मुलायम को सिर्फ 3 जिलों के विकास से मतलब : अजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

मुलायम को सिर्फ 3 जिलों के विकास से मतलब : अजित


mulayam-only-3-district-concern-ajit-singh
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने प्रदेश की सपा जैसी बेईमान और लुटेरी सरकार नहीं देखी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुलायम को केवल तीन जनपदों के विकास से सरोकार है, चाहे पूरा प्रदेश गर्त में चला जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रालोद अकेले चुनाव लड़ेगा। जून 2016 तक सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।  किसान मजदूर सम्मेलन में शामिल होने मेरठ पुहंचे अजित सिंह ने अबकी बार रालोद सरकार का नारा देते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकारों पर जमकर कटाक्ष किए। 

केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अजित ने कहा कि भर्ती के नाम पर नौजवानों से उगाही की जा रही है। गरीबों के बच्चे कुंठा का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश की सपा सरकार लूटखसोट में लगी है।  अजित ने कहा, "यादव सिंह जैसे भ्रष्ट अफसरों को सीबीआई जांच से बचाने के लिए मुलायम सिंह सर्वोच्च न्यायालय में पैरवी करने जा रहे हैं। मुलायम परिवार के 22 लोग पूरे प्रदेश पर हुकूमत चला रहे हैं।" 

उन्होंने केंद्र पर भी युवाओं की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया और भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी का खिताब दिया। उन्होंने कहा कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के बहाने किसानों की भूमि हड़पने की साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी। अजित ने कहा कि प्रदेश पुनर्गठन के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके तहत पश्चिमी उप्र में हरित प्रदेश समेत पूरे उप्र को चार भागों में बांटने को लेकर आंदोलन छेड़ा जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: