर की मृत्यु होने पर 60 हजार रूपये दुर्घटना से मृत्यु होने पर 1 लाख 50 हजार रूपये तथा पूर्ण विकलांग होने की स्थिति में 1 लाख 50 हजार रूपये तथा आंशिक विकलांग होने पर 75 हजार रूपये देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि 781 रूपये वार्षिक प्रीमीयम देकर बुनकर अरोग्य बुनकर बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके अंतर्गत प्रति बुनकर ईलाज करवाने हेतु प्रति परिवार को 15 हजार रूपये तक की वार्षिक राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया है। 

स्वां वीमेन फैडरेशन स्थापित करेगी बीज बैंक: अनुरंजना

ऊना , 10 जुलाई (विजयेन्दर शर्मा)। ऊना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में गत एक वर्ष से अधिक समय से महिला उत्थान एवं आजीविका सृजन कार्यक्रमों से जुड़ी स्वां वीमेन फैडरेशन ने बीज बैंक स्थापित करने का फैसला लिया है। यह निर्णय आज फैडरेशन की उपाध्यक्ष अनुरंजना शर्मा की अध्यक्षता में वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित आम सभा में लिया गया। स्वां वीमेन फैडरेशन ग्रामीण क्षेत्रों में गठित लगभग 430 महिला स्वयं सहायता समूहों का संगठन है, जिसमें लगभग 6500 महिलाएं शामिल हैं। जिला में बहने वाली स्वां नदी और उसकी 73 सहायक खडडों का जिला के कृषि, बागवानी, वन एवं अन्य आजीविका सृजन गतिविधियों से सीधा संबन्ध है और इस नदी के नाम से गठित यह फैडरेशन इन गतिविधियों को बढ़ाने में अपना सक्रियता से योगदान दे रही है। अनुरंजना ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं विभिन्न प्रकार के कृषि उत्पाद से जुड़ी हैं, लेकिन उन उत्पादों के विपणन की समस्या के चलते सीमित आय ही अर्जित कर पाती हैं। उन्होंने कहा कि जिला के अलग-अलग समूहों में विभिन्न प्रकार की फसलों के बीज बैंक स्थापित किये जाएंगे, जिनका उत्पादन, विपणन और खपत भी फैडरेशन के माध्यम से सुचारू रूप से की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि हल्दी, धनिया, मेथी और लहसुन जैसे उत्पादों को इस योजना में शामिल किया गया है और आगामी वर्ष से यह बैंक कार्य करना शुरू कर देंगे। फैडरेशन की बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन-जिन पंचायतों में इनके समूह गठित हैं, वहां एक गरीब व होनहार बच्ची को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन देने हेतु शीघ्र ही बीमा योजना शुरू की जाएगी और जिला में घटते लिंग अनुपात पर भी जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। यह भी फैसला लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाए और इस कड़ी में पहला शिविर धुसाड़ा गांव में अगस्त माह के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनेक विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ली जाएंगी। मानसून के दौरान पौधारोपण कार्यक्रमों को फैडरेशन के माध्यम से गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का बीड़ा भी फैडरेशन की महिलाओं ने उठाया है और वन और बागवानी विभागों की सहायता से औषधीय और फलदार पौधों का रोपण आगामी एक माह के दौरान किया जाएगा। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संभावित आजीविकोपार्जन गतिविधियों और समूह सदस्यों द्वारा एकत्रित धनराशि के उचित व्यय बारे ाी चर्चा की गई। बैठक में फैडरेशन के लगभग 30 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: