झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 जुलाई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (02 जुलाई)

जमीन विवाद निराकरण हेतु पुलिस एवं राजस्व विभाग का संयुक्त शिविर आयोजित 

jhabua news
झाबुआ---पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने बताया कि आज दिनांक 2 जुलाई गुरूवार को पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग कार्यालय झाबुआ के परिसर में जमीन संबंधी विवाद एवं उनसे उत्पन्न होने वाले अपराधों में कमी लाने एक संयुक्त शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जमीन विवाद से संबंधित 24 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जमीन विवाद से संबंधित 24 प्रकरणों में दोनों पक्ष के लोगों को बुलवाया गया था।   शिविर का नेतृतव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग झाबुआ श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) झाबुआ श्री अंबाराम पाटीदार द्वारा किया गया। शिविर में अनुभाग झाबुआ के पटवारी एवं संबंधित पुलिस बीट के अधिकारी व कर्मचारियों को भी बुलवाया गया था।शिविर में एसडीओपी एवं एसडीएम द्वारा जमीन विवाद से संबंधित दोनों पक्षों को समझाइश दी गई एवं मौके पर ही 24 प्रकरणों का निराकरण किया गया। 

‘‘स्वर्ण क्रांति अभियान‘‘ के तहत जिले में बनेगी ग्राम उद्यानिकी समितियाॅ
  • उद्यानिकी विभाग 10 जुलाई तक करेगा ग्राम उद्यानिकी समितियाॅ का गठन

झाबुआ---उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उद्यानिकी के प्रति जागरूकता लाने के लिये उद्यानिकी विभाग प्रदेश के हर गांव में ग्राम उद्यानिकी समिति का गठन कर रहा है। समितियों के गठन को लेकर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी मैदानी कर्मचारियों को जिले के प्रत्येक ग्राम में 10 से 15 सदस्यीय समिति ग्रामवासियों की सहभागिता से गठन करने हेतु निर्देशित किया गया है। सहायक संचालक उद्यान जिला झाबुआ के मार्गदर्शन में बननें वाली समिति का उद्देश्य उद्यानिकी के प्रति किसानो में जागरूकता लाना, उद्यानिकी फसलों का रकबा बढाना, उद्यानिकी उत्पादों की प्रोसेसिंग कराने नई तकनीक पहुचाना रहेगा। अभी तक जिले में 205 ग्राम उद्यानिकी समितियों का गठन किया जा चुका है। 

निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में मिलेगे 50 हजार

झाबुआ---मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजन में सम्मिलित होकर विवाह करने पर नवजोडों को राशि रूपये 22,000/- का भुगतान किया जाता है। जिसमें रू.10000/- सावधि जमा तथा राशि रूपये 7000/- बचत खाते में जमा किए जाते है तथा शेष रूपये 5000/- की सामग्री प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त आयोजन कर्ता जनपद पंचायत/नगरीय निकाय/स्वैच्छिक संस्था को राशि रूपये 3000/- आयोजन हेतु प्रदान किए जाते है। इसके अतिरिक्त यदि निःशक्त व्यक्ति द्वारा सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होकर विवाह किया जाता है, तो कन्यादान योजना के लाभ के अतिरिक्त निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दोनो में से एक के निःशक्त होने पर राशि रूपये 50000/- अथवा दोनो के निःशक्त होने पर रूपये 100000/- प्रदान किए जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन संबंधित जनपद पंचायत को जमा करावे। कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा समस्त जनपद पंचायतों को अधिक से अधिक कन्याओं को लाभान्वित किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए है।

डिजीटल इण्डिया सप्ताह के दौरान स्कूलो में होगी प्रतियोगिताएं

झाबुआ---देश में डिजीटल इण्डिया सप्ताह मनाया जा रहा है। डिजीटल इण्डिया सप्ताह के दौरान जिले के मीडिल, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं महाविद्यालय में आई टी के उपयोग से आई संचार क्रांति के विषय पर भाषण, निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है। डिजीटल सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएॅ स्कूल व काॅलेज स्तर पर आयोजित होगी। स्कूल स्तर पर विनर रहे प्रतिभागी ब्लाक स्तर पर सहभागिता करेगे एवं ब्लाक स्तर से विनर रहे प्रतिभागियों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। सभी स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगे।

आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज, खाद्य विभाग की टीम ने 31030 रूपये के उपकरण किये जप्त

झाबुआ---आवश्यक वस्तु घरेलू गेैस के व्यावसायिक उपयोंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए, जिले के 6 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिको पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये है। विभाग द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानो से 31030 रूपये के उपकरण जप्त कर प्रतिष्ठानो पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

इन पर हुवे प्रकरण दर्ज
खाद्य विभाग की टीम द्वारा झाबुआ के श्री राम रेस्टोरेण्ट से 4 सिलेण्डर, दो बर्न चूल्हा मूल्य 7580 रूपये के जप्त किये गये, बामनिया (पेटलावद) के चैहान होटल से सिलेण्डर, दो बर्न चूल्हा मूल्य 2000 के, पेटलावद के परमार होटल व शिवशक्ति होटल से एक-एक सिलेण्डर, दो बर्न चूल्हा मूल्य 5450 के, झाबुआ के कलेवा होटल राणापुर रोड भण्डार पेट्रोल पम्प के पास 6 घरेलू गेैस सिलेण्डर दो बर्न चूल्हा मूल्य 11200 रूपयेके, एवं थांदला ब्लाक के रत्नराज होटल खवासा से 03 घरेलू गैस सिलेण्डर एक चूल्हा मूल्य 4600 के खाद्य विभाग की टीम द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठान से जप्त किये गये। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन एवं कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री रामबरडे ने प्रदान की।

जिले की 10 मे से 08 क्रियाशिल गौशालाओं को रू. 6,85,150 की आर्थिक सहायता राशि वितरित

झाबुआ---वर्ष 2015-16 में जिले में कुल 10 में से 08 क्रियाशिल पंजीकृत गौशालाओं के पशुओं की चारा,दाना व पानी की व्यवस्था हेतु म.प्र. गौपालन  एवं पशुधन संचर्धन बोर्ड भोपाल से प्राप्त राशि रू 6,85,113 जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति जिला झाबुआ की सर्व सहमति से अनुशंसा पर वितरित की गई। जिले की 02 गौशालाओं में 1 भक्त मलुकदास महाविर गौशाला थांदला को क्रियाशिल बनाये रखने तथा श्री कृष्ण कल्याण आश्रम कल्लीपुरा विकासखण्ड झाबुआ का पंजीयन निरस्ती करने का अनुमोदन भी समिति द्वारा किया गया। उक्त जानकारी उप संचालक पशुचिकित्सा सेवाएॅ श्री तिवारी ने प्रदान की।

ई. लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध में जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

झाबुआ---बुधवार को महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग की सुपरवायजर, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को ई. लाडली लक्ष्मी योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में ई. लाडली लक्ष्मी के संबंध में प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने दिया। कार्यशाला में उपस्थित सामाजिक कार्यकत्र्ता सुरेन्द्रसिंह मुवेल ने भी बाल संरक्षण, लाडो अभियान एवं स्वागत लक्ष्मी योजना की जानकारी दी।

विधायक बिलवाल ने ई. रजिस्ट्री कक्ष का किया उद्घाटन 

झाबुआ---अभी तक पंजीयन विभाग में कागजी काम होते थे अब 1 जुलाई से ई. पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसके चलते अब कोई व्यक्ति देश के किसी भी कोने से एक क्लिक से पंजीयन करा सकेगा। संपत्ति के आॅनलाइन पंजीयन के लिये जिले में सभी व्यवस्थाएॅ कर ली गई है। 1 जुलाई को जिला पंजीयन कार्यालय झाबुआ में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने आॅनलाइन रजिस्ट्री कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस. डी आर श्री लक्ष्मण सिंह गामड, डिप्टी डीआर श्री वाजपेयी, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

पूराने भवन में ही संचालित होगा टाण्डी स्कुल भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देश

झाबुआ---कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने आज 1 जुलाई को राणापुर ब्लाक के ग्राम धामनी चमना एवं टाण्डी के बीच बने हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिये। रास्ते एवं पुल नहीं बनने के कारण बच्चे नवनिर्मित भवन में पढाई करने नहीं आ पा रहे है। इसलिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने एसी ट्रायबल एवं सीईओ जनपद को एप्रोच रोड एवं पुलिया बनवाने के लिए निर्देशित किया एवं प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल टाण्डी को एप्रोच रोड बनने तक टाण्डी का स्कूल अभी पुराने भवन में ही संचालित करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता के साथ एसी ट्रायबल श्रीमती शंकुतला डामोर, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार, परियोजना समन्वयक समेकित छात्रवृत्ति श्री ओझा, जनपद, सीईओं राणापुर श्री रघुवंशी सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

बलात्कार अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह मायके चुडेल से ससुराल कयडावत आ रही थी। पारा बस स्टेण्ड पर आरोपी रधुवीर निवासी माडती थाना रानापुर का मिला व झाबुआ छोड दुंगा कहकर मो0सा0 पर बैठा लिया झाबुआ में किसी के मकान में ले जाकर जबरन मर्जी के खिलाफ खोटा काम किया व बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 453/15, धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशु क्रुरता का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- आरोपी देवसन पिता मल्ला भूरिया, उम्र 26 वर्ष निवासी वडलीपाडा का अशोक लिलेल कंपनी का लोडिंग वाहन में 04 भैंसे भरकर ले जाते जप्त कर गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 269/15 धारा 4,6,9 गौवंश अधि0, 11-घ पशु क्रुरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के प्रकरण आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब एवं एक जीप जप्त 
    
झाबुआ---थाना थांदला के द्वारा आरोपी पिदीया पिता मडिया, गुणिया, उम्र 40 वर्ष निवासी राजापुरा के कब्जे से 02 पेटी देशी प्लेन, 96 क्वार्टर शराब कीमती 4,224/-रूपये जप्त की गई। प्रकरण में अपराध क्रमांक 191/2015, धारा 34-ए आबकारी एक्ट का  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: