यूं तो शादी विवाह को लेकर बहुत सारे गीत हमेशा से ही बनते रहे हैं और हिट होते रहे हैं। ऐसा ही शादी का नया गीत इन दिनों बहुत चर्चा में हैं "गोड्डे गोड्डे चा " जिसे गाया हैभांगड़ा सिंगर मलकीत सिंह ने। मलकीत जब भी कोई गीत लेकर आते हैं उनके चाहनेवाले उसे हाथों हाथ लेते हैं ऐसा ही इस गीत के साथ भी हुआ है. यू ट्यूब पर भी इस गीतको हज़ारों दर्शक देख और पसंद कर चुके हैं।
इस गीत के बारें में खुद मलकीत कहते हैं " शादी विवाह में नाच गाना न हो ऐसा तो होही नही सकता, मैंने भी इस शादी - विवाह के माहौल को ध्यान में रखते हुए यहगीत "गोड्डे गोड्डे चा " बनाया है । यह गीत सुनने वालों में लोकप्रिय हो रहा हैक्योंकि शादी में सारे करीबी रिश्तेदार एक साथ होते हैं नाच गाने के माहौल होता हैजिसमें माँ, मामी, चाची, बुआ, ताई, मासी सभी जमकर नाच गाना करती हैं. मैंने भीअपने इस गीत में इन सबको याद किया है" इस वैडिंग एंथम यानि मस्ती और नाच से भरपूर गीत को लिखा और गाया है मलकीतसिंह ने , संगीत से सजाया है बॉब रै ने.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें