ललित मोदी ने अब लिया सुधांशु मित्तल का नाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 2 जुलाई 2015

ललित मोदी ने अब लिया सुधांशु मित्तल का नाम


lalit-modi-named-sudhanshu-mittal
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने खुद से जुड़े विवाद में अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधांशु मित्तल का नाम लिया है। उन्होंने एक ट्वीट के जरिये गुरुवार को कहा कि वह आने वाले दिनों में मित्तल के फर्श से अर्श तक जाने की कहानी का खुलासा करेंगे। ललित ने ट्वीट किया, "सुधांशु मित्तल के फर्श से अर्श तक जाने से जुड़े चार ब्यौरे का इंतजार करें।

भारत में वित्तीय अनियमितता के आरोप झेल रहे ललित ने हवाला कारोबार से जुड़े विवेक नागपाल के साथ मित्तल के संबंधों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "भाजपा के नेता सुधांशु मित्तल के विवेक नागपाल से क्या संबंध हैं?" इससे पहले बुधवार को ललित ने कहा था कि भाजपा नेता वरुण गांधी ने कुछ साल पहले लंदन में उनसे मुलाकात कर अपनी चाची तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जरिये सबकुछ ठीक कराने की बात कही थी।

कोई टिप्पणी नहीं: