जिले के 6 विकासखण्डों में प्रति रविवार लगेगी कक्षाए, आदिवासी युवाओं एवं युवतियों में विकसित करेगें नेतृत्व क्षमता
- 12 जूलाई को होगा नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम का शुभारंभ
झाबुआ---मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के संचालन हेतु पुरे प्रदेश में 89 विकासखण्डों का चयन किया गया है जिसमें जिले के 6 विकासखण्ड भी शामिल है प्रत्येक विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय में प्राप्त परामर्शदाताओं द्वारा विद्यार्थियों को 5 विषयों पर प्रशिक्षण देकर उनमें छिपी नेतृत्व क्षमता का विकास किया जाएगा। जिसके माध्यम से शिक्षित विद्यार्थि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और क्षैत्र विकास में महती भूमिका का निर्वहन कर सकेगे। महात्मा गांधी चित्रकुट ग्रामोंद्य विश्वविद्यालय के द्वारा बीएसडब्ल्यू ( बैचलर आॅफ सोशल वर्किंग ) पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है प्रति रविवार विकासखण्ड के उत्कृष्ट विद्यालय में आदिवासी विकास विभाग झाबुआ एवं म.प्र.जन अभियान परिषद् के मागदर्शन में प्रशिक्षित मेंटर्स द्वारा पठन कार्य करवाया जाएगा, जिसकी त्रैमासिक , अद्र्ववार्षिक व वार्षिक परीक्षा के बाद डिग्री प्रदान की जाएगी। मेंटर्स का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय द्वारा चित्रकुट में 4 जून से 13 जून के मध्य किया जा चुका है । दिनांक 12 जूलाई से संभी विकासखण्डों के उत्कृष्ट विद्यालयों में कक्षाओं का शुभांरभ किया जावेगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के मार्गदर्शन में प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र प्रभारी के रूप में विश्वविद्यालय से समन्वय स्थापित कर कोर्स सबंधि समस्त प्रक्रियाए जन अभियान परिषद् के साथ मिलकर पुर्ण करेगे। सबंधित पाठ्यक्रम में प्रति विकासखण्ड 30 आदिवासी विद्यार्थी एवं 10 अन्य विद्यार्थियों का चयन कर 40 विद्यार्थियों की बैंच बनाई गई है जिसमें 5 विषयों पर पढाई कराते हुए प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनमंे नेतृत्व विकास , संचार कौशल, विकास के लिए जीवन कौशल शिक्षा , बाल विकास संरक्षण एवं शिक्षा , पोषण एवं स्वास्थ्य देखभाल शामिल है इसके अलावा युवाओं को क्षैत्रीय कार्य (फिल्ड वर्क) के माध्यम से भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। आदिमजाति कल्याण विभाग एवं जन अभियान परिषद् की देखरेख में पाठयक्रम हेतु प्रस्फुटन ग्रामांे में से ऐसे युवाओं का चयन किया गया है जिनकी समाजसेवा मे रूचि हो ।
पुलिस अधीक्षक ने किया गुरूपूर्णिमा महोत्सव के आमंत्रण पत्रिका का विमोचन
- साई पालकी एवं भव्य भंडारा रहेगा आकर्षण का केन्द्र
झाबुआ---गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर युवा साई सेवा समिति द्वारा 29 से 31 जुलाई तक आयोजित त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव के विषाल भण्डारा एवं साई पालकी के आमन्त्रण पत्र का शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आबिद खान के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विमाचन किया गया । इस अवसर पर समिति संयोजक दिलीप कुषवाह, शैलेन्द्र सिंगार, विक्रम चैहान, उमंग जैन, राजा चैहान, बिट्टू सिंगार एवं विक्की भाबर उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक ने आमन्त्रण पत्र का विमाचन करते हुए कहा कि साई बाबा सर्वधर्म समभाव के प्रतिक है । साम्प्रदायिक सौहार्द्रता के साथ ही गरीबों, असहायोंकी सेवा एवं आध्यात्म के प्रबंल उदाहरण रहे है । उन्हे मानने वालों की विष्व में करोडो श्रद्धालुओं की संख्या हे जिसमें सभी वर्ग एवं धर्म के लोग शामील है । युवा साई समिति के इस आयोजन की मंगल कामनायें देते हुए पुलिस विभाग के पूर्ण सहयोग का उन्होने भरोसा दिलाया । त्रिदिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव में 29 जुलाई को प्रातः साढे 7 बजे साई बाबा की आरती, 10 बजे श्री गणेष पूजन व सत्यनारायण कथा, सायंकाल 7 बजे आरती एवं रात्री 8 बजे बजरंगबाण कापाठ होगा । 30 जुलाई गुरूवार को सायंकाल साढे 7 बजे साई आरती एवं 7-45 बजे से पण्डित अनिरूद्ध मूरारी की भव्य भजनसंध्या आयोजित होगी । मुख्य कार्यक्रम गुरूपूर्णिमा 31 जुलाई शुक्रवार को होगा जिसमें प्रातः साढे 5 बजे कांकड आरती व पंचद्रव्यों से महा अभिषेक, प्रातः 7-30 पर मंगला आरती,होगी । प्रातः 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक विषाल भ्ंाडारा प्रसादी होगी । सायंकाल साढे 4 बजे से साई पालकी शोभायात्रा साई मंदिर से प्रारंभ होगर नगर के मुख्य मार्गेा से होती हुई इसका समापन मंदिर पर ही होगा । रात्री साढे 8 बजे साई की महा आरती आकर्षण का केन्द्र रहेगी । रात्री 9 बजे से इन्दौर के लाकारों द्वारा रंगारंग आतिषबाजी होगी और रात्री 11 बजे भगवान बाबा की षयन आरती के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा ।संयोजक दिलीप कुषवाह ने बताया कि पहली बार विषिष्ठ सुसज्जित साइ्र्र पालकी नगर में आकर्षण का केन्द्र रहेगी तथा दूर दूर से बाबा के दर्षनों के लिये श्रद्धालुओं का जमावडा होगा । उन्होने अंचल की धर्मप्राण जनता से सभी कार्यक्रमों में सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है ।
मुक्तिधाम पर जय बजरंग व्यायामषाला के कार्यकर्ताओं ने श्रम दान कर चलाया स्वच्छता अभियान
- आज होगा वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम
झाबुआ ---सकल व्यापारी संघ एवं जय बजरंग व्यायामषाला के सदस्यों ने शुक्रवारकोप्रातः 8 बजे से 10 बजे से स्थानीय गेल टाउनषीप के पीछे नवनिर्मित मुक्तिधाम पर श्रमदान किया साथ ही आज 11 जुलाइ शनिवार को आयोजित होने वाले पौधारोपाणकार्यक्रम को भी अन्तिम रूप दिया यह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के सचिव कमलेष पटेल एवं सह सचिव अमीत जैन ने बताया कि शुक्रवार को प्राः 8 बजे से ही जय बजरंग व्यायामषाला के दो दज्रन से अधिक कार्यकर्ताओं ने सुषील बाजपेयी के नेतृत्व मे मुक्तिधाम पहूंच गये थे । मुक्तिधाम परिसर एवं हाल में पडे अस्तव्यस्त सामान को सुचारू तरिके से जमाया गया । वहांपडे मलबे को भी श्रमदान करके हटाया गया । पूरे मुक्तिधाम को स्वच्छ बनाने के लिये झाडू लगा कर स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दोरान वहां पडी पोलिथिन पन्नियां,कचरा, एवं गंदगी को साफ किया गया । मुक्तिधाम पर सकल व्यापारी संघ के प्रभारी अध्यक्ष राजेन्द्र यादव एवं पौधारोपण विषेषज्ञ महेष बैरागी ने मुक्तिधाम पर स्थान चिन्हित कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे जिन जिन स्थानों पर लगाये जावेगें उन्हे तय किया गया । ज्ञातव्य है कि विगत दो सप्ताह से पौधा रोपण की तेयारियां चल रही है। इन्दौर की नर्सरी से विभिन्न प्रजातियों के पाईकर्स, चंपा, मेहन्दी, नीम, चिकू, गुलाब, सुसज्जित बेल जेसी अनेक प्रजातियों के पौधों को मंगवाया गया एवं उनके रोपण की तेैयारियों को अन्तिम रूप् दिया गया । उल्लेखनीय है कि आज 11 जुलाइ्र को पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कांतिलालभूरिया एवं विधायक शांतिलाल बिलवाल विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें । इस कार्यक्रम को वृहद रूप देने के लिये नगर की सामाजिक,धार्मिक,सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्थाओं को आमंन्त्रित किया गया है ताकि पर्यावरण जागरूकता के माध्यम से लोगों को इससे जोडा जासकें । शुक्रवार को हुए श्रमदान में सकल व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, नीरजसिंह राठौर, अमीत जेन, कमलेष पटेल, नीरज गादिया, महेष बैरागी, राजकुमार वर्मा,एवं जय बजरंग व्यायामषाला के सुषील बाजपेयी, चन्दरसिंह चन्देल,राजीवषुक्ल, सोैरभ सोनी,गुलाबसिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सेवानिवृत्तों का पूर्ववत सम्मानसमारोह आयोजित करने के लिये, पेंषनर एसोसिऐषन ने कलेक्टर को लिखी पाती
झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने कलेक्टर डा. श्रीमती अरूणागुप्ताको पत्र लिखकर पूर्ववत शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सेवा निवृति के अन्तिम दिन सम्मान समारोह आयोजति करने का अनुरोध किया है । पेंषनर एसोसिएषन के अध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेखित किया है कि जिले के सेवा निवृत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हो नही पारहा है । पिछली 7 मई को कलेक्टर से पेंषनर पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट कर पूर्ववत जिला कार्यालय में सम्मानसमारोह की स्थापित परम्परा को यथावत रखे जाने का अनुरोध किया था जिस पर कलेक्टर ने सहमति भी व्यक्तकी थी । किन्तु अभी तक यह कार्यक्रम आयोजित नही हो पाया है । संगठन की ओर से जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, महेषचन्द्र गुप्ता, डीआर पाटीदार, लोकेन्द्र आचार्य, गोपाल शर्मा, षंकरलाल श्रीवास्तव, बालमुकुंदसिंह चैहान, भगवतीलाल शाह, एमएल दुर्गेष्वर, बीएल साकारी, पीडी रायपुरिया, सुभाष दुबे, कन्हैयालाल गेहलोत, श्रीनाथसिंह चैहान, बी बी त्रिवेदी, गोविन्दराम वर्मा, सुभाष नागर,निरजंनसिंह चैहान,हाजी षमीउद्दीन सैयद, श्रीमती मुन्नीदेवी बाजपेयी, हसुमति परिहार, रोषनी डोडियार ने कलेक्टर श्रीमती अरूणागुप्ता से अनुरोध किया है कि पूर्वानुसार सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह प्रतिमाह पूर्ववत आयोजित किया जावे तथा कलेक्टर की उपस्थिति में सेवा निवृत्तों को पीपीओ एवं अन्य क्लेमों का भुगतान आदि करने की परंपरा को स्थापित किया जावे ताकि सेवा निवृत षासकीय सेवको का मनोबल बनारह सकें ।
हिज होलीनैस सेयदना साहब के जन्म दिन पर दी बधाईया
झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन की ओर से जन्नत नषीन धर्मगुरू सेयदना साहब डा. बुरहानुद्दीन व उनके हकीकी वारीस बोहरा समाज के धर्मगुरू हिज होलीनेस सैयदना मुफ्फुदल सैफुद्दीन साहब के 72 वें जन्म दिवस पर बोहरा समाज जिला झाबुआ को बधाई सन्देष प्रेषित किया है । समाज के सचिव हाजी नुरूद्दीनभाई पिटोलवाला को प्रेषित पत्र में हीज होलीनेस के दीघायु होने की कामना करते हुए समग्र बोहरा समाज को बधाइ्रया दी गई है । संगठन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने प्रेषित सन्देष मे उन्हे बोहरा समाज ही नही वरन समग्र भारतीय समाज को अमन एवं भाईचारे का सन्देष देने वाली विभूति निरूपित करते हुए राष्ट्र प्रेम एवं एकता की मिसाल बताया है ।
डंेगू से बचने के लिए कूलर एवं टंकी की सप्ताहिक सफाई करे
- वेक्टर जनित रोगो से बचाव के लिए अंतर विभागीय कार्यशाला संपन्न
झाबुआ---वेक्टर जनित रोगो से बचाव के लिए आज 10 जुलाई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में अंतरविभागीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अरूण कुमार शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी श्री दिनेश सिसौदिया सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में मलेरिया एवं डेगू से बचाव के लिए विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि मलेरिया एवं डेगू बीमारियों का वाहक मच्छर होता है अतः बीमारी को मच्छर से फैलने से रोकने के लिए मच्छरों को विकसित नहीं होने देने के लिए विभागीय अधिकारी व्यापक प्रचार-प्रसार करे। निर्माण कार्यो के स्थानो पर बनने वाले गड्डो को भरवाये। रूके हुए पानी में केरोसीन अथवा जला हुआ डीजल डाल दे जिससे मच्छरों के अण्डे नष्ट हो जाते है। रात में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करे। छात्रावास आश्रमों में रहने वाले बच्चों को मच्छरदानी उपलब्ध करवाये। डंेगू रोग के वायरस के मच्छर के लार्वा कूलर टंकी, घडों एवं नांद के पानी में पनपते हे। अतः प्रति सप्ताह पानी बदल दे, ताकि डेंगू के मच्छर के अण्डे नष्ट हो जाये। इससे डेंगू रोग की रोकथाम हो सकेगी। स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडी केन्द्र पर मच्छर के कारण होने वाली वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी दी जाए।
माॅडल स्कूल में मिलेगे व्यापम प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश
झाबुआ---विकास खण्ड स्तरीय माॅडल स्कूलों में कक्षा 9 वी में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को प्रवेश देने की प्रक्रिया का प्रावधान है। व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम जिले को प्रेषित किये गये है। एवं आयुक्त माॅडल सकूल सह लोक शिक्षण म.प्र. ने निर्देशित किया है कि व्यापम की मेरिट सूची से प्रवेश प्रवेश परीक्षा परिणाम प्रकाशन दिनांक से 21 जुलाई 2015 तक दिये जाये उसके बाद व्यापम की वेटिंग सूची से प्रवेश 22 जुलाई 2015 से 26 जुलाई 2015 तक दिये जाये। उक्त व्यवस्था के बाद भी निर्धारित सीटे रिक्त रहने की दशा में संबधित विकासखण्ड के प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी जो कक्षा 8 वी में ए प्लस ए अथवा बी ग्रेड से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रवर्गवार/मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाये। सत्र 2015-16 में कक्षा 10 वी, कक्षा 11 वी एवं 12 वी में स्वीकृत छात्र संख्या के अनुसार अधिकतम विद्यार्थी संख्या, जो प्रति कक्षा 80, से कम दर्ज संख्या की दशा में शेष सीटों पर प्रवेश दिया जा सकता है। किन्तु इस प्रकार प्रवेश तभी दिया जाये जब माॅडल स्कूल स्वयं के भवन में संचालित हो और पर्याप्त शैक्षणिक स्टाफ उपलब्ध हो। कक्षा 10 वी, 11 वी एवं 12 वी में प्रवेश देते समय पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु कक्षा 10 वी, 11 वी एवं 12 वी में जिले के विभिन्न माॅडल स्कूलों में पिछली कक्षाओं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को प्रेवश देने के पश्चात शेष रही सीटों पर अन्य विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाये।
विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई पर जनसंख्या स्थिरता कार्यषाला का आयोजन
झाबुआ---जिला स्वास्थ्य समिति, झाबुआ द्वारा विष्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जनसंख्या स्थिरता कार्यशाला दिनांक 11 जुलाई 2015 को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला प्रषिक्षण केन्द्र, जिला अस्पताल परिसर में आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्य अतिथि श्री शांतिलालजी बिलवाल, विधायक, झाबुआ विधान सभा एवं विषेष अतिथि श्री धनसिंहजी बारिया, अध्यक्ष, नगर पालिका, झाबुआ रहेंगे। कार्यषाला में झाबुआ विकासखण्ड के समस्त ग्राम पंचायतो के सचिव उपस्थित रहेगे।
मोटर सायकल पे रखा ढेढ लाख रूप्ए से भरा बेग चोरी
झाबुआ---फरियादी संजय पिता इन्द्रमलजी जैन उम्र 46 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि फरियादी स्टेट बैंक इंण्डिया आजाद चैक झाबुआ शाखा से 1,50,000/- निकाले व बैग में भरकर बाहर निकलकर पैसांे का बैक मो0सा0 पर रखकर नरेन्द्र कटकानी से बात करने लगे इतने में रूपये से भर बैग अज्ञात आरोपी द्वारा चुरा लिया। प्रकरण में थाना झाबुआ में अप0क्र0 471/15, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सर्प दंश से मोत
झाबुआ---फरियादी वरसिंह पिता सुरतान सोलंकी उम्र 35 वर्ष निवासी सादेड़ा ने बताया कि फरियादी का लड़का करण पिता वरसिंह सोलंकी उम्र 06 वर्ष घर के सामने खेल रहा था, सांप के काटने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 43/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें