- विरोध में केन्द्र व राज्य सरकार का किया पुतला दहन, छात्रों ने मामले को सी0बी0आई0 से निष्पक्ष जांच कराने, सीकू के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे व नौकरी देने की की मांग।
पटनाः- आल आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने सीकू राज की पुलिस द्वारा निर्मम पिटाई से हुई मौत के खिलाफ पटना में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। छात्र पटना साईंस काॅलेज से मार्च निकालते हुए पटना यूनिवर्सिटी मेन गेट पर पहुंचे। मौके पर छात्रों ने केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पटना जिला अध्यक्ष महेश कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि तत्काल इस मामले की निष्पक्ष सी.बी.आई. जांच कराई जाये साथ ही सीकू के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी दी जाये।
उन्होंने कहा कि सीकू राज हत्या मामले पर कोई राजनीति नहीं चलेगी। महानगर सचिव सुशील उमा राज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य व केन्द्र की सरकार छात्रों पर हो रहे हमले पर चुप क्यों हो जाती है, जब भी छात्र समुदाय का मामला सामने आता है सरकार मामले की लीपा पोती करने में जुट जाती है, उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार अभी नहीं चेती तो आगे आने वाले दिनों में दुष्परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से राज्य परिषद् सदस्य राजेश कुमार, लाॅ काॅलेज सचिव अमित कुमार सिंह, छात्र नेता बिर्जुन भारती, बेगूसरायल जिला सचिव अमित कुमार, राहुल, शैलेश मिश्रा, रितेश, राजीव, पवन, आनंद सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें