- मुन्नवर भगत ने विजय भाटिया और कृतिका गायकवाड़ के साथ लाखों हैं यहाँ दिलवाले फिल्म के लिए फोटो शूट रखा
निर्माता-निर्देशक मुन्नवर भगत ने अपनी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले की शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म के पोस्टर के लिए लीड विजय भाटिया और कृतिका गायकवाड़ के साथ अँधेरी में फोटो शूट रखा। फिल्म में साठ के दसक के ११ सदाबहार गीत हैं। फिल्म में इनके अलावा आदित्य पंचोली,अरुण बक्शी,किशोरी सहाने और अंजू महेंद्रू भी हैं। फिल्म जल्द ही दर्शकों के लिए तैयार जाएगी। विशाल सक्सेना ने फोटो शूट किया जहाँ फिल्म की कैमरामैन कस्तूरी शेलार भी आयीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें